धनबाद: कोरोना से घबरायें नहीं, जिला प्रशासन पीड़ित के साथ: डीसी

डीसी उमाशंकर सिंह ने कहा है कि कोविड-19 से लोगों को घबराना नहीं है। जिला प्रशासन सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए हर स्तर पर तैयार है। जिला प्रशासन पीड़ितों के साथ हैं।

धनबाद: कोरोना से घबरायें नहीं, जिला प्रशासन पीड़ित के साथ: डीसी
  • जिला प्रशासन सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए हर स्तर पर 
  • पीएमसीएच कैथ लैब में भी होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज 
  • पीएमसीएच में कोविड-19 टेस्ट की संख्या पर डे 2500 करने का टारगेट

धनबाद। डीसी उमाशंकर सिंह ने कहा है कि कोविड-19 से लोगों को घबराना नहीं है। जिला प्रशासन सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए हर स्तर पर तैयार है। जिला प्रशासन पीड़ितों के साथ हैं। डीसी रविवार को सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे। मौके पर एसएसपी अखिलेश बी वारियर व डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल भी मौजूद थे। 

डीसी ने कहा है कि पीएमसीएच कैथ लैब में कोरोना पेसेंट का इलाज होगा। कैथलैब को कोरोना पेसेंट के इलाज के लिए तैयार किया जा रहा है।कैथ लैब को युद्ध स्तर पर तैयार किया जा रहा है। बुधवार तक यह तैयार हो जायेगा। यहां डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन, पारा मेडिकल स्टाफ के साथ 100 बेड का हॉस्पीटल तैयार हो जायेगा। कैथलैब में  कोरोना के हल्के लक्षण वाले पेसेंट को दाखिल किया जायेगा. गंभीर लक्षण वाले पेसेंट को कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) में एडमिट किया जायेगा। अब कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) के साथ-साथ पीएमसीएच कैथलैब में कोरोना पेसेंट का इलाज होगा।


 
कोविड-19 से बचाव के लिए सोशल डिस्टैंसिंग अपनायें, मन की नहीं

डीसी ने  कहा जिला प्रशासन को ऐसी सूचनाएं मिली है कि कंटेनमेंट जोन में लोग कोरोना संक्रमित से दूरी बनाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना से दूरी बनाए, पेसेंट से नहीं। कोविड-19 से बचाव के लिए सोशल डिस्टैंसिंग अपनायें, मन की नहीं। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए और चुनौती का सामना करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है। कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने के लिए टीम में सदस्यों की संख्या बढ़ा दी गई है। पहले इंसिडेंट कमांडर, एसडीपीओ, चिकित्सा पदाधिकारी की टीम कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग करती थी। अब इस टीम में ब्लॉक एवं पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है।इससे कम समय में अधिक से अधिक लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा सकेगी।

प्रा‍‍इवेट हॉस्पीटल व नर्सिंग होम को भी किया जा सकता है टेकओवर

डीसी ने कहा कि आने वाले समय में यदि स्थिति गंभीर रहेगी तो आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जिला प्रशासन प्राइवेट हॉस्पीटलों को टेक ओवर करेगा। जहां कोरोना पेसेंट का इलाज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए भी प्रशासन गंभीर है। पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी यूनिट में सभी सात माइक्रोबायोलॉजिस्ट को समान काम दिया जायेगा। पर डे अधिक से अधिक सैंपल का टेस्ट किया जायेगा। पर डे 1000 टेस्ट करने का टारगेट फिक्स हैं। एड एडीशनल ट्रू नेट मशीन भी उपलब्ध कराया गया है। अब पांच ट्रू नेट मशीन से लगभग 800 टेस्ट कराना संभदो 2 से ढाई हजार टेस्ट पर डे करने का टारगेट फिक्स किया गया है। 

कोविड-19 हॉस्पीटल में सीसीटीवी कैमरा लगेगा
डीसी ने कहा कि कोविड-19 हॉस्पीटल की सभी व्यवस्था को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सीसीटीवी लगाया जा रहा है। सीसीटीवी की । इसे 24 घंटे कोविड-19 अहॉस्पीटल की विभिन्न गतिविधियों पर निगरानी रखी जायेगी एवं लोगों की शिकायतों को दूर किया जा सकेगा। 

फ्रंटलाइन कोरोनावॉरियर्स के लिए होम कोरेंटिन
डीसी ने बताया कि डॉक्टर, पारा मेडिकल्स, सेना, सेंट्रल आर्म्ड फोर्स, पुलिस पदाधिकारी जैसे फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को होम कोरेंटिन में रहने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। 
पब्लिक के सहयोग से कोरोना संक्रमण पर लगेगी रोक: एसएसपी

एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना जरुरी है। बाहर निकलते समय सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना तथा मास्क पहनना अनिवार्य है। सामूहिक रूप से एक स्थल पर दिशा निर्देश के विपरीत जमा होने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न विषम परिस्थिति के बाद भी पुलिस ने कई महत्वपूर्ण कांड का उद्भेदन किया है। साइबर सेल ने भी कई साइबर क्राइम का उद्भेदन किया है। क्राइम कंट्रोल व क्रिमिनलों पर नकेल कसने के लिए 2200 से अधिक अपराधियों की कुंडली खंगाली गई है। कई के विरुद्ध कार्रवाई भी शुरु कर दी गई है।एसएसपी ने बताया कि पुलिस अफसरों को निर्धारित एसओपी पर काम करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने अपील की कि वर्तमान समय में कोरोना मुख्य चुनौती है, जनता के सहयोग से इसके बढ़ते संक्रमण को रोकना है।