धनबाद: बरवाअड्डा में डाक पार्सल लिखे “कंटेनर” में भरी थी गाय, लोगों ने पकड़ पुलिस को सौंपा
झारखंड में गोवंश के तस्कर नये-नये हथकंडा अपना पुलिस की आंखो में धूल झोंक रहे हैं। ऐसे हाइवे पर गुजर रही किस वाहन में पशुधन है। बरवाअड्डा में डाक पार्सल लिखे चारों ओर से बंद कंटेनर के दर्जनों गोवंश अंदर ठूंसा हुआ पकड़ा गया है।
धनबाद। झारखंड में गोवंश के तस्कर नये-नये हथकंडा अपना पुलिस की आंखो में धूल झोंक रहे हैं। ऐसे हाइवे पर गुजर रही किस वाहन में पशुधन है। बरवाअड्डा में डाक पार्सल लिखे चारों ओर से बंद कंटेनर के दर्जनों गोवंश अंदर ठूंसा हुआ पकड़ा गया है।
यह भी पढ़ें:दुमका: दूसरे धर्म की लड़की से एकतरफा प्यार, इनकार किया तो युवक ने पेट्रोल छिड़ककर जलाया
डाक पार्सल लिखे कंटेनर के माध्यम से गौ तस्करी शुरू कर हो रही है। कंटेनर पर जल्दी किसी का ध्यान भी नही जाता। बरवाअड्डा के किसान चौक पर गौ रक्षा दल के सदस्यों ने अहले सुबह कंटेनर का पीछा कर पकड़ा। कंटेनर का दरवाजा खोलते देक आगया बेदर्दी के साथ बड़े ही निर्दयता के साथ गाय ठूंसी पड़ी थीं। गौ रक्षा दल के सदस्यों ने बरवाअड्डा पुलिस से लेकर राजधानी रांची तक फोन कर जानकारी दी, लेकिन उन्हें कोई रेस्पॉन्स नही मिला।
गौ रक्षा दल के सदस्य ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग वाहन आया था। कहा कि बड़ा बाबू आयेंगे तो देखेंगे, कहकर चला गया। पकड़े गए कंटेनर को गौ रक्षा दल वालों ने पुलिस स्टेशन के सामने खड़ा कर दिया। डीएसपी (मुख्यालय वन) अमर कुमार पांडे ने बताया कि गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है।