धनबाद: कोरोना के संभावित थर्ड वेव से पहले इंफॉर्मेशन, एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन प्लान पूरा करने का डीसी ने दिया निर्देश

कोरोना संक्रमण की संभावित थर्ड वेव के मद्देनजर उसके संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम, टीकाकरण अभियान तथा कोविड जांच अभियान के लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 

धनबाद: कोरोना के संभावित थर्ड वेव से पहले इंफॉर्मेशन, एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन प्लान पूरा करने का डीसी ने दिया निर्देश
  • कोरोना संक्रमण से बचने, वैक्सीनेशन व जांच के लिए व्यापक पैमाने पर चलाया जायेगा जागरूकता अभियान
  • बच्चों को जागरूक करने के लिए बनाई जायेगी कॉमिक बुक्स व एनिमेटेड फिल्म

धनबाद। कोरोना संक्रमण की संभावित थर्ड वेव के मद्देनजर उसके संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम, टीकाकरण अभियान तथा कोविड जांच अभियान के लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 
उक्त मामले को लेकर डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद  उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस स्थित कोविड वार रूम में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विभिन्न माध्यमों से लोगों के बीच जागरूकता संदेश, कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर, सरकार के दिशा निर्देश, टेस्टिंग तथा टीकाकरण से संबंधित विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाने पर विस्तार से चर्चा की गई।
डीसी ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर भविष्य की तैयारियों को समय से पूर्व पूरा करना है। इसके लिए इंफॉर्मेशन, एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन प्लान (आइईसी) तैयार करना है और उसे समय से पूर्व पूरा भी करना है। अभियान के लिए एक विस्तृत आइईसी प्लान तैयार किया गया है। यह इसलिए जरूरी है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण की संभावना अभी भी बनी हुई है। हर दिन जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना भी बनी हुई है। कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम, टीकाकरण अभियान तथा कोविड जांच अभियान के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरु, समाज के प्रबुद्ध लोगों का सहयोग लेकर लोगों को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। 
उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए सभी पंचायत भवन, आईसीडीएस सेंटर, सरकारी अस्पताल, पुलिस स्टेशन, पीडीएस डीलर, ब्लॉक तथा सीओ ऑफिस, सरकारी स्कूल एवं अन्य सरकारी संस्थानों में बड़ी-बड़ी वॉल पेंटिंग, शहर के श्रमिक चौक, बैंक मोड़ ओवर ब्रिज, सिटी सेंटर, धैया, आईएसएम गेट, कार्मिक नगर मोड़, बिग बाजार, कतरास मोड़ सहित प्रमुख चौक चौराहों पर एवं सड़कों पर होर्डिंग, समाहरणालय, नगर निगम कार्यालय, मिश्रित भवन, श्रम कार्यालय, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज, आरसीडी ऑफिस, कोर्ट कैंपस, एसडीओ ऑफिस, प्रेस क्लब, गांधी सेवा सदन, जेआरडीए, सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, शहर के प्रवेश एवं निकास द्वार पर थ्री डायमेंशनल पेंटिंग एवं ग्राफिटी से लोगों को जागरूक किया जायेगा।इसके अलावा नुक्कड़ नाटक टीम, मोबाइल एलईडी वैन, प्रचार रथ, समाचार पत्र व अन्य माध्यमों के साथ-सथ सेविका, सहायिका, सहिया द्वारा लोगों के बीच पोस्टर्स एवं लीफलेट्स का वितरण किया जायेगा। 
अभियान के तहत सभी पंचायत भवन, आईसीडीएस सेंटर, सरकारी अस्पताल, पुलिस स्टेशन, पीडीएस डीलर इत्यादि में विशाल बैनर, सरकारी स्कूल एवं कॉलेज में वितरित करने के लिए नोटबुक, एमपी, एमएलए जिला परिषद अध्यक्ष व सदस्य, वार्ड पार्षद, मुखिया, प्रखंड प्रमुख, पंचायत समिति, संपादक व मीडिया प्रतिनिधियों इत्यादि के लिए कॉफी टेबल बुक, बच्चों के बीच कॉमिक बुक्स का वितरण किया जायेगा।
अभियान में बस, ऑटो, इलेक्ट्रिक रिक्शा, स्कूल बस, सरकारी वाहनों पर वाटर प्रूफ तथा रेडियम वाले स्टीकर, फ्रंटलाइन वर्कर्स, पीडीएस डीलर, दवाई दुकान, सब्जी एवं फल बेचने वाले वेंडर्स को टी-शर्ट एवं टोपी, सभी स्ट्रीट वेंडर्स व कोविड वॉरियर्स को संदेश छपा हुआ छाता दिया जायेगा।इसके अलावा एलईडी स्क्रीन, मोबाइल एलईडी वैन, लघु फिल्म, एनिमेटेड फिल्म, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रथ इत्यादि से भी लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम, टीकाकरण अभियान तथा कोविड जांच अभियान के लिए जागरूक किया जायेगा।
बैठक में डीसी सह अध्यक्ष, जिला) चंदन कुमार, डीडीसी दशरथ चंद्र दास, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय कुमार झा, डीएमओ अजीत कुमार, टीम लीडर पीएमयू डीएमएफटी नितिन पाठक, डीआरसीएचओ डॉ विकास कुमार राणा शामिल थे।