धनबाद में रिकार्ड 100 कोरोना पेसेंट मिले, संक्रमितों की संख्या 1575 पहुंची, दो दर्जन से ज्यादा की मौत, DRM हुए नेगेटिव
धनबाद जिले में 12 अगस्त को रिकार्ड 100 पेसेंट मिले हैं। अब तक एक दिन में यह संख्या सबसे अधिक है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 1575 हो गयी है। अब तक 26 पेसेंट की मौत हो चुकी है।
धनबाद। धनबाद जिले में 12 अगस्त को रिकार्ड 100 पेसेंट मिले हैं। अब तक एक दिन में यह संख्या सबसे अधिक है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 1575 हो गयी है। अब तक 26 पेसेंट की मौत हो चुकी है। लगभग 1200 पेसेंट ठीक हो चुके हैं। हालांकि IDSP की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार जिले में पेसेंट की संख्या 103 बतायी गयी है। इनमें बोकारो चंद्रपुरा व गिरिडीह जमुआ के तीन पेसेंट हैं।
धनबाद असर्फी हॉस्पीटल से तीन, बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन से एक, भिस्तीपाड़ा से पांच,बिशुनपुर गायत्री नगर से एक, चीरागोरा से एक,लुबी सकुर्लर रोड से दो, धनबाद से चार, हीरापुर से तीन,तेलीपाड़ा से एक, हाउसिंग कॉलोनी से तीन, पुलिस लाइन से छह, ISM स्टाफ कैंप से एक, रेलवे हॉस्पीटल से छह, SSLNT कॉलेज के समीप से एक,त्रिवेणी अपार्टमेंट धैया से एक, रानीबांध प्रीतबिहार कॉटेज से एक, रैंमसन रेसिडेंसी धैया से एक पेसेंट मिले हैं।
सहयोगी नगर से एक, न्यू कार्मिक नगर धनबाद से एक,पीएमसीएच से चार, कोयला नगर से दो, CISF बीसीसीएल से एक, कतरास रोड मटकुरिया से एक, शास्त्रीनगर से एक, पाटलीपुत्रा नर्सिंग होम जोड़ाफाटक से एक, भूली से एक, वासेपुर से एक, पांडरपाला से एक, रहमतगंज वासेपुर नियर फलाह इंसानियत स्कूल के समीप से एक,राखलडीह से एक, गोधर बस्ती से एक, करकेंद बाजार से दो, केंदुआडीह पुलिस स्टेशन से पांच, मुनीडीह से तीन,मुनीडीह शास्त्रीनगर से दो, केंदुआ से एक पॉजिटिव मिले हैं।
बरवाअड्डा मयूर नगर कियारी से एक, भौंरा से 10 नंबर से एक, सिंदरी से पांच, महुदा से दो, मलकेरा से एक, मालीडीह से एक, राजगंज से एक, बलियापुर से एक, मधुबन से एक,मैथन से तीन, संक्रमित मिले हैं। टुंडी मनियाडीह से एक व अन्य 10 पेसेंट मिले हैं। चंद्रपुरा बोकारो से एक व जमुआ खोरीडीह गिरिडीह से एक व टुंडी रोड गिरिडीह से दो संक्रमित मिले हैं।
डीआरएम हुए नेगेटिव
डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। डीआरएम ने बुधवार को रिपोर्ट आने के बाद खुद इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है। वह दो अगस्त को वे पॉजिटिव मिले थे। रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था। डीआरएम ऑफिस के सभी डिपार्टमेंट के अफसर भी क्वारंटाइन हुए थे। सभी अफसर अभी भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। डीआरएम के संपर्क में आये स्टाफ को भी क्वारंटाइन किया गया है। इससे पहले 31 जुलाई को डीआरएम ऑफिस के पर्सनल डिपार्टमेंट के दो स्टाफ पॉजिटिव मिलने के बाद डीपीओ समेत समेत 21 स्टाफ 13 अगस्त तक होम क्वारंटाइन किये गये हैं। हालांकि अन्य कई स्टाफ के भी पॉजिटिव मिलने से डीआरएम ऑफिस के स्टाफ में अभी भी दहशत का माहौल है।