झारखंड: टुंडी एमएलए मथुरा महतो टीएमएच से डिस्चार्ज, रांची आवास में 14 दिन रहेंगे कोरेंटिन
एक्स मिनिस्टर व टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो कोरोना संक्रमण मुक्त होने के बाद बुधवार की शाम टाटा जेनरल हॉस्पीटल, (TMH) जमशेदपुर से डिस्चार्ज हो गये। टीएमएच से ड्साचर्ज होने पर डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ ने उन्हें गुलदस्ता देकर विदाई दी।
- 28 दिनों बाद हॉस्पीटल से नितले जेएमएम लीडर
धनबाद।एक्स मिनिस्टर व टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो कोरोना संक्रमण मुक्त होने के बाद बुधवार की शाम टाटा जेनरल हॉस्पीटल, (TMH) जमशेदपुर से डिस्चार्ज हो गये। टीएमएच से डिस्चार्ज होने पर डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ ने उन्हें गुलदस्ता देकर विदाई दी। श्री महतो टीएमएच से रांची स्थित सरकारी आवास पहुंच गये हैं। उनके पुत्र दिनेश महतो ने बताया कि डॉक्टर के सलाह के अनुसार एमएलए अगले 14 दिनों तक कोरेंटिन रहेंगे।
श्री महतो 28 दिनों बाद हॉस्पीटल से निकले हैं। कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होने व हॉस्पीटल से निकले पर परिजनों व जेएमएम कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। वह आठ जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। इसके बाद उन्हें कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) धनबाद में एडमिट कराया गया था। आठ दिनों के बाद उनकी तबीयत खराब होने के बाद 15 जुलाई को उन्हें जमशेदपुर टीएमएच रेफर किया गया। इसके बाद री सैंपल जांच की गई थी, जिसमें छह बार उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। दो दिन पूर्व सातवीं बार उनकी जांच की गई। जिसमें आजउनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।
निमोनिया के कारण सीने में था संक्रमण
डॉक्टरों के अनुसार एमएलए मथुरा प्रसाद महतो के सीने में संक्रमण था। पहले उनका एक्स-रे सेंट्रल हॉस्पीटल में किया गया था। लेकिन यह एक्स-रे गड़बड़ थी, ठीक से नहीं किया गया था। इसके बाद पीएमसीएच में सिटी स्कैन कराया गया था। इसमें सीने में संक्रमण का फैलाव बताया गया था। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें जमशेदपुर रेफर कर दिया गया था