धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमण की स्पीड धीमी हुई, 15 अगस्त को मिले मात्र 17 पेसेंट
कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना की स्पीड धीमी हो गयी है। जिले में शनिवार 15 अगस्त को मात्र 17 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या1742 पहुंच गयी है।
- जिले में संक्रमितों की संख्या 1742 पहुंची
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना की स्पीड धीमी हो गयी है। जिले में शनिवार 15 अगस्त को मात्र 17 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या1742 पहुंच गयी है।
जिले में शनिवार को 12 जगहों से 17 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। कोयला नगर से तीन, IIT ISM कैंपस से दो, PMCH से दो, सरायढेला, मुनीडीह, पुटकी, धनबाद, बैंकमोड़, कुईयां बस्ती, लालबंगला ,लोयाबाद, नगरकियारी, निरसा से एक-एक नये पेसेंट मिले हैं। एक अन्य पेसेंट भी मिले हैं।
जिले में कोरोना से अबतक 27 की मौत हो चुकी है। इनमें अधिसंख्य अन्य रोग से भी पीड़ित थे। आधा से अधिक की मौत रांची रिम्स व टीएमएच में हुई है। अब तक लगभग 13 सौ कोरोना पेसेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
जिले में हाल के कई दिनों से पर डे 50-60 से अधिक कोरोना पेसेंट मिल रहे हैं। जिले में एक दिन में 103 नये पेसेंट मिलने का भी रिकार्ड है। पीएमसीएच कैथ लैब, सदर हॉस्पीटल, बीसीसीएल के भूली रिजनल हॉस्पीटल व जामाडोबा टाटा हॉस्पीटल में डेडिकेटेड कोविड सेंटर बनाया गया है। कोविड-19 सेंट्रल हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल ) के अलावा डेडिकेटेड कोविड सेंटर भी में कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।