धनबाद: MPL के कोयला का डिपो में अनलोडिंग का खुलासा,रोहित शर्मा एंड ब्रदर्स पर FIR
विभिन्न कोलियरियों से एमपीएल में हाइवा से हो रही कोल ट्रांसपोर्टिंग में काला खेल का खुलासा हुआ है। एमपीएल भेजी जा रही कोयले को गोविंदपुर व निरसा के भट्टा में गिराया जाता है। गोविंदपुर पुलिस ने इस काला खोल का खुलासा कर रोहित शर्मा, प्रवीण शर्मा और अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।
धनबाद। विभिन्न कोलियरियों से एमपीएल में हाइवा से हो रही कोल ट्रांसपोर्टिंग में काला खेल का खुलासा हुआ है। एमपीएल भेजी जा रही कोयले को गोविंदपुर व निरसा के भट्टा में गिराया जाता है। गोविंदपुर पुलिस ने इस काला खोल का खुलासा कर रोहित शर्मा, प्रवीण शर्मा और अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।
छत्तीसगढ़ के सुकमा में साथी की फायरिंग में जान गवांने वाले भोजपुर के राजमणि यादव को शहीद का दर्जा देने की मांग
पुलिस ने MPL के लिए होने वाली कोयले की आपूर्ति में हो रहे खेल का भंडाफोड़ किया है। हाइवा मालिक सौरभ सिंह, ड्राइवर व खलासी सहित डिपो संचालक रोहित शर्मा, प्रवीण शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया केआमाघाटा में स्थित शर्मा के डिपो में लंबे समय से कोयले गिराकर काला खेल खेला जा रहा था। डीएसपी अमर कुमार पांडे ने बताया कि उन्हें शर्मा के डिपो में एमपीएल का कोयला गिराये जाने की कंपलेन मिली थी। उन्होंने गोविंदपुर पुलिस को इसपे नजर रखने का निर्देश दिया था। एमपीएल भेजी जा रही है कोयला रोहित शर्मा के डिपो में हाइवा से कोयला अनलोड हो रहा था। ऐन मौके पर गोविंदपुर पुलिस ने वहां रेड मार कर इस काला खेल का भंडाफोड़ कर दिया।
पुलिस का कहना है विभिन्न कोलियरियों से MPL के लिए कोयला लोड कर निकलने वाला हाइवा शर्मा के डिपो में पहुंच जाता था। डिपो में जितना कोयला उतरता था, उतने ही मात्रा में बेकार का छाई हाइवा में लोड कर वजन बराबर कर दिया जाता था। इसका बाद कोयला MPL में आपूर्ति होती थी।