Apple Inc बनी वर्ल्ड की सबसे मूल्यवान लिस्टेड कंपनी, सऊदी अरामको को पीछे किया
वर्ल्ड की फेसस टेक्नोलॉजी कंपनी Apple Inc वर्ल्ड की सबसे मूल्यवान लिस्टेड कंपनी बन गयी है। Apple Inc सऊदी अरामको को पछाड़ दिया है।
नई दिल्ली। वर्ल्ड की फेसस टेक्नोलॉजी कंपनी Apple Inc वर्ल्ड की सबसे मूल्यवान लिस्टेड कंपनी बन गयी है। Apple Inc सऊदी अरामको को पछाड़ दिया है।
Apple Inc के शेयरों में 31 अगस्त को 10 परसेंट तक की जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इससे iPhone बनाने वाली कंपनी के बाजार पूंजीकरण में जबरदस्त वृद्धि हुई। वह वर्ल्ड की सबसे मूल्यवान लिस्टेड कंपनी बन गई। Apple ने मार्केट कैप के मामले में सऊदी अरामको को पीछे छोड़ दिया है। जून तिमाही के शानदार रिजल्ट के कारण कंपनी के शेयरों के भाव में यह तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को कारोबार बंद होने के समय Apple के शेयरों की कीमत बढ़कर 425.04 डॉलर पर पहुंच गई। इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 1.82 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच गया।
Apple Inc. के शेयरों में 13 मार्च के बाद एक दिन में दर्ज की गई यह सबसे बड़ी वृद्धि रही। शुक्रवार को पूरे कारोबारी सत्र में कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 172 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई। यह आंकड़ा Oracle Corp के समूचे बाजार पूंजीकरण से अधिक है। सऊदी अरामको पिछले साल पब्लिक लिस्टिंग के बाद से सबसे मूल्यवान लिस्टेड कंपनी की लिस्ट में लगातार पहले स्थान पर रही थी। Refinitiv के आंकड़ों के अनुसार कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1.760 लाख करोड़ डॉलर पर है।
31 अगस्त को Apple Inc. के शेयरों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। इन्वेस्टर्स का मानना है कि कोरोनावायरस संकट के बाद iPhone बनाने वाली कंपनी और अमेरिका की अन्य टेक्नोलॉजी कंपनियां छोटी प्रतिस्पर्धी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा मजबूत होकर उभरेंगी। Apple ने जून तिमाही के लिए शानदार रिजल्ट की घोषणा की है। Refinitiv के मुताबिक शानदार रिजल्ट के बाद 20 से अधिक विश्लेषकों ने Apple के स्टॉक का टार्गेट मूल्य बढ़ा दिया है।