छत्तीसगढ़ के सुकमा में साथी की फायरिंग में जान गवांने वाले भोजपुर के राजमणि यादव को शहीद का दर्जा देने की मांग
भोजपुर जिले आज कटेया पंचायत के अन्तर्गत सेमरदह गांव निवासी रामजी यादव के घर बिहियां पूर्वी के जिला परिषद सदस्य सुशिला देवी के पुत्र भैरव सिंह, कृष्णा सिंह के साथ गुलशन व विनोद जी पहुंचे। शोकाकुल परिवार को संतावना दी। रामजी के पुत्र CRPF जवान राजमणि यादव की सकुमा कैंप में साथई जवान की फायरिंग में मौत हो गयी थी।
- जिला परिषद सदस्य के पुत्र पहुंचे पीड़ित परिवार के घर
आरा। भोजपुर जिले आज कटेया पंचायत के अन्तर्गत सेमरदह गांव निवासी रामजी यादव के घर बिहियां पूर्वी के जिला परिषद सदस्य सुशिला देवी के पुत्र भैरव सिंह, कृष्णा सिंह के साथ गुलशन व विनोद जी पहुंचे। शोकाकुल परिवार को संतावना दी। रामजी के पुत्र CRPF जवान राजमणि यादव की सकुमा कैंप में साथई जवान की फायरिंग में मौत हो गयी थी।
धनबाद: एयरटेल पेमेंट बैंक के स्टाफ से आठ लाख लूटकांड का खुलासा, आर्म्स के साथ तीन क्रिमिनल अरेस्ट
जिला परिषद सदस्य के पुत्रों ने सरकार से राजमणि को शहीद की उपाधि देने की मांग की। साथ ही समुचित मुआवजा व उनके बच्चों को शिक्षा का खर्च वहन करने की मांग की है।
भोजपुर, रोहतास और कैमूर के जवान की हुई थी मौत
जहानाबाद जिले के घोसी पुलिस स्टेशन एरिया के वैना निवासी अरविंद कुमार के बेटे रितेश रंजन नामक जवान की फायरिंग में रविवार की रात छत्तीैसगढ़ के नक्स लग्रस्त क्षेत्र सुकमा में तैनात बिहार के भोजपुर, रोहतास और कैमूर जिले के रहने वाले तीन सीआरपीएफ जवान की मौत हो गयी थी।अरविंद ने अपने साथियों को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। भोजपुर जिले के बिहिया थाने के समरदह, हरदिया गांव के रहने वाले रामजी यादव के पुत्र राजमणि कुमार यादव, कैमूर जिले के नोआं थाने के सातोवंती गांव के महेंद्र सिंह के पुत्र धनजी, रोहतास जिले के संझौली थाने के गरुरा गांव के रामबचन सिंह के पुत्र धर्मेंद्र कुमार को गोलियां लगी और मौत हो गयी।