धनबाद : ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बीच हेलमेट और जैकेट का वितरण
धनबाद में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बीच मंगलवार हेलमेट और जैकेट वितरण किया गया। धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने कहा गर्मी के मौसम में जवानों को गुगलस भी उपलब्ध कराने की योजना है।
- जूही KIA मोटर्स के सौजन्य से हुआ वितरण
धनबाद। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बीच मंगलवार हेलमेट और जैकेट वितरण किया गया। धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने कहा गर्मी के मौसम में जवानों को गुगलस भी उपलब्ध कराने की योजना है।
झारखंड: चतरा कस्तूरबा विद्यालय में संदिग्ध अवस्था में नौवीं की छात्रा की मौत, टॉयलेट में मिली बॉडी
पुलिस ऑफिस में एसएसपी संजीव कुमार, एसपी (सिटी) आर रामकुमार, एसपी (रूरल) रिश्म रमेशन, डीएसपी अमर कुमार पांडेय और ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने ट्रैफिक पुलिस के जवानों के बीच हेलमेट और जैकेट बांटा।
एसएसपी संजीव कुमार ने हेलमेट और जैकेट उपलब्ध कराने वाले बिजनसमैन दीपक सांवरिया का धन्यवाद जताया। उन्होंने कहा गर्मी को देखते हुए आनेवाले दिनों में ट्रैफिक जवानों के लिए गॉगल्स और छतरी उपलब्ध कराया जायेगा।
जूही KIA मोटर्स के सौजन्य से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बीच 70 जैकेट व 200 हेलमेट का वितरण किया गया। मौके पर जूही KIA मोटर्स के निदेशक दीपक सांवरिया उनके पुत्र प्रियेश सांवरिया उपस्थित थे।