धनबाद: रणविजय सिंह ने मोहलीडह पंचायत की समस्या समाधान का भरोसा दिलाया
मोहलीडीह पंचायत के सरपंच मो इसराफिल उर्फ (लाला) अपनी पंचायत और एरिया के लोगो की समस्या को लेकर झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह बीजेकेएमएस के महामंत्री रणविजय सिंह मिले।
धनबाद। मोहलीडीह पंचायत के सरपंच मो इसराफिल उर्फ (लाला) अपनी पंचायत और एरिया के लोगो की समस्या को लेकर झारखं कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह बीजेकेएमएस के महामंत्री रणविजय सिंह मिले।
सरपंच ने कांग्रेस लीडर से धनबाद धैया स्थित गोकुल में मुलाकात की। सरंपच ने उन्हें इलाके की जनसमस्याओं से अवगत कराया। श्री सिंह ने सरपंच लाला को आस्वस्त करते हुए कहे कि सभी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे।