देवघर: मारगोमुंडा में मछली की गाड़ी रोकर 10.61 लाख रुपये की लूट

बाबा नगरी देवघर के मारगोमुंडा के कुशमाहा-धमनी मेन रोड पर  पर चेराकुंडी जंगल पर कल्वर्ट के समीप रविवार की रात दर्जन भर क्रिमिनसों ने मछली की गाड़ी को रोककर 10.61 लाख रुपये कैश लूट लिया।

देवघर: मारगोमुंडा में मछली की गाड़ी रोकर 10.61 लाख रुपये की लूट

देवघर। बाबा नगरी देवघर के मारगोमुंडा के कुशमाहा-धमनी मेन रोड पर  पर चेराकुंडी जंगल पर कल्वर्ट के समीप रविवार की रात दर्जन भर क्रिमिनसों ने मछली की गाड़ी को रोककर 10.61 लाख रुपये कैश लूट लिया।

https://www.threesocieties.com/Dhanbad-Distribution-of-helmets-and-jackets-among-traffic-policemenट्रैफिक

गाड़ी में मछली लादकर झारखंड के देवघर और बिहार के बांका के विभिन्न इलाके पहुंचाया जाता है। धनबाद जिले के निवासी ड्राइवर मनोज कुमार रविदास और मुंशी प्रेम सोनकर के के पास एक सप्ताह का तकादा किया हुआ रुपया था। उसे पीकअप वैन के सहारे लेकर धनबाद लौट रहा था।आल्टो कार सवार क्रिमिनलों वैन का ओवरटेक करना शुरू किया। कुछ दूरी बाद जब उनकी गाड़ी रूकी तो चार लोग पीकअप वैन पर सवार हो गये। इसके पीछे से बाइक पर सवार और कुछ बदमाश वहां आ धमके।

क्रिमिनलों का दल गाड़ी के ड्राइवर और मुंशी को कब्जे में लेकर दोनों की आंख मुंह बांधकर दूर जंगल लेकर गए। जहां सुनसान इलाके में उन्हें छोड़़ दिया गया। इस दौरान दोनों को धमकी दी गई कि भाग जाओ वरना गोली मार दी जायेगी। बदमाशों ने मोबाइल भी छीन लिया। वहीं पीक अप वैन में रखे बैग में 10.61 लाख कैश और वैन की चाबी लेकर बदमाश भाग निकले।

ड्राइवर व मुंशी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। एसपी धनंजय कुमार सिंह, एसडीपीओ धीरेन्द्र नारायण बंका, मधुपुर थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा, सर्किल इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह, मारगोमुंडा थाना प्रभारी अनुरंजन समद ने मामले की जांच की।