धनबाद : जुआ विवाद निचितपुर व बरोरा में फायरिंग, सात खोखा बरामद,पांच लाख के ज्वेलरी व कैश लूटने का आरोप

कतरास के एक जुआ अड्केडा पर रात को मारपीट के बाद पुलिस रेड के प्रतिशोध में गुरुवार को निचितपुर व बरोरा के लेढ़ीडूमर में फायरिग हुई है। दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से पुलिस का कमजोरी सामने आ रही है। 

धनबाद : जुआ विवाद निचितपुर व बरोरा में फायरिंग, सात खोखा बरामद,पांच लाख के ज्वेलरी व कैश लूटने का आरोप
  • कतरास बाजार गांधी चौक में जुआ अड्डे में मारपीट के बाद पुलिस रेड के प्रकिशोध में दोनों हुई फायरिंग
  • निचितपुर में फायरिंग के बाद लेढ़ीडूमर में जानलेवा हमला
  • बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, दोनों मामले में एफआइआर

धनबाद। कतरास के एक जुआ अड्केडा पर रात को मारपीट के बाद पुलिस रेड के प्रतिशोध में गुरुवार को निचितपुर व बरोरा के लेढ़ीडूमर में फायरिग हुई है। दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से पुलिस का कमजोरी सामने आ रही है। 

धनबाद: CCTV कैमरे की निगरानी में हीरापुर पार्क मार्केट,ASP ने किया उद्घाटन

कतरास पुलिस स्टेशन एरिया के निश्चतपुर में गुरुवार की दोपहर साढ़े 12 बजे शंकर जायसवाल के आवास पर बाइक सवार युवकों ने ताबड़तोड़ 10 राउंड फायरिंग की।  कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। अफरातफरी मच गयी।सूचना मिलते ही बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू, कतरास थानेदार रासबिहारी लाल, रामकनाली ओपी प्रभारी जे गुड़िया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की। पुलिस ने मौके से पांच खोखा बरामद किया है। शंकर जायसवाल ने बरोरा लेढ़ीडूमर निवासी अनुज सिंह, रेंगुनीबाड़ी के विक्रम राठौर, संजय सिंह, बेहराकूदर निवासी मिथुन सिंह, वीरेंद्र सिंह, कोड़ाडीह निवासी डंपी मंडल, टंडा बस्ती के गौरव मिश्रा, नीकू सिंह, लेढ़ीडूमर के मिथुन सिंह के अलावा अन्य 40-50 युवकों पर फायरिंग करने,लगभग पांच लाख के ज्वेलरी, 30 हजार कैश छीन कर ले भागने की एफआइआर दर्ज करायी है।

लेढ़ीडूमर में बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर फायरिंग

निश्चिपुर के बाद बरोरा पुलिस स्टेशन एरिया के लेढ़ीडूमर बस्ती निवासी बीजेपी कार्यकर्ता अनुज कुमार सिंह के आवास के समीप गुरुवार दोपहर एक बजे जान मारने की नीयत से हमला किया गया। ताबड़तोड़ फायरिंग में अनुज सिंह ने घर में घुस कर अपनी जान बचायी। ग्रामीणों के विरोध के बाद हमलावर फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है। अनुज कुमार सिंह की कंपलेन बरोरा पुलिस स्टेशन में  कतरास बाजार एवं निचितपुर स्टेशन रोड निवासी विशाल जायसवाल, संजीत जायसवाल, शंकर जायसवाल, शंभु जायसवाल, नीतीश जायसवाल, अमन जायसवाल, भोलू गुप्ता के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।

यह है मामला
आरोप है कि कतरास गांधी चौक पर शंकर जायसवाल लंब अरसे से जुआ का संचालन कर रहे हैं। जुआ अड्डे पर बुधवार की रात जहां दो जुआरियों के बीच मारपीट हो गयी। आर्सूम्चस भी चमके। सूचना पाकर कतरास पुलिस रेड कर मौके से एक बुलेट बाइक जब्त किया।इसके प्रतिशोध में निश्चतपुर में शंकर जायसवाल के घर पर फायरिंग हुई। इसके खिलाफ फिर लेढ़ीडूमर में फायरिग हुई।