धनबाद: गैंग्स ऑफ वासेपुर, गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई बंटी को मिली बेल
गैंग्स ऑफस वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के बड़े भाई बंटी खान ऊर्फ जियाऊल हक को बेल मिल गयी है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रभाकर सिंह की कोर्ट ने बंटी को बेल पर मुक्त करने का आदेश दिया है। पुलिस ने गैंगवार के नियत से घर में आर्म्स का जखीरा जमा रखने के आरोप में बंटी खान ऊर्फ जियाऊल हक को अरेस्ट कर जेल भेजा था।
- जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रभाकर सिंह की कोर्ट ने बेल पर मुक्त करने दिया आदेश
- गैंगवार के नियत से घर में आर्म्स का जखीरा जमा रखने का आरोप
धनबाद। गैंग्स ऑफस वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के बड़े भाई बंटी खान ऊर्फ जियाऊल हक को बेल मिल गयी है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रभाकर सिंह की कोर्ट ने बंटी को बेल पर मुक्त करने का आदेश दिया है। पुलिस ने गैंगवार के नियत से घर में आर्म्स का जखीरा जमा रखने के आरोप में बंटी खान ऊर्फ जियाऊल हक को अरेस्ट कर जेल भेजा था।
नई दिल्ली मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने का विरोध,पथराव, AAP एमएलए अमानतुल्लाह खान पुलिस कस्टडी में
हालांकि बेल मिलने के बाद भी बंटी अभी जेल से बाहर निकल नहीं पायेगा उसके विरुद्ध नन्हे हत्याकांड सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं जिसमें उसे रिमांड किया गया है। बंटी 31 मार्च से जेल में बंद है। कोर्ट ने बुधवार को दोनो पक्ष की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया था। सीजेएम की कोर्ट ने पांच अप्रैल को बंटी को जमानत देने से इन्कार कर दिया था।बैंक मोड पुलिस स्टेशन के एएसआई इंद्रजीत कुमार राणा के लिखित आवेदन पर दर्ज एफआइआर में नसरीन खातून, गोपी खान, बंटी खान, गोडविन खान प्रिंस खान, और मेरा पति नासिर खान,अनवर, डिक्की भोमा राजा, हिरा ड्राइवर, हैदर खान, सम्मी, डिंपी, शकील टिंकू, साहेब, इरफान, बृजेश कुमार शर्मा, मोहम्मद आदिल को एक्युज्ड बनाया गया था।
FIR के अनुसार पुलिस ने रेड कर मौके से प्रिंस की मां नासरीन खातून,बंटी के कथित बॉडीगार्ड बृजेश कुमार शर्मा, मोहम्मद आदिल को अरेस्ट किया था। एफआइआर के अनुसार नन्हे मर्डर केस की जांच के लिए पुलिस की एसआईटी टीम गठित की गई थी। पुलिस को 25 नवंबर 21 की सुबह छह बजे सूचना मिली थी कि प्रिंस खान गैंगवार करने के इरादे से बम एवं आर्म्स का जखीरा अपने घर में मां नासरीन एवं पिता नासीर खान के पास पहुंचाया है। वहां पर नन्हे खान मर्डर केस के एक्युज्ड जमा हुए हैं। उन लोगों के पास गोली बम पिस्तौल हरवे हथियार रखे हुए हैं। ये लोग गैंगवार करने के फिराक में हैं। तुरंत जाने पर पकड़े जा सकते हैं।इस गुप्त सूचना के बाद पुलिस बल ने 6:30 बजे प्रिंस खान के घर पर रेड मारा। पुलिस को देखते ही प्रिंस खान के घर के सामने ऑफिस से लगे दीवार छलांग मारकर लोग भागने लगे। पुलिस ने घेरकर नसरीन खातून , बृजेश शर्मा एवं मोहम्मद आदिल को पकड़ा था। इनके पास से एक काला बैग मिला जिसमें सिंगल बोर की एक बंदूक ,एक डबल बोर बंदूक, 12 बोर का 17 जिंदा कारतूस 12 बोर का 11 मिस फायर कारतूस, छह जिंदा देसी सुतली बम एक जिंदा बुलेट बरामद हुआ ।पुलिस ने दावा किया है कि पूछने पर ,यह सभी मेरे बेटे बंटी के गाड़ी से भाग गये हैं जो कि गैंगवार करने वास्ते आर्म्स व व गोली रखे थे।