नई दिल्ली: सीबीआई को एफआईआर दर्ज नहीं करनी चाहिए थी, मुंबई पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में एफीडिवीट कर कहा
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले बिहार व मुंबुई पुलिस के विवाद CBI की इंट्री से नया मोड़ आ गया है। मुंबई पुलिस ने भी सुप्रीम कोर्ट में काउंटर एफीडिविट दाखिल कर दी है। मुंबई पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि सीबीआई को बिहार सरकार के अनुरोध के बाद सुशांत सिंह राजपूत मामले में एफआईआर दर्ज नहीं करनी चाहिए थी।
- रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया सुशांत सिंह राजपूत का 'लिखित नोट', किया ये दावा
- रिया चक्रवर्ती ने ईडी के सामने सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली पर लगाया बड़ा आरोप
- एक्स असिस्टेंट का दावा- पालतू कुत्ते फज की बेल्ट से सुशांत का गला घोंटा गया
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले बिहार व मुंबुई पुलिस के विवाद CBI की इंट्री से नया मोड़ आ गया है। मुंबई पुलिस ने भी सुप्रीम कोर्ट में काउंटर एफीडिविट दाखिल कर दी है। मुंबई पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि सीबीआई को बिहार सरकार के अनुरोध के बाद सुशांत सिंह राजपूत मामले में एफआईआर दर्ज नहीं करनी चाहिए थी।
मुंबई पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में एफीडिविट दाखिल कर रहा है कि केस के वर्तमान तथ्यों और परिस्थितियों में, एफआईआर को जीरो एफआईआर के रूप में बांद्रा पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि सुशांत मौते मामले में अपने खिलाफ पटना में दर्ज एफआइआर मुंबई ट्रांसफर करने लिए एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज की है, जिसकी 11 अगस्त को सुनवाई होनी है।सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों सुनवाई के दौरान बिहार व महाराष्ट्र गवर्नमेंट समेत अन्य पक्षों से मामले में तीन दिनों के अदर जबाव दाखिल करने को कहा था। बिहार गवर्नमेंट व सुशांत के पिता पहले एफीडिविट दाखिल कर चुके हैं। मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर भूषण महादेव ने अपने एफीडिविट में कहा है कि इस मामले में बिहार पुलिस को न तो एफआइआर के जांच और न ही गवाहों से पूछताछ का कोई अधिकार है। ऐसे में इस काम में बिहार पुलिस को किसी तरह के सहयोग का सवाल ही नहीं उठता। पटना में दर्ज की गई एफआइआर को राजनीति से प्रेरित बताया है। मुंबई पुलिस ने कहा है कि सीबीआइ को अपनी एफआइआर दर्ज करने से पहले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर लेना चाहिए था।
रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया सुशांत सिंह राजपूत का 'लिखित नोट', किया ये दावा
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की डायरी का एक पन्ना शेयर किया है। इस पन्ने में सुशांत ने रिया और एक्ट्रेस के फैमिली वालों को लेकर कुछ लाइन्स लिखी हैं। लेकिन उस पन्ने में सुशांत की हैंडराइटिंग को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। मुंबई के एक एक्सपर्ट ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक्सपर्ट दीप वागले से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया, वकील के पोस्ट में जो राइटिंग दिख रही है वह चेक करने के लिए पूरा नहीं है क्योंकि इसमें बहुत सारे अक्षर नहीं हैं।
पन्ने में लिखी बातें
पन्ने में लिखा था, 'मैं अपनी जिंदगी के लिए बहुत आभारी हूं। मैं अपनी जिंदगी में लिल्लू(शोविक) के होने से बहुत आभारी हूं। बेबू(रिया चक्रवर्ती) के लिए मैं आभारी हूं। जिंदगी में सर और मैम(रिया चक्रवर्ती के मम्मी-पापा) के होने से मैं आभारी हूं। फज(सुशांत का पालतू कुत्ता) के होने से मैं आभारी हूं और मेरी जिंदगी में जितना मुझे प्यार मिला इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा'।
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का व्हाट्सएप चैट शेयर कर बहन प्रियंका पर साधा निशाना
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ व्हाट्सएप चैट शेयर किया है। चैट में सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी बहन प्रियंका के बारे में चिंता व्यक्त की है। रिया के फैमिली की प्रशंसा की है। रिया चक्रवर्ती ने एक व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किये हैं, जो उनके लवर सुशांत सिंह राजपूत के साथ है। इसमें सुशांत ने अपनी बहन प्रियंका के रिया के साथ व्यवहार के बारे में चिंता व्यक्त की थी।
सुशांत के एक्स असिस्टेंट का रिया को लेकर बयान
रिया द्वारा शेयर की गई चैट में सुशांत ने कहा है कि उनकी बहन प्रियंका दोस्त और रूममेट सिद्धार्थ पिठानी को अपमानित कर रही थी। बातचीत की शुरुआत में सुशांत रिया और उनके भाई शोविक की सराहना करते है। वह कहते है, 'आपका परिवार बहुत अच्छा है। शोविक दयालु है और आप मेरी हैं, आप परिवर्तन का कारण हैं और मुझे राहत देती हैं। आप लोगों के आसपास रहना, यह मेरे लिए खुशी की बात होगीl'सुशांत ने कहा है, 'आप मुस्कुराइए, आप बहुत अच्छे लग रहे हैं। मैं अब सोने की कोशिश करूंगा। काश मेरा भी सपना जमीला जैसा होता। क्या यह आश्चर्यजनक होगा? अलविदा।' वह अपनी बहन के बारे में चिंतित हैं और उसे, 'शुद्ध बुराई' कहते हैंl
सुशांत के वकील ने पहले पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि रिया ने प्रियंका पर उनके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था, जिससे भाई-बहनों के बीच एक अवरोध पैदा हो गया था।उन्होंने कहा था कि सुशांत और प्रियंका कुछ दिनों बाद बात कर पाये थे और पूरी बात सिर्फ एक 'माइंड गेम' थी, जिसे रिया ने खेला था। सुशांत ने अपने अगले संदेश में 'भाई’ को संबोधित किया हैl संभवतः वह सिद्धार्थ पिठानी की बात कर रहे थे और लिखा है कि उसने मेरी आंखों के सामने तुम्हें मारा है ...'
रिया चक्रवर्ती ने ईडी के सामने सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली पर लगाया बड़ा आरोप
सुशांत सिंह राजपूत के बैंक अकाउंट के सिलसिले में ED ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक से घंटों पूछताछ की है। रिया और शौविक सुशांत की चार कंपनियों में पार्टनर थे। ED के पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की फैमली पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। लगभग 9 घंटे चली इस पूछताछ में रिया कई अहम सवालों के जवाब में ‘मुझे कुछ याद नहीं’ कहकर टालती रहीं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिया ने उन सभी आरोपों का सिरे से खारिज करते हुए खुद को बेगुनाह बताया है। रिया ने सुशांत की फैमली पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक्टर का परिवार इंश्योरेंस के पैसे हासिल करना चाहता है, इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है। रिया ने दावा किया है कि सुशांत का परिवार उन्हें फंसाकर सुशांत के इंसोरेंश के पैसों का दावा करना चाहता है। रिया ने यह भी आरोप लगाया है कि सुशांत का फैमिली चाहता था, सुशांत रिया से ब्रेकअप कर लें, लेकिन सुशांत रिलेशन को निभाना चाहता थे, इसलिए उन्होने अपने परिवार से दूरी बनाना शुरू कर दिया था। रिया ने कहा है कि सुशांत के बहनोई इस सारी साजिश के पीछे हैं। रिया ने अपने बचाव में यह भी कहा कि वह एक अच्छे फैमिली से आती हैं, उनके पिता के पास पहले से ही उनके लिए बहुत बड़ी बचत है और वह बॉलीवुड फिल्मों से भी अपनी कमाई कर रही हैं।
एक्स असिस्टेंट का दावा- पालतू कुत्ते फज की बेल्ट से सुशांत का गला घोंटा गया
सुशांत सिंह राजपूत के एक्स असिस्टेंट अंकित आचार्य का कहना है कि सुशांत का गला उनके पालतू डॉग फज के पट्टे से घोंटा गया है।
अंकित ने पिंकविला से बात करते हुए कहा कि 'मैं सुशांत भईया को अच्छे से जानता हूं। मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि उन्होंने सुसाइड की है। ये एक मर्डर है। अगर हम ये मान भी लें कि सुशांत भईया ने सुसाइड की है तो जब कोई सुसाइड करता है तो उसके गले पर मार्क U शेप में आता है। लेकिन जब कोई आपका गला दबाता है तब O शेप आता है। सुशांत भईया के केस में O शेप था। जब कोई सुसाइड करता है तो उनकी आंख और जीभ बाहर आ जाती है, लेकिन सुशांत भईया के केस में ऐसा नहीं हुआ। तो ये मर्डर ही है'।
अंकित ने कहा है कि मैं आपको यह भी बता सकता हूं कि उनके गले में किस चीज का निशान था। वो निशान सुशांत भईया के पालतू डॉग फज की बेल्ट का है। मेरे पास भईया की बॉडी की फोटोज हैं और मुझे ऐसा ही लगता है कि गुनहगारों ने उसी बेल्ट से सुशांत भईया का गला घोंटा है'।अंकित ने कहा कि खुश हूं कि अब ये मामला सीबीआई के पास है। मैं चाहता हूं सुशांत सर को इंसाफ मिले और गुनहगारों को फांसी हो।
सुशांत के एक्स असिस्टेंट का बड़ा खुलासा
सुशांत सिंह राजपूत के एक्स असिस्टेंट ने बताया है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत तक जाने का एक्सेस बंद कर दिया था। सुशांत के कई करीबी दोस्तों और साथ काम कर चुके लोगों ने माना है कि सुशांत सिंह राजपूत की लाइफ में रिया चक्रवर्ती की एंट्री के बाद से एक्टर में काफी बदलाव आ गया था। रिया चक्रवर्ती की ओर से सुशांत सिंह पर कंट्रोल किए जाने की बातें भी सामने आई हैं।सुशांत के एक्स असिस्टेंट अंकित आचार्य ने भी रिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अंकित आचार्य का कहना है कि रिया से मिलने के बाद सुशांत काफी परेशान और सुस्त से लग रहे थे। जूम एंटरटेनमेंट के अनुसार अंकित ने बताया है कि 'एक बार जब वो सुशांत से मिले तो उनकी मुस्कान गायब हो गई थी, उसके काले घेरे हो गये थे। उसके होंठ काले पड़ गए थे। उन्होंने बताया कि जब वो आखिरी बार मिले थे तो सुशांत ने उनसे अच्छे से बात नहीं की थी।
सुशांत के एक और एक्स असिस्टेंट सब्बीर अहमद ने आरोप लगाया कि अभिनेत्री ने सुशांत तक जाने का एक्सेस बंद कर दिया था। पुराने स्टाफ को निकाल दिया था। उन्होंने पिंकविला को बताया कि मुझे नहीं पता कि यह कितना सच है।लेकिन कुछ लोग जो हमारे जाने के बाद काम कर रहे थे, उन्होंने हमें बताया कि उन्हें हर चीज के लिए रिया से बात करनी होती थी। जब हम कैप्री हाइट्स में भी रहते थे तो सुशांत सर के फ्लोर पर रहते थे, क्योंकि हमें कॉल टाइम आदि के लिए उठाना होता था।'सब कुछ रिया को बोलना पड़ता था और वही सब करती थीं। जबकि हम जब काम करते थे तो मैं तो उसी फ्लोर पर रहता था क्योंकि हमें सुबह सुशांत सर को जगाना होता था'।
सुशांत सिंह राजपूत ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती के अकाउंट में ट्रांसफर किये लाखों रुपये
ईडी ने भी रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, रिया के सीए रितेश शाह और सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी से मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की है। इस दौरान कई ऐसे खुलासे सामने आये हैं जिसे लेकर हर कोई हैरान-परेशान है। जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि सुशांत सिंह राजपूत ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती के अकाउंट में कई लाख रुपये ट्रांसफर किये हैं।मीडिया रिपोर्ट अनुसार सुशांत ने शौविक चक्रवर्ती अकाउंट में 40 हज़ार रूपये ट्रांसफर किये थे। इतना ही नहीं सुशांत सिंह राजपूत अपना कोटक महिंद्रा बैंक का अकाउंट बंद करवाना चाहते थे और एक नया अकाउंट खुलवाना चाहते थे। हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने अपनी आवेदन वापस ले ली थी। जांच के दौरान रिया चक्रर्ती के ईडी को सहयोग नहीं करने की बात सामने आई है। लगभग नौ घंटे चली इस पूछताछ में रिया कई अहम सवालों के जवाब ‘मुझे कुछ याद नहीं’ कहकर टालती रहीं।
रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती और श्रुति मोदी पर मनी लॉन्डरिंग का आरोप लगा है। सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट में वर्ष 2019 लगभग 50 करोड़ रूपये थे। अभी केवल एक करोड़ से कुछ ज़्यादा बचे हैं। और उनके अकाउंट से रिया और शौविक के अकाउंट में काफी ट्रांसफर हुए हैं। इस केस में रोज़ कुछ नया खुलासा होता जा रहा है। सुशांत के क्रेडिट कार्ड्स पर पार्टी करने लगी थीं। रिया और सुशांत की कॉल डीटेल्स में सामने आया है कि रिया ने सुशांत से ज़्यादा उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, हाउस कीपिंग मैनेजर सैमुएल मिरांडा और पीआर मैनेजर श्रुति मोदी के साथ बात की है। रिया ने सुशांत से केवल 147 बार बात की थी।