IPL 2020 यूएई में 19 सितंबर से, 10 नवंबर को खेला जायेगा फाइनल मैच, गवर्नमेंट ने दी मंजूरी
आइपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में IPL के 13वें सीजन को लेकर कई अहम फैसले किये गये हैं। इंडिया गवर्नमेंट की ओर सेसे आइपीएल के इस सीजन को यूएई में कराने की अनुमति दे दी गई है। इस बार ये लीग 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जायेगा।
- IPL 2020 के मैचों के समय में बदलाव
नई दिल्ली। आइपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में IPL के 13वें सीजन को लेकर कई अहम फैसले किये गये हैं। इंडिया गवर्नमेंट की ओर सेसे आइपीएल के इस सीजन को यूएई में कराने की अनुमति दे दी गई है। इस बार ये लीग 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जायेगा। इस लीग का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को आयोजित किया जायेगा।
मैचों के टाइम में बदलाव
इस सीजन में दस दिन दो मैचों का आयोजन होगा। मैच के टाइम में बदलाव किये गये हैं। जिस दिन दो मुकाबले होंगे उस दिन पहला मैच इंडियन टाइम के अनुसार 3:30 बजे से शुरू होगा। जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से इंडियन टाइम के अनुसार खेला जायेगा। इससे पहले जिस दिन दो मैच होते थे उस दिन पहला मैच चार बजे से खेला जाता था। जबकि दूसरा मुकाबला आठ बजे शाम से शुरू होता था। इस सीजन में जिस दिन एक मैच होगा वो इंडियन टाइम के अनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू किया जाएगा। इससे पहले के सीजन में जिस दिन एक मैच होता था वो आठ बजे शुरू किया जाता था।
मुकाबले दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खेले जायेंगे
लीग के शुरुआत मुकाबले बिना दर्शकों के कराये जायेंगे। वहीं कुछ मैच होने के बाद इस बात पर फैसला किया जायेगा कि दर्शकों को स्टेडियम में मैच देखने की इजाजत दी जायेगी या नहीं। इस बात पर भी सहमति बनी है कि कोविड 19 महामारी से संक्रमित प्लेयर्स को रिप्लेस किया जायेगा। इस बार आइपीएल के सारे मुकाबले दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खेले जायेंगे। बैठक में ये भी फैसला किया गया है कि सभी स्पॉन्सर्स को रिटेन किया जाए जिसमें चाइनीज कंपनियां भी शामिल हैं। इस बार खेलने वाले मेंबरों के हिसाब से आठ फ्रेंचाइजी के लिए टीम की संख्या 24 प्लेयर होगी। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) अब भी तैयार की जा रही है। लेकिन इस साल कोविड-19 के कारण इसमें किसी भी संख्या में बदलाव संभव होंगे। बीसीसीआइ को संयुक्त अरब अमीरात में चिकित्सीय सुविधाएं बनाने के लिए दुबई के ग्रुप से प्रस्तुतिकरण मिला है। बीसीसीआइ बायो-बबल (खिलाड़ियों के लिए खेलने के नियम के तहत सुरक्षित वातावरण) बनाने के लिए टाटा ग्रुप से भी बातचीत कर रहा है।
महिलाओं की आईपीएल को भी मंजूरी
उल्लेखनीय है कि आइपीएल के इस सीजन के लिए फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कहा जा रहा है कि सीएसके को छोड़कर अन्य टीमें इस महीने से थर्ड वीक में यूएई पहूंच जायेगी।सीएसके दूसरे वीक में ही वहां जायेगी। आइपीएल के इतिहास में ये दूसरा मौका है जब यूएई में इस लीग का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले वर्ष 2014 में आइपीएल के शुरुआती मैचों का आयोजन यहां पर करवाया गया था।
आईपीएल के साथ होगा महिला टी-20 चैलेंजआईपीएल की संचालन परिषद ने आज महिलाओं की आईपीएल को भी मंजूरी दी। बोर्ड ने कहा कि महिला टी-20 चैलेंजर भी यूएई में होगा। इमसें तीन टीमें होंगी जिसमें आईपीएल प्लेऑफ हफ्ते में चार मैच खेले जायेंगे। आईपीएल के मैच यूएई में दुबई, अबु धाबी और शारजाह में होंगे, जबकि भारत में 8 वेन्यू होते है।