धनबाद: MLA राज सिन्हा ने भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु की इलाज को ले होम सेकरेटरी से की बात

ओम दिनकर सेवा  ट्रस्ट के पूर्व  सचिव  जयप्रकाश नारायण सिंह ने भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुवंर की इलाज को लेकर धनबाद एमएलए राज सिन्हा से मुलाकात की। स्पेशलिस्ट डाक्टर्स की टीम द्वारा हिमांशु की जांच कराने व  बेहतर इलाज उपलब्ध कराया का आग्रह किया गया।

धनबाद: MLA राज सिन्हा ने भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु की इलाज को ले होम सेकरेटरी से की बात

धनबाद। ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट के पूर्व  सचिव जयप्रकाश नारायण सिंह ने भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुवंर की इलाज को लेकर धनबाद एमएलए राज सिन्हा से मुलाकात की।स्पेशलिस्ट डाक्टर्स की टीम द्वारा हिमांशु की जांच कराने व  बेहतर इलाज उपलब्ध कराया का आग्रह किया गया।

यह भी पढ़ें:जामताड़ा: हसबैंड कमाने गया गुजरात, वाइफ को ब्लैकमेल कर चार युवक तीन माह तक करते रहे गैंगरेप, FIR
बीजेपी एमएलए राज सिन्हा ने तत्काल झारखंड के होम सेकरेटरी से मामले पर बात की। होम सेकरेटरी द्वारा मामले में  उचित कदम उठाने की बात कही गई। एमएलए ने हिमांशु के परिजनों से मिलने की बात कही है। राज सिन्हा शुक्रवार को मिशन हॉस्पिटल जाकर हिमांशु के परिजनो से मुलाकात करेंगे। हिमांशु  कुमार  के स्वास्थ्य  की जानकारी लेंगे।

एसएसपी संजीव कुमार लगातार परिजन व डॉक्टर के संपर्क
उल्लेखनीय है कि विगत 15 दिनों से मिशन में एडमिट हिमांशु के इलाज का खर्च वहन एसएसपी अपनी ओर से कर रहे हैं। जिला पुलिस परिवार की ओर से भी इलाज में मदद की गयी है। धनबाद एसएसपी संजीव कुमार लगातार हिमांशु के परिजन व डॉक्टर के संपर्क में हैं। एसएसपी ने डीसी को हिमांशु के इलाज के लिए एयर एबुंलेंस उपलब्ध कराने व हायर सेंटर भेजने के लिए इलाज में होनेवाली खर्च के लिए लगभग 20 लाख रुपये उपलब्ध कराने लिए अग्रतर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। दुर्गापुर के मिशन हॉस्पिटल में इलाजरत हिमांशु के बेहतर से बेहतर इलाज के लिए धनबाद SSP संजीव कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस की टीम तन, मन और धन से जुटी है। एसएसपी ने मिशन हॉस्पिटल के डॉक्टर से संपर्क कर हिमांशु को एयर एंबुलेंस से किसी हायर सेंटर ले जाने की इच्छा व्यक्त किया। डॉक्टरों ने एसएसपी को बताया कि अभी पेसेंट कहीं बाहर ले जाने की स्थिति में नहीं है। उसकी स्थिति में थोड़ा सुधार होने के बाद ही एयरलिफ्ट कराया जा सकता है।
 उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को सिंदरी शहरपुरा में लक्की सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन के दौरान भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुवंर पर हमला बोल दिया था। उनके सिर में गंभीर चोट लगी जिससे वे वही गिर गये थे। गंभीर हालत में उन्हें सिंदरी से लाकर धनबाद असर्फी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। वहां से उन्हें मिशन हॉस्पिटल, दुर्गापुर रेफ़र किया गया था।हिमांशु का ऑपरेशन कर दिया गया है। अभी 15 दिनों से उन्हें होश नहीं आया है। उनकी हालत को लेकर मां गीता देवी व भाई दीपक कुमार समेत अन्य चिंतित हैं।