धनबाद : गोल टैलेंट सर्च एग्जाम की मेन एग्जाम शामिल हुए 8000 से अधिक स्टूडेंट

गोल इंस्टीच्यूट की ओर से प्रत्येक वर्ष छठी से 12वीं क्लास तक पढ़ाई कर रहें स्टूडेंट के टैलेंट को जांच कर उसे निखारने का काम कर रही है। गोल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का मुख्य एग्जाम रविवार को झारखं, बिहार, पश्चिम बंगाल, उडिसा एवं छततीसगढ़ में सम्पन्न हुआ। इसमें लगभग 8000 स्टुडेंट्स शामिल हुए।

धनबाद : गोल टैलेंट सर्च एग्जाम की मेन एग्जाम शामिल हुए 8000 से अधिक स्टूडेंट
धनबाद। गोल इंस्टीच्यूट की ओर से प्रत्येक वर्ष छठी से 12वीं क्लास तक पढ़ाई कर रहें स्टूडेंट के टैलेंट को जांच कर उसे निखारने का काम कर रही है। गोल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का मुख्य एग्जाम रविवार को झारखं, बिहार, पश्चिम बंगाल, उडिसा एवं छततीसगढ़ में सम्पन्न हुआ। इसमें लगभग 8000 स्टुडेंट्स शामिल हुए।

एग्जाम में शामिल सभी परिक्षार्थियों के साथ ही अभिभावक भी काफी उत्साहित नजर आयें। एग्जाम का रिजल्ट जल्द जीटीएसई की वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा। रिजल्ट छात्र ऑनलाइन देख सकते हैं। गोल इंस्टीच्युट की ओर से यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है, जिसमें साइंस में रूची रखने वाले छात्र भाग लेकर अपनी प्रतिभा को जांचने के साथ - साथ गोल संस्थान द्वारा दिशा-निर्देश पाकर अपने सपने को साकार कर रहे हैं। एग्जाम के महत्व को बताते हुए गोल के फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर बिपीन सिंह बताया कि  पिछले 12 वर्षों से आयोजित की जा रही इस परीक्षा के माध्यम से अब तक सैकड़ों छात्रों के प्रतिभा को प्रोत्साहन एवं मागर्दशर्न मिला। इसके कारण छात्र प्रत्येक वर्ष टॉप मेडिकल कॉलेज, इंजिनियरिंग कॉलेज सिविल सविर्सेस में अपनी सफलता के परचम लहरा रहे हैं. 
 असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि प्री एग्जाम में जहां 26000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था जिसमें से मुख्य परीक्षा के लिए 8600 छात्रों को चयनित किया गया। मुख्य परीक्षा में चयनित हुए छात्रों को सेमिनार के माध्यम से मेडल, सटिर्फिकेट के साथ-साथ अच्छे रैंक लाने पर लैपटॉप, टेब एवं अन्य पुरस्कार दिए जायेंगे। गोल धनबाद सेंटर डायरेक्टर संजय आनन्द ने कहा कि प्रति वर्ष आयोजित होने वाली उक्त परीक्षा छात्रों के सुनहरे भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। इस परीक्षा से अब तक सैकड़ों छात्रों का हुनर खुलकर बाहर आया है. साथ ही, सफल छात्रों के लिए आयोजित सेमिनार में भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता के लिए महत्वपूर्ण टिप्स एवं दिशा-निर्देश दिये जायेंगे। गोल संस्थान के कोसेर्स में स्काॅलशिप भी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी कारणवश कोई छात्र इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएं, तो वैसे छात्र गोल द्वारा हर रविवार को आयोजित गोल स्कॉलरशिप परीक्षा में भाग लेकर स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट एवं सेमिनार की जानकारी जल्द ही मैसेज और ऑनलाइन दे दी जायेगी।