Dhanbad: BCCL ब्लॉक टू के जीएम गणेश चंद्र शाहा हटाये गये, चार अफसरों का ट्रांसफर
BCCL धनबाद ब्लॉक-2 के जीएम गणेश चंद्र शाहा को पद से हटा दिया गया है। आदेश में चार अन्य अधिकारियों का भी ट्रांसफर शामिल है। ब्लॉक टू के एजीएम कुमार राजीव को वहीं का जीएम बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबर Threesocieties.com पर।

धनबाद। बीसीसीएल माइनिंग डिपार्टमेंट में जीएम, एजीएम व प्रोजेक्ट अफसर रैक के चार अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। ब्लॉक टू एरिया के जीएम गणेश चंद्र शाहा को हटा दिया है। ब्लॉक टू के एजीएम कुमार राजीव को वहीं का जीएम बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: बीजेपी एमपी ढुलू महतो ने निजी खर्च से कराया पुल अंडरपास की मरम्मत, श्रमदान कर भरवाये गड्ढे
ब्लॉक टू एरिया के जीएम रहे गणेश चंद्र शाहा को जीएम( यूजी एंड साइडिंग ) कोयला भवन बनाया गया है। चीफ मैनेजर माइनिंग एजीएम गोविंदपुर एरिया एमके मिश्रा को एजीएम सिजुआ एरिया के पद पर भेजा गया है। चीफ मैनेजरमाइनिंग जेके जयसवाल प्रोजेक्ट ऑफिसर NAKC को गोविंदपुर एरिया के एजीएम का एडीशनल चाार्ज दिया गया है।