Dhanbad: बीसीसीएल के फोरमैन इंचार्ज का बेटा अभिषेक कुमार बना H U R L में electrical engineer

बीसीसीएल 132 केवी सब स्टेशन पीबी एरिया में फोरमैन इंचार्ज के कैलाश कुमार राय के पुत्र अभिषेक कुमार को बड़ी सफलता मिली है। अभिषेख का सलेक्शन H U R L में electrical engineer के पद पर हुई है।

Dhanbad: बीसीसीएल के फोरमैन इंचार्ज का बेटा अभिषेक कुमार बना H U R L में electrical engineer
अभिषेक कुमार (फाइल फोटो)।

धनबाद। बीसीसीएल 132 केवी सब स्टेशन पीबी एरिया में फोरमैन इंचार्ज के कैलाश कुमार राय के पुत्र अभिषेक कुमार को बड़ी सफलता मिली है। अभिषेक का सलेक्शन H U R L में electrical engineer के पद पर हुई है।
यह भी पढ़ें:Dhanabd : बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन के नये भवन का शुभारंभ
अभिषेक कुमार ने बीआईटी सिंदरी धनबाद से बीटेक की पढ़ाई पूरी की है। अभिषेक शिक्षा ग्रहण के दौरान से ही होनहार रहा है। माता-पिता के सपनों को पूरा कर अभिषेक ने सफलता हासिल की है। अभिषेक की सफलता पर बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंच परिजनों को बधाई दे रहे हैं।