Dhanbad News: राजस्व व आंतरिक संसाधन मीटिंग, चासनाला जीएम ऑफिस प्रदर्शन, स्टेशन मास्टरों का नाइट अलाउंस, DMC ओल्ड ऑफिस,ब्लड डोनेशन
राजस्व तथा आंतरिक संसाधन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। संयुक्त संघर्ष समिति ने गुरुवार को चासनाला कोलियरी डिवीजन के समक्ष प्रदर्शन किया। स्टेशन मास्टरों ने नाइट अलाउंस के लिए मोमबत्ती जलाकर किया विरोध किया। DMC ओल्ड ऑफिस में प्रस्तावित छह मंजिला भवन के लिए 25 करोड़ का बजट है लेकिन 31 करोड़ की टेंडर निकाल दी गयी है। टुंडी के छोटा नगरी पंचायत भवन में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।
धनबाद।राजस्व तथा आंतरिक संसाधन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। संयुक्त संघर्ष समिति ने गुरुवार को चासनाला कोलियरी डिवीजन के समक्ष प्रदर्शन किया। स्टेशन मास्टरों ने नाइट अलाउंस के लिए मोमबत्ती जलाकर किया विरोध किया। DMC ओल्ड ऑफिस में प्रस्तावित छह मंजिला भवन के लिए 25 करोड़ का बजट है लेकिन 31 करोड़ की टेंडर निकाल दी गयी है।
डीसी उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में बिजली विभाग व नगर निगम के बड़े बकायेदारों व डिफॉल्टर की लिस्ट तलब
डीसी उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में राजस्व तथा आंतरिक संसाधन के संबंध में बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान डीसी ने विद्युत विभाग को एक लाख से अधिक रूपए बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं एवं नगर निगम को भी बड़े टैक्स डिफॉल्टर की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीटीओ को समय-समय पर जांच अभियान चलाकर टैक्स चोरी करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
डीसी ने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण राजस्व लक्ष्य को हासिल करना सभी विभाग के लिए चुनौती है। प्रयास करने से सभी विभाग लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। प्राथमिकता देकर राजस्व के श्रोत को ठीक करना है। उन्होंने ने सभी अंचल के हल्का कर्मचारियों को विशेष कैंप लगाकर लगान वसूली करने का निर्देश दिया।डीसी ने वाणिज्य कर, एक्साइज, अवर निबंधन, खनन, राष्ट्रीय बचत, मत्स्य विभाग, वन प्रमंडल, माप तौल, परिवहन, नीलाम पत्र, सहकारिता, बाजार समिति, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहित अन्य विभागों की समीक्षा की।बैठक में डीसी उमा शंकर सिंह, डीएफओ विमल लाकड़ा, एसडीएम सुरेंद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे
सेल चासनाला जीएम ऑफिस पर संयुक्त संघर्ष समिति का प्रदर्शन
संयुक्त संघर्ष समिति ने गुरुवार को चासनाला कोलियरी डिवीजन के समक्ष प्रदर्शन किया। समिति सेल चासनाला कोलियरीज डिवीजन के कर्मियों व असंगठित मजदूरों को दुर्गापूजा के पूर्व वार्षिक बोनस भुगतान करने व बंद कोलियरी को अविलंब चालू कर मजदूरों को काम देने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। समिति के संयोजक सुंदर लाल महतो ने कहा कि सेल प्रबंधन की लापरवाही से चासनाला व जीतपुर कोलियरी का कार्य दो माह से ठप है। मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सेल कर्मियों को 18 हजार रुपये व असंगठित मजदूरों को 8.33 प्रतिशत बोनस का भुगतान करना होगा। मैनेजमेंट ने सीनीयर अफसरों से बात कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। इसके बाद कर्मियों व मजदूरों ने आंदोलन समाप्त किया। मौके पर योगेंद्र महतो, जितेंद्र मिश्रा, रंजय सिंह, कार्तिक ओझा, मृत्युंजय सिंह, साधन ओझा, अरुण यादव, अखिलेश्वर साव, सुरेंद्र कुमार, समीर मंडल, राखो हरि घोष, आदित्य ओझा उपस्थित थे।
स्टेशन मास्टरों ने नाइट अलाउंस के लिए मोमबत्ती जलाकर किया विरोध
धनबाद रेलवे डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशनों पर गुरुवार की शाम साढ़े सात बजे अंधेरा छा गया। नाइट शिफ्ट में ड्यूटी करने वाले स्टेशन मास्टरों ने गुरुवार की रात अपने ऑफिस की लाइट बुझा दी। नाइट अलाउंस की मांग के के लिए मोमबत्ती जलाकर विरोध किया।धनबाद रेल डिवीजन के धनबाद, गोमो समेत सभी स्टेशनों पर काम करने वाले स्टेशन मास्टर विरोध में शामिल हुए। मतारी, कतरास जैसे कई छोटे स्टेशनों पर तो सारी लाइटें बंद कर दी गईं। इससे स्टेशन कैंपस में अंधेरा छा गया। ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के धनबाद डिवीजन अध्यक्ष रमेश महतो ने कहा कि नाइट अलाउंस के लिए सीलिंग की सीमा 43,600 तय किया गया है। अलाउेंस का हकदार वही होंगे जिनका मूल वेतन 43600 है। इस फैसले से इंडयिन रेलवे के 39 हजार स्टेशन मास्टर प्रभावित होंगे। मोमबत्ती जलाकर इसका विरोध किया गया।रमेश महतो ने बताया कि अगले फेज में 20 अक्टूबर से स्टेशन मास्टर काला सप्ताह मनायेंगे। रेल सेवा को प्रभावित किए बगैर ही काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। इसके बाद भी आदेश वापस नहीं हुआ तो 31 अक्टूबर को ऑन ड्यूटी एवं ऑफ ड्यूटी स्टेशन मास्टर 12 घंटे की भूख हड़ताल पर रहेंगे।
DMC ओल्ड ऑफिस में प्रस्तावित छह मंजिला भवन के लिए 25 करोड़ का बजट, 31 करोड़ की निकाल दी टेंडर
डीएसी के बैंक मोड़ स्थित पुरानी ऑफिस को तोड़कर छह मंजिला बिल्डिंग बनाने का प्रोपोजल है। डीएमसी बोर्ड ने वर्ष 2017 में ही इस प्रोपोजल को मंजूरी दिया था। सके लिए 25 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया। लेकिन बजट से छह करोड़ अधिक यानी 31 करोड़ की टेंडर निकाल दी गई। इस पर नगर विकास विभाग ने आपत्ति जताते हुए निगम से इसका कारण पूछा है और इस योजना से संबंधित रिकार्ड की मांग की है। विभाग ने पूछा है कि जब 25 करोड़ रुपये का ही बजट था, तो 31 करोड़ की टेंडर कैसे संभव है। डीएमसी से इससे पहले भी कई मामलों में विभाघ जानकारी मांग चुका है। इस बार बजट से अधिक का टेंडर निकालने पर जवाब मांगा गया है।डीएमसी के बैंक मोड़ स्थित ऑफिस में एकड़ से अधिक जमीन है। इसमें बहुमंजिला भवन बनना है। इस भवन में तीसरी मंजिल तक पार्किंग की सुविधा मिलेगा। इसमें लगभग 400 छोटी-बड़ी वाहनों की पार्किंग होगी। इसके ऊपर के फ्लोर पर मार्केट कांप्लेक्स और डीएमसी का ऑफिस होगा। इस बिल्डिंग के बन जाने से बैंकमोड़ और आसपास के एरिया में लोगों को जहां-तहां पार्किंग के कारण होने वाले रोड जाम से राहत मिलेगी।
टुंडी छोटा नगरी पंचायत भवन में ब्लड डोनेशन कैंप
एशियन जालान अस्पताल धनबाद के द्वारा टुंडी विधानसभा अन्तर्गत छोटा नगरी पंचायत भवन में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो के पुत्र दिनेश महतो द्वारा फीता काटकर ब्लड डोनेशन कैंप का का उद्घाटन किया गया। दिनेश ने खुद ब्लड डोनेशन किया। मौक पर झामुमो जिला सचिव पवन कुमार महतो, ,मुखिया पवन महतो,जवाहर रवानी,मंटु रवानी,निरंजन रवानी, पप्पू रवानी उपस्थित थे।