धनबाद: सिंदरी की बेटी शर्मिष्ठा सेन की USA में मर्डर,कैंसर पर कर रही थी रिसर्च

भारतीय मूल की कैंसर रिसर्चर शर्मिष्ठा सेन (43) की USA के ह्यूस्टन शहर में मार्निंग वॉक के दौरान गोली मारकर मर्डर कर दी गई है। अमेरिकी न्यूज चैनल ने यह खबर दी है।

धनबाद: सिंदरी की बेटी शर्मिष्ठा सेन की USA में मर्डर,कैंसर पर कर रही थी रिसर्च
कैंसर रिसर्चर शर्मिष्ठा सेन (फाइल फोटो)।
  • सिंदरी में नौकरी करते थे शर्मिष्ठा के माता-पिता

धनबाद। भारतीय मूल की कैंसर रिसर्चर शर्मिष्ठा सेन (43) की USA के ह्यूस्टन शहर में मार्निंग वॉक के दौरान गोली मारकर मर्डर कर दी गई है। अमेरिकी न्यूज चैनल ने यह खबर दी है। शर्मिष्ठा पिता सिंदरी पीडीआइएल में केमिस्ट रिसर्चर व मां लायंस पब्लिक स्कूल सिंदरी की बांग्ला भाषा की शिक्षिका थीं।

शर्मिष्ठा सेन सिंदरी डिनोवली से पढ़ी थी। भाई-बहन में बड़ी शर्मिष्ठा अपने छोटे भाई सह डॉक्टर से बहुत प्यार करती थी।शर्मिष्ठा की नृत्य और संगीत शिक्षिका अजंता झा का कहना है कि कि वह डिनोबली सिंदरी से पड़ाई की थी। संगीत व नृत्य में काफी रुचि रखती थी।पढ़ाई में अव्वल रहने वाली शर्मिष्ठा अमेरिका में कैंसर पर रिसर्च कर रही थीं।

शर्मिष्ठा की मर्डर की कभर से परिचित व पड़ोसी दुखी

शर्मिष्ठा के पड़ोसी रह चुके रविंद्र परिषद के महासचिव एसडी चट्टराज ने का कहना है कि उसकी मौतकी खबर सुनकर मन दुखी है। उन्होंने बताया कि आरके वन 248 क्वार्टर वह अपने माता-पिता के साथ रहती थी।