धनबाद: सेंट्रल हॉस्पिटल में पुनर्निर्मित कॉविड-19 हॉस्पीटल का उदघाटन
कोविड-19 हॉस्पीटल में गुरुवार को पुनर्निर्मित 30 बेड के आधुनिक आईसीयू, 40 बेड के नन आइसीयू तथा पाइपलाइन ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट का उदघाटन किया गया।डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह, एसएसपी असीम विक्रांत मिंज, एसी (लॉ एंड ऑर्डर)) श्री चंदन कुमार ने आज चिरकुंडा चेक पोस्ट एवं एनएच-2 चेक पोस्ट का निरीक्षण किया।
- 30 आइसीयू तथा 40 नन आईसीयू
- बेड,पाइपलाइन ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट
- अब जिले में 60 आधुनिक आइसीयू एवं
- 940 नन आइसीयू बेड है उपलब्ध : डीसी
- झारखंड के लिए वरदान साबित होगा कोविड-19 हॉस्पीटल : सीएमडी
धनबाद। कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) में गुरुवार को पुनर्निर्मित 30 बेड के आधुनिक आईसीयू, 40 बेड के नन आइसीयू तथा पाइपलाइन ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट का उदघाटन किया गया। डीसी उमा शंकर सिंह, बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल प्रसाद तथा नर्स सुनीता कुमारी ने संयुक्त रूप हॉस्पीटल का उदघाटन किया। आइसीयू का उदघाटन एसी (लॉ एंड ऑर्डर)) चंदन कुमार ने किया। पाइपलाइन ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट का उदघाटन हर्ल के जीएम हिम्मत सिंह चौहान ने किया।
उदघाटन के बाद डीसी ने कहा कि बीसीसीएल के सहयोग से 15 दिन में इस हॉस्पीटल का पुनर्निर्माण किया गया है। इतने कम समय में इस कार्य को पूरा करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा। यहां 30 बेड का आधुनिक आइसीयू एवं 40 बेड का नन आइसीयू बनाया गया है। यहां गंभीर लक्षण वाले पेसेंट को बेहतर इलाज दया जायेगा। अब जिले में 60 आधुनिक आइसीयू एवं 940 नन आइसीयू बेड उपचार के लिए उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि विगत ढाई माह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार व्यापक पैमाने पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस कारण वर्तमान में पॉजिटिविटी रेट 1% तक आ गई है। वहीं डेथ रेट में भी काफी कमी आई है। जिला प्रशासन अधिक से अधिक लोगों की जांच कर संक्रमित को आइसोलेट कर उनका उपचार करने के लिए लगातार प्रयत्नशील है।
बीसीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि डीसी की निगरानी में 15 दिन में नहीं व्यवस्था जिला वासियों के लिए उपलब्ध है। यहां आइसीयू बेड, वटिलेटर के साथ सर्वश्रेष्ठ सुविधा पेसेंट को मिलेगी। उन्होंने कहा यहां बीसीसीएल स्टाफ के अलावा कोई भी आम आदमी अपना इलाज करा सकता है। यह कोविड-19 हॉस्पीटल झारखंड के लिए वरदान साबित होगा।
उदघाटन के अवसर पर डीसी उमा शंकर सिंह, बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल प्रसाद, एसी (लॉ एंड ऑर्डर)) चंदन कुमार,हर्ल के जीएम हिम्मत सिंह चौहान, मैनेजर एचआर नागेंद्र कुमार शर्मा, सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल दास, डीएमएफटी प्रोजेक्ट मैनेजर नितिन कुमार, शुभम सिंघल, आशा रोजलीन कुजूर, बीसीसीएल के सीएमएस सीएचडी डॉ डॉ एके गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित थे।
डीसी, एसएसपी ने किया चिरकुंडा और एनएच-2 चेकपोस्ट का निरीक्षण ,बिना कोरोना जांच के नहीं मिलेगी जिले में इंट्री
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह, एसएसपी असीम विक्रांत मिंज, एसी (लॉ एंड ऑर्डर)) श्री चंदन कुमार ने आज चिरकुंडा चेक पोस्ट एवं एनएच-2 चेक पोस्ट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद डीसी ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले में अन्य राज्य एवं अन्य जिलों से बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। बाहर से आने वाले लोगों के कारण कोरोना का संक्रमण नहीं फैले तथा लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर दोनों चेक पोस्ट पर सुबह 7:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक जिले में प्रवेश करने वाले लोगों की कोरोना जांच की जायेगी। इसके लिए स्पेशल टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है। बिना जांच के किसी को भी जिले में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देने के लिए टीम को निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि धनबाद रेलवे स्टेशन पर भी लोगों के आवागमन में बढ़ोतरी होगी। धनबाद रेलवे स्टेशन पर तीन शिफ्ट में चौबीसों घंटे रेल मार्ग से आने वालों की कोरोना जांच की जायेगी।