धनबाद: IIT ISM के पीजी स्टूडेंट्स को लगातार दो सेमेस्टर की मिलेगी छुट्टी
IIT ISM धनबाद के पीजी स्टूडेंट्स को जॉब मिलने के बाद या अन्य किसी वैध कारणों से अधिकतम लगातार दो सेमेस्टर की छुट्टी मिल सकती है। आइएसएम की सीनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है। इस प्रावधान को अस्थायी निकासी, सेमेस्टर अवकाश के रूप में किया गया है। मानसून सेमेस्टर 2022-23 से इसे लागू किया गया है।
धनबाद। IIT ISM धनबाद के पीजी स्टूडेंट्स को जॉब मिलने के बाद या अन्य किसी वैध कारणों से अधिकतम लगातार दो सेमेस्टर की छुट्टी मिल सकती है। आइएसएम की सीनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है। इस प्रावधान को अस्थायी निकासी, सेमेस्टर अवकाश के रूप में किया गया है। मानसून सेमेस्टर 2022-23 से इसे लागू किया गया है।
कोल माइंस आफिसर एसोसिएशन इवलेक्शन: अरुण सिंह बने BCCL ब्रांच के प्रसिडेंट व निर्झर चक्रवर्ती महासचिव
पीजी स्टूडेंट्स के लिए यह एक अवसर है, जिसके तहत जॉब ज्वाइन करने तथा अन्य वैद्य कारणों के मामले में उन्हें कुछ शर्तों के साथ सेमेस्टर की छुट्टी लेने की अनुमति दी जायेगी।सेमेस्टर अवकाश के लिए आवेदन करने के समय पीजी कार्यक्रम को पूरा करने के लिए संस्थान की ओर से तय शर्तों को पूरा करना होगा। इसके तहत पीजी स्टूडेंट अपने पहले दो सेमेस्टर तीन साल के एमएससी टेक के मामले में तीन सेमेस्टर के पूरा होने के बाद ही सेमेस्टर छुट्टी लेने के लिए पात्र होंगे। पाठ्यक्रम संरचना में पहले दो सेमेस्टर (तीन वर्षीय एमएससी.टेक के मामले में तीन सेमेस्टर) में निर्धारित सभी सिलेबस को एक ही प्रयास में पूरा करना होगा।
छुट्टी के समय रूल और शर्तें
सेमेस्टर की छुट्टी मेडिकल आधार पर या जॉब में शामिल होने सहित किसी भी आकस्मिक और असाधारण परिस्थितियों में स्वीकार्य होगी।
अवकाश की अधिकतम अनुमेय अवधि दो सेमेस्टर से अधिक नहीं होगी।
प्रवेश की तिथि से पीजी कार्यक्रम को समाप्त करने के लिए कुल अनुमेय समय सीमा अधिकतम 3 वर्ष (3-वर्षीय एमएससी.टेक के मामले में 4 वर्ष) होगी।
दी गई सेमेस्टर छुट्टी को एक निष्क्रिय सेमेस्टर माना जायेगा। स्टूडेंट्स को आइडल सेमेस्टर के मानदंडों के अनुसार रजिसट्रेशन करना आवश्यक है।
स्टूडेंट्स यह घोषणा करके एक वचनबद्धता प्रस्तुत करेगा
सेमेस्टर छुट्टी (अधिकतम दो सेमेस्टर) लेने के बाद, स्टूडेंट्स डीपीजीसी, संयोजक और पर्यवेक्षक द्वारा विधिवत रूप से अग्रिम रूप से समर्थित एक आवेदन जमा करेंगे।
किसी भी स्थिति में स्टूडेंट्स को सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट के बाद रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पीजी कार्यक्रम को पूरा करने के लिए सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन से पहले स्टूडेंट द्वारा जमा किया जाना आवश्यक होगा।
नौकरी से इस्तीफे के मामले में सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन से पहले स्टूडेंट द्वारा नियोक्ता से एक रोसिग्नेशन एक्सेप्टेंको लेटर, रोलियोविग लेटर जमा करना आवश्यक होगा।