Morning news diary-23 January: डकैत अरेस्ट, गोली मारी, हैवी ब्लास्टिग, गणतंत्र दिवस व अन्य
1. सीतामढ़ी: सात डकैत अरेस्ट, बदमाशों के पास से मिले गोली-आर्म्स व चरस समेत अन्य सामान
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी पुलिस ने डकैती की योजना बनाते सात क्रिमिनलों को आर्म्स और लूट के ज्वेलरी समेत कई अन्य सामान के साथ अरेस्ट किया है। एसपी हरकिशोर राय ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। एसपी ने बताया कि बाजपट्टी पुलिस स्टेशन के हरपुरवा धनकौल रोड के उत्तर आम के बगीचे में 12 -13 क्रिमिनलों के जुटने की सूचना मिली थी। वहां तुरंत स्पेशल पुलिस टीम वहां भेजी गई।
टीम ने घेराबंदी की तो कुख्यात डकैत मोहम्मद गुलाम मंसूरी पिता साबिर मंसूरी, गांव कोरिया-पिपरा, थाना- परिहार, नसीम नदाफ पिता मो. हाशिम नदाफ ग्राम-बरही, थाना बथनाहा, हसन मंसूरी पिता स्व. कासिम मंसूरी ग्राम-भवानीपुर थाना-परिहार के साथ अन्य चार पकड़े गये। इनके पास से मादक पदार्थ चरस, आर्म्स, गोली, लोहे की दो राड, एक हथौड़ी, दो पेचकस, एक चाकू तथा तीन मोटरसाइकिल, एक टेंपो तथा एक क्वीड गाड़ी बरामद की गई।
गुलाब मंसूरी एवं नसीम मदाफ के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उनके घर से डकैती में लूटे गये सोने एवं चांदी के आभूषण एवं पैसा बरामद किया गया। इन क्रिमिनलों के द्वारा पूर्व में सीतामढ़ी, पुपरी, बेला एवं अन्य पुलिस स्टेशन एरिया में डकैती एवं अन्य क्राइम करने की बात स्वीकार की गई। इनके बयान के आधार पर ही घटना में शामिल कपिलेश्वर साह स्व. सेवक साह, ग्राम घुरघुरा, थाना सोनबरसा, गुड्डू साह स्व. बिगन साह, साकिन वाजितपुर, शंभू शाह पिता बुधन शाह, ग्राम बसहा पुलिस स्टेशन बाजपट्टी को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भी सोना एवं चांदी का बिस्कुट एवं आभूषण बरामद हुए। पुलिस टीम में सीतामढ़ी थानाध्यक्ष विकास कुमार राय, डुमरा थानाध्यक्ष जनमेजय राय, बाजपट्टी थानाध्यक्ष अमिता सिंह, पुपरी थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद, बथनाहा थानाध्यक्ष अशोक कुमार, सोनबरसा थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार शामिल थे।
2. पटना: 20 लाख रंगदारी नहीं देने पर जिम संचालक को मारी गोली
पटना: कंकड़बाग पुलिस स्टेशन एरिया के चिरैयाटाड़ पुल से सटे पोस्टल पार्क में शुक्रवार की देर शाम जिम संचालक सन्नी कुमार (23) की मर्डर के नीयत से क्रिमिनल ने जबड़े में गोली मार दी। हमलावर ने उसे दो गोलियां मारी थी, लेकिन एक गोली मिस कर गई जबकि दूसरी गोली उसके जबड़े में जा लगी है, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों द्वारा घेरे जाने पर हमलावर अपनी रेसर बाइक छोड़ भाग निकला। भीड़ ने उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया।
घायल जिम संचालक के पिता मुन्ना प्रसाद का आरोप है कि बुद्धा कॉलोनी के मंदिरी का रहनेवाले क्रिमिनल निखिल कुमार ने मेरे बेटे सन्नी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। चिरैयाटांड़ स्थित एक मकान को भी लेकर कुछ माह पूर्व निखिल से विवाद हुआ था लेकिन रंगदारी नहीं देने पर ही आरोपित ने गोली मारकर मेरे बेटे की मर्डर करने की कोशिश की, जबकि पुलिस प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हुए झगड़े को घटना का अहम कारण मानते हुए आरोपों की भी जांच कर रही है।
3. धनबाद: बस्ताकोला न्यू पैच में हैवी ब्लास्टिग से घरों पर बरसे पत्थर, हंगामा
धनबाद। बीसीसीएल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी बस्ताकोला न्यू पैच में हैवी ब्लास्टिग का आरोप लगाते हुए चांदमारी आठ नंबर बस्ती और मांझी बस्ती के लोगों ने शुक्रवार को हंगामा किया। लोगों ने काफी देर तक न्यू पैच में आउटसोर्सिंग कंपनी एटी देवप्रभा का काम ठप कर ट्रांसपोर्टिंग भी रोक दिया। आक्रोशित लोगों ने एक मशीन का शीशा भी तोड़ दिया। सूचना मिलते ही सीआइएसएफ, झरिया और धनसार पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची। ब्लास्टिग अफसर अजय सिंह सहित अन्य अफसरों को बुलाया गया। लोगों ने अफसरों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। लोकल लोगों का कहना है कि शुक्रवार को इस परियोजना में हैवी बलास्टिग किया गया। पत्थर उड़कर दर्जनों घरों पर जाकर गिरे। कई लोग बाल-बाल बचे। बीसीसीएल अफसरों ने लोगों को दुबारा ऐसा नहीं होने की बात कही। इसके बाद लोग शांत हुए।
4. झारखंड: अवर निबंधन सेवा के 10 अफसरों का ट्रांसफर
रांची। झारखंड के 10 अवर निबंधन सेवा के 10 अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। इस रांची, बोकारो व कोडरमा समेत कई जिले के जिला अवर निबंधक का ट्रांसफर किया गया है।
5. धनबाद: पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीनों को किया जाएगा डिकमीशन
धनबाद। जिन डायग्नोस्टिक सेंटर में पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन होंगे उसे डिकमीशन (सील) कर दिया जाएगा। साथ ही जिन अल्ट्रासाउंड केंद्रों में चिकित्सक नहीं होंगे वैसे केंद्रों के मशीन को भी डिकमीशन कर दिया जायेगा। चिकित्सक की सूचना प्राप्त होने के बाद ही मशीन को खोला जायेगा। यह निर्णय सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत की अध्यक्षता में आज आयोजित पीसीपीएनडीटी एक्ट की जिला सलाहकार समिति की बैठक में लिया गया।
बैठक में वैसे अल्ट्रासाउंड केंद्र जिनके द्वारा एक जनवरी 2022 से फोर्म 'एफ' ऑनलाइन नहीं भरा जा रहा है उनसे स्पष्टीकरण पूछ कर उनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने तथा सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड स्थापित करने के लिए मशीन का स्पेसिफिकेशन के साथ प्रस्ताव पारित करने का भी निर्णय लिया गया। जिला सलाहकार समिति की बैठक में रजिस्ट्रेशन एवं रिन्यूअल हेतु आए आवेदनों की समीक्षा की गई।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत, नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह, एसएनएमएमसीएच के डॉ कुमार गौतम, गोविंदपुर सीएचसी के डॉ अपूर्व कुमार दत्त, आईएमए सचिव डॉ सुशील कुमार, आईआरआईए डॉ मनीष कुमार, डैमियन सोशल वेलफेयर सेंटर से अजय तिरु व अतुल राय, साधन एनजीओ से श्वेतांबरा पाठक उपस्थित थे।
6. धनबाद: गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में डीसी करेंगे झंडोत्तोलन
धनबाद। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में होने वाले मुख्य समारोह में परेड के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां भी निकाली जायेगी। गोल्फ ग्राउंड आने वाले लोगों के लिए सैनिटाइजर एवं फेस मास्क की व्यवस्था रहेगी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बुजुर्ग एवं बच्चों को अपने घर पर ही रह कर गणतंत्र दिवस मनाने की अपील की गई।
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर आज एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ कुमार ताराचंद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान करने का निर्णय लिया गया। झांकी प्रदर्शन के लिए निदेशक एनईपी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया। जिला योजना पदाधिकारी एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी समिति के सदस्य रहेंगे। बैठक में एसएसपी संजीव कुमार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बुजुर्ग एवं बच्चों को घर पर रहकर ही गणतंत्र दिवस मनाने की अपील की।
शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में जिला अग्रणी बैंक, शिक्षा विभाग, जनसंपर्क विभाग, समाज कल्याण, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य, स्वच्छ भारत मिशन, वन, टाटा स्टील जामाडोबा, गव्य व मत्स्य, पुलिस तथा अग्निशमन विभाग द्वारा झांकियां निकाली जायेगी।डीएपी तथा सीआईएसएफ के दो-दो प्लाटून, जेएपी, एनसीसी, आरपीएसएफ, भारतीय स्काउट एंड गाइड, सीआरपीएफ तथा होमगार्ड के एक-एक प्लाटून परेड में हिस्सा लेंगे।
मुख्य समारोह में डीसी संदीप सिंह द्वारा सुबह 9:00 बजे तथा समाहरणालय में 10:10 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। एसएसपी द्वारा एसएसपी कार्यालय में 10:20 बजे, एसडीओ कार्यालय में एसडीओ द्वारा 10:30 बजे, मिश्रित भवन में 10:40 बजे, रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में एसडीओ द्वारा 10:50 बजे, पुलिस लाइन में एसएसपी द्वारा 11:00 बजे तथा एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) द्वारा गांधी सेवा सदन में 11:30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा।
मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्यों का संपादन करने वाले सरकारी कर्मियों, खेल, सामाजिक कार्य व अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट सेवा करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी, कोरोना वॉरियर्स, स्वयंसेवी संगठन, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सेवक, जनसेवक, रोजगार सेवक, साक्षरता वाहिनी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया, एएनएम, पीडीएस डीलर, चौकीदार, बीएलओ, स्वच्छ भारत अभियान में कार्यरत कर्मी को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ कुमार ताराचंद, एसएसपी संजीव कुमार, सिटी एसपी आर रामकुमार, डीडीसी दशरथ चंद्र दास, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली, निदेशक एनईपी इंदु रानी, डीपीओ महेश भगत, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, डीटीओ ओम प्रकाश यादव, डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
7. यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन का माटीगढ़ डैम में वनभोज महोत्सव सह मिलन समारोह
धनबाद। यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन का माटीगढ़ डैम में वनभोज महोत्सव सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। वनभोज कार्यक्रम की अध्यक्षता बैजनाथ यादव,क्षेत्रीय अध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम का संचालन तुलसी साव,क्षेत्रीय सचिव ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लखनलाल महतो व ढुल्लू महतो बाघमारा एमएलए सह केंद्रीय सचिव उपस्थित थे।
ढुल्लू महतो ने यूनियन के पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा की एटक मजदूरों के हर दुख सुख में साथ हैं।कभी मजदूरों को हमारी जरूरत पड़ती है तो 24 घंटा मजदूरों की समस्या का समाधान करने में लगे रहते हैं। लखनलाल महतो ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा की प्रबंधक की मनसा ठीक नहीं है जेबीसीसीआई-XI की मीटिंग के लिए जनवरी माह में मीटिंग होनी थी लेकिन अभी तक इसकी चर्चा कहीं भी नहीं है। इसलिए आगामी 23-24 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल करनी होगी।
कार्यक्रम में झारखंड एटक महासचिव अशोक यादव, रीजनल सचिव शत्रुघ्न महतो, रीजनल अध्यक्ष विनोद मिश्रा, रीजनल उपाध्यक्ष रामाशीष यादव आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम में जगदीश साव, मुरारी पांडेय, अरशद हुसैन, संतोष दास, संतोष गोराई, अशोक महतो, बसंत परमार, सुनील पांडेय, पालचंद महतो, नवल किशोर महतो, पीडी गुड़िया, ब्रह्मदेव महथा, अजय पांडेय, शिव शंकर यादव, जीतन भुईया, ओम प्रकाश पांडेय, आनंद नायक, मोती राय, आदित्य सिन्हा, रामसुंदर नोनिया, उमाशंकर धोबी, जनार्दन सिंह यादव, देवेंद्र कुमार, अजय साव महेंद्र ठाकुर, अमरकांत ठाकुर, मुन्ना शर्मा, साबिर अहमद शंकर नोनिया, सतेंदर चौहान एवं हजारों की संख्या में यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।