धनबाद: सिंदरी के एक्स एमएलए आनंद महतो रोड एक्सीडेंट में हुए में घायल, बलियापुर रोड में गाड़ी पलटी

कोयला राजधानी धनबाद के बलियापुर पुलिस स्टेशन एरिया में गुरुवार को सिंदरी के एक्स एमएलए आनंद महतो एक रोड एक्सीडेंट में घायल हो गये है। श्री महतो का बोलेरो वाहन अनकंट्रोल होकर बलियापुर-सिंदरी मेन रोड के बीबीएम कालेज के पास पलट गई।

धनबाद: सिंदरी के एक्स एमएलए आनंद महतो रोड एक्सीडेंट में हुए  में घायल, बलियापुर रोड में गाड़ी पलटी

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बलियापुर पुलिस स्टेशन एरिया में गुरुवार को सिंदरी के एक्स एमएलए आनंद महतो एक रोड एक्सीडेंट में घायल हो गये है। श्री महतो का बोलेरो वाहन अनकंट्रोल होकर बलियापुर-सिंदरी मेन रोड के बीबीएम कालेज के पास पलट गई।

यह भी पढ़ें:जमशेदपुर: मानगो थाना प्रभारी को 25 हजार घूस लेते ACB ने किया अरेस्ट

बलेरो पलटने से एक्स एमएलए सह मासस के केन्द्रीय अध्यक्ष आनंद महतो और उनका ड्राइवर घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोकल लोग मौके पर जुट गये। एक्स एमएलए को धनबाद के जालान हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

अपने से निकलकर बलियापुर जा रहे थे आनंद 

 मासस के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद महतो गुरुवार की सुबह केंदुआटांड़ स्थित अपने ऑफिस से निकलकर बलियापुर चौक होते हुए सिंदरी जा रहे थे। बलियापुर-सिंंदरी रोड पर बीबीएम काॅलेज के सामने स्‍कूटर सवार को बचाने के प्रयास में अचानक ब्रेक लगाने से गाड़ी अनकंट्रोल होकर पलट गई। आनंद महतो की गाड़ी पलटते देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोकल लोगों ने ही दुर्घटना की खबर बलियापुर पुलिस को भी दी।बलियापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आनंद महतो को गाड़ी से बाहर निकाला।

जालान हॉस्पिटल में शुभचिंतकों और पार्टी समर्थकों का जुटान

हादसे की खबर सुनकर मासस लीडर एवं समर्थक जालान हॉस्पिटल में जुटने लगे हैं। कई अन्‍य शुभचिंतक व जनप्रतिनिधि भी हॉस्पिटल पहुंचे। हादसे के बाद हॉस्आपिटल में एडमिट आनंद महतो को देखने निरसा के एक्स एमएलए अरूप चटर्जी, एक्स डिप्टी मेयर एकलव्‍य सिंह, मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो, विजय झा, हरिप्रसाद पप्पू, जिला परिषद संजय महतो, श्‍वेता कुमारी, उप प्रमुख आशा देवी, मुखिया गणेश महतो, राणा चट्टोराज, झामुमो जिला सचिव पवन महतो, सुरेश प्रसाद गुप्ता, जग्गू महतो, जिला परिषद सदस्‍य बादल बाउरी, युद्धश्‍वर, पवन महतो, मुखिया कन्हाई बनर्जी, दिलीप तिवारी, अमर चटर्जी बरटांड़ स्थित जालान हॉस्पिटल पहुंचे थे।