रुस ने बना ली वर्ल्ड की पहली कोरोना वैक्सीन, राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन का दावा, बेटी ने लिया 'डोज'
रूस ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से निजात पाने के लिए वैक्सीन विकसित करने में सफलता हासिल कर ली है। रुसी प्रसिडेंट ब्लादीमिर पुतिन ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है। पुतिन ने बताया कि इस वैक्सीन की पहली डोज जिन्हें दी गई है उनमें उनकी बेटी भी शामिल है।
मॉस्को। रूस ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से निजात पाने के लिए वैक्सीन विकसित करने में सफलता हासिल कर ली है। रुसी प्रसिडेंट ब्लादीमिर पुतिन ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है। पुतिन ने बताया कि इस वैक्सीन की पहली डोज जिन्हें दी गई है उनमें उनकी बेटी भी शामिल है। उल्लेखनीय कि कोरोना वायरस वैक्सीन को देश में विकसित कर लिया गया है साथ ही इस्तेमाल के लिए रजिस्टर्ड भी हो गया।
प्रसिडेंट की बेटी ने लिया वैक्सीन
प्रसिडेंट पुतिन ने बताया कि उनकी एक बेटी ने इस वैक्सीन का डोज भी लिया है। उन्होंने एक मीटिंग में यह जानकारी दी। पुतिन ने बताया कि टेस्ट में यह वैक्सीन प्रभावी साबित हुई है।यह कोरोना वायरस से इम्युनिटी विकसित करने में कारगर है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वैक्सीन के लिए कई आवश्यक टेस्टिंग किये गये। पुतिन ने बताया उनकी दो बेटियों में से एक ने इस वैक्सीन का डोज लिया। उसे कोई साइड इफेक्ट नहीं है वह बिल्कुल ठीक है।
पहले फ्रंटलाइन वर्करों को लगेगी वैक्सीन
रूसी अफसरों ने बताया कि मेडिकल वर्करों, शिक्षकों समेत उन लोगों को सबसे पहले वैक्सीन लगाई जायेगी जिनपर संक्रमण का खतरा अधिक है। वैक्सीन विकसित करने के क्रम में ही मॉस्को स्थित गामालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट ने कहा था कि वैक्सीन का प्रोडक्शन हो जाने के बाद सबसे पहला टीका फ्रंटलाइन हेल्थ वर्करों को दी जायेगी। साइंटिस्ट ने कहा कि फ्रंटलाइन हेल्थ वर्करों को दिया जाना अधिक जरूरी है क्योंकि उन्हें आगे भी संक्रमितों के बीच रहना है।
रूस ने 12 अगस्त तक वैक्सीन लाने का किया था दावा
वर्ल्ड की नजर पहले वैक्सीन के लिए रूस पर ही टिकी थी। अंतत: रूस अपने दावे पर खरा उतरा। वर्ल्ड में घातक नॉवेल कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन को रजिस्टर कराने में सफल रहा। विदित हो कि रूस ने दावा किया था कि वह 12 अगस्त को कोरोना वायरस की वैक्सीन को रजिस्टर करवाने जा रहा है। पिछले सात अगस्त को रूस के डिप्टी हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि रूस, 12 अगस्त को अपनी पहली कोरोना वैक्सीन को रजिस्टर करवायेगा। रूस की गामालेया रिसर्च इंस्टीट्यूटव डिफेंस मिनिस्टरी ने साथ मिलकर इस कोरोना वैक्सीन को विकसित किया है।अभी वर्ल्ड के कई देशों में वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल जारी है।