Dhanbad : म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन के स्टाफ हड़ताल पर, टाउन की सफाई व्यवस्था ठप, जगह-जगह कचरे का अंबार
धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर सत्येंद्र कुमार के साथ मंगलवार को जमाडाकर्मियों के आश्रितों द्वारा दुर्व्यवहार करने के खिलाफ DMC स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। आरोपियों को गिरफ्तारी होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया है। डीएमसी कैंपस में बुधवार को आयोजित धरना में सभी 1600 स्टाफ शामिल हुए।
- जलापूर्ति ठप करने की चेतावनी
- 1600 स्टाफ डीएमसी ऑफिस के सामने धरना पर बैठे
- एसडीएम और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
- टैक्स जमा नहीं हुए, बिरसा मुंडा, गोल्फ ग्राउंड व अन्य पार्क का में लटका रहा ताला
- डीएमसी के पांचों अंचल धनबाद, झरिया, सिंदरी, छाताबाद व कतरास ऑफिस रहे बंद
- म्यूनिशिपल कमिश्नर के साथ दुर्व्यवहार करनेवाले वालों की गिरफ्तारी की मांग
धनबाद। धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर सत्येंद्र कुमार के साथ मंगलवार को जमाडाकर्मियों के आश्रितों द्वारा दुर्व्यवहार करने के खिलाफ DMC स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। आरोपियों को गिरफ्तारी होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया है। डीएमसी कैंपस में बुधवार को आयोजित धरना में सभी 1600 स्टाफ शामिल हुए।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : लातेहार के सुनीता देवी मर्डर केस का खुलासा, पुलिस ने चारों आरोपियों को किया अरेस्ट
डीएमसी स्टाफ ने नगर आयुक्त के साथ दुर्व्यवहार व सरकारी काम में बाधा डालनेवाले आरोपिटों को अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। डीएमसपी के पांचों अंचल धनबाद, झरिया, सिंदरी, छाताबाद व कतरास ऑफिस बंद रहे। टैक्स जमा नहीं हुए। बिरसा मुंडा, गोल्फ ग्राउंड व अन्य पार्क में ताला लटका रहा। डीएमसी का कामकाज ठप होने से लगभग 15 लाख की रेन्यू की क्षति हुई है।आदोलन कर रहे डीएमसी स्टाफ ने कहा कि पुलिस जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है, आंदोलन जारी रहेगा। अविलंब गिरफ्तारी नहीं होने जलापूर्ति भी ठप की जायेगी। धरना गुरुवार को भी जारी रहेगा।
म्यूनिशिपल कमिश्नर सत्येंद्र कुमार ने कहा है कि स्ट्राइक खत्म करने के लिए कर्मचारियों को समझाया गया है। कर्मियों में आक्रोश है। जमाडाकर्मियों के आश्रितों ने गलती की है। इसमें शहर की जनता का क्या दोष है। स्ट्राइक वापस लेने के लिए कर्मचारियों को फिर समझाया जायेगा। कमिश्नर ने कहा कि मंगलवार की घटना काफी दुख:द है। जमाडा के आश्रितों के साथ असामाजिक तत्व भी थे जो मुझ पर हमला कर रहे थे। डीएमसी के स्टाफ नहीं होते तो वह सही सलामत घर नहीं पहुंच पाते। पुलिस को वीडियो फुटेज दे दिया गया है। आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए।