Dhanbad: केंदुआडीह पुलिस स्टेशन के सामने से युवक का किडनैप, मारपीट कर छोड़ा, रघुकुल समर्थकों पर आरोप
धनबाद जिले के केंदुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया में हाइवा व स्कूटर के बीच बुधवार को हुई दुर्घटना के बाद हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करने गये कुर्मीडीह बस्ती निवासी दिलीप महतो को किडनैप कर लिया गया। पुलिस स्टेशन के बाहर से एक स्कॉर्पियों सवार लोगों ने दिली प को उठा लिया। मारपीट कर उसे छोड़ दिया।
धनबाद। जिले के केंदुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया में हाइवा व स्कूटर के बीच बुधवार को हुई दुर्घटना के बाद हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करने गये कुर्मीडीह बस्ती निवासी दिलीप महतो को किडनैप कर लिया गया। पुलिस स्टेशन के बाहर से एक स्कॉर्पियों सवार लोगों ने दिली प को उठा लिया। मारपीट कर उसे छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन के स्टाफ हड़ताल पर, टाउन की सफाई व्यवस्था ठप, जगह-जगह कचरे का अंबार
दिलीप महतो ने केंदुआडीह पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलन किया है। दिलीप का आरोप है कि पुलिस स्टेशन के बाहर से उसके साथ मारपीट कर एक काले रंग की स्कार्पियो 0045 पर सवार लोगों ने किडनैप कर लिया। वे लोग उसे रघुकुल ले गये। वहां भी उसके साथ मारपीट करते हुए मानसिक प्रताड़ना दी गयी। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में कंपलेन आयी जांच की जा रही है। जांच के बाद विधि-सम्मत कार्रवाई होगी।
यह है मामला
दिलीप ने पुलिस को दिये गये आवेदन में लिखा है धनबाद-केंदुआ मेन रोड पर कुसुंडा एरिया ऑफिस के सामने बुधवार दोपहर लगभग 12.30 बजे अलकुसा से कुसुंडा साइडिंग में कोल ट्रांसपोर्टिंग करने वाली ट्रांसपोर्ट कंपनी के कोयला लदे हाइवा से एक स्कूटर की टक्कर हो गयी। ट्रांसपोर्टिंग कंपनी कतरास के किसी बिजनसमैन की है। एक्सीजेंट के बाद हाइवा ड्राइवर ने कंपनी काम देखनेवाले लोकल इंचार्ज राजेन्द्र सिंह को फोन कर बुला लिया। स्कूटर बनवाने को लेकर हाइवा ड्राउवर, इंचार्ज राजेन्द्र सिंह व स्कूटर सवार के बीच विवाद शुरू हो गया। इस दौरान कुछ राहगीरों ने राजेन्द्र सिंह के साथ हाथापाई कर दी। इसके बाद राजेन्द्र ने फोन किसी को फोन किया। कुछ देर में 0045 नंबर स्कार्पियो सवार लोग वहां आ धमके।
केंदुआडीह पुलिस मौके पर पहुंची और दिलीप को पकड़कर अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गयी। पूछताछ कर पुलिस ने कुछ देर बाद दिलीप को घर जाने के लिए छोड़ दिया। आरोप है कि दिलीप जैसे ही पुलिस स्टेशन बाहर निकला, उसे किडनैप कर लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मासस व जेएमएम समर्थक केंदुआडीह पुलिस स्टेशन के समीप जुटने लगे। इस बीच मासस के केंद्रीय सचिव हहरि प्रसाद पप्पू ने भी ट्रांसपोर्ट कंपनी के लोकल य इंचार्ज से फोन पर संपर्क कर दिलीप को जल्द छोड़ने को कहा। मामला को बढ़ता देख कुछ घंटे बाद दिलीप को छोड़ा दिया गया।