Dhanbad: जोमैटो डिलीवरी ब्वाय मोनू के बैंक अकाउंट्स से 75 करोड़ का लेनदेन, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने किया खुलासा
कोयला राजधानी धनबाद के सरायढेला महतो टोला निवासी जोमैटो डिलीवरी ब्वाय मोनू कुमार दो हजार रुपये के किराये के झोपड़ीनुमा घर में रहता है। उसके पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं। मां दूसरे के घरों में झाड़ू-पोंछा लगाती है, लेकिन मोनू के बैंक अकाउंट से पिछले कुछ माह में 75 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है।
- सरायढेला महतो टोला के झोपड़ी में रहने वाले मोनू को इस बारे में कुछ नहीं पता
- मोनू के पिता राजमिस्त्री व मां करती है दूसरों के घरों में काम
- अमित अग्रवाल ने इकम टैक्स चोरी के लिए की है ये कारस्तानी
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के सरायढेला महतो टोला निवासी जोमैटो डिलीवरी ब्वाय मोनू कुमार दो हजार रुपये के किराये के झोपड़ीनुमा घर में रहता है। उसके पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं। मां दूसरे के घरों में झाड़ू-पोंछा लगाती है, लेकिन मोनू के बैंक अकाउंट से पिछले कुछ माह में 75 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है।
यह भी पढ़ें:NEW Delhi: 'पंडाल के अंत में बैठने वाला आज चीफ गेस्ट बनकर यहां खड़ा है', AVBP के 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले अमित शाह
बैंक अकाउंट से करोड़ों रुपये का लेनदेनके बारे में मोनू को इसकी भनक तक नहीं लगी।र उसके नाम के बैंक अकाउंट से लगातार करोड़ों का ट्रांजेक्शन होता रहा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट धनबाद रेंज की टीम ने ने गुरुवार को मोनू के घर रेड मारकर इस मामले का खुलासा किया। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार, मोनू के आधार और पैन का प्रयोग कर बड़ी राशि का ट्रांजेक्शन किया गया है। जांच करने के बाद रिपोर्ट गुरुवार को ही मुख्यालय भेज दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कोयला कारोबारी अमित अग्रवाल एंड सिंडिकेट ने सुनियोजित तरीके से यह गड़बड़ी की है। मोनू समेत कई इसी तरह के लोगों के आधार और पैन का प्रयोग कर इस तरह का ट्रांजेक्शन किया गया है। मोनू के आधार व पैन के माध्यम से 70 से 75 करोड़ रुपये की बोगस खरीदारी की गई। इस मामले को लेकर आयकर विभाग ने धनबाद समेत, रांची, कोलकाता, गिरिडीह, बोकारो और जमशेदपुर में एक साथ रेड की है।
सरायढेला में झोपड़ीनुमा घर में रहता है मोनू
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम के सदस्य गुरुवार को रेड मारने सरायढेला पहुंचे तो मोनू का झोपड़ीनुमा घर देखकर चौंक गए। पूछताछ में पता चला कि मोनू इस घर में दो हजार रुपये के किराये में रहता है। मोनू ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम को बताया कि उसे इस बात की जानकारी ही नहीं कि उसका आधार और पैन कैसे किसी दूसरे के पास पहुंच गया। वह तो रोजाना फूड डिलीवरी करने का काम करता है। कुछ दिन पहले साइबर कैफे में कुछ अपडेट कराने गया तो साइबर कैफे संचालक ने बताया कि आपके खाते में काफी रुपये का लेनदेन हो रह है। इसके बाद कोर्ट में जाकर सनहा भी दर्ज कराया। हालांकि इस संबंध में कुछ पता नहीं चल पाया।
अमित अग्रवाल को जाने
अमित अग्रवाल कोलकाता का बिजनसमैन है। कोयला और लोहे के स्क्रैप का बिजनस है। झारखंड के जमशेदपुर समेत अन्य जिलों में भी कारोबार फैला हुआ है। गलत तरीके से माइनिंग लीज आवंटन का भी सके विरुद्ध मामला दर्ज है। जमीन फर्जीवाड़ा कर उस राशि की मनी लाउंड्रिंग का भी आरोप है।