धनबाद : पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
पुलिस संस्मरण दिवस पर धनबाद (Dhanbad) पुलिस लाइन में 21 अक्टूबर को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। एसएसपी संजीव कुमार व एसपी रिष्मा रमेशन समेत अन्य पुलिस अफसरों ने शहीद स्मारक पर फूल माला चढ़ाकर शहीदों को सलामी दी।
धनबाद। पुलिस संस्मरण दिवस पर धनबाद (Dhanbad) पुलिस लाइन में 21 अक्टूबर को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। एसएसपी संजीव कुमार व एसपी रिष्मा रमेशन समेत अन्य पुलिस अफसरों ने शहीद स्मारक पर फूल माला चढ़ाकर शहीदों को सलामी दी।
यह भी पढ़ें:झारखंड: जगुआर में ट्रांसफर आठ इंस्पेक्टरों की पुराने स्थान पर वापसी, पुलिस हेडक्वार्टर का आदेश जारी
@JharkhandPolice @Digbokaro @Lathkar_IPS पुलिस संस्मरण दिवस पर पुलिस केंद्र धनबाद में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार समेत तमाम पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीदों को सलामी दी। pic.twitter.com/dOogTSq9gM
— Dhanbad Police (@dhanbadpolice) October 21, 2022
पुलिस जवानों ने विशेष परेड में शस्त्र झुकाकर सलामी दी। पुलिस अधिकारियों व जवानों ने दो मिनट मौन रखकर इस साल देशभर में शहीद हुए 414 जवानों को नमन किया। इनमें सात जवान झारखंड के थे। एसएसपी संजीव कुमार ने धनबाद के शहीद हुए चार जवानों के परिजनों को शॉल देकर सम्मानित किया।एसएसपी ने कहा कि देश की सुरक्षा में सीमा पर सेना के और जिले में कानून व्यवस्था संभालने के दौरान पुलिस के जवानों की शहादत अतुलनीय है। इन्हें सम्मान देकर हम खुद सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
सीआरपीएफ कैंप प्रधानखंता कैंप में मना स्मृति दिवस
बलियापुर के प्रधानखंता स्थित सीआरपीएफ 154 बटालियन कैंप में स्मृति दिवस मनाया. वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कमांडेंट अच्युतानंद ने जवानों की वीरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज ही के दिन 1959 में सीआरपीएफ की तीसरी बटालियन के 20 जवानों ने लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में चीनी सेना के साथ लोहा लेते लिया, अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए 10 जवान शहीद हो गये थे। जिस बहादुरी से चीनी सेना का मुकाबला किया वह सेना के इतिहास में अद्वितीय है। उन्होंने बटालियन के अफसर व जवानों को मनोबल ऊंचा रखने की सीख दी। मौके पर सहायक कमांडेंट संजीव कुमार सरोज समेत अन्य अधिकारी व जवान मौजूद थे।