धनबाद: GTS कोल सेल को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग, BCCLकी मिलीभगत का आरोप,संतोष ने CVC को भेजा पत्र
AICC मेंबर संतोष कुमार ने सिंह मेसर्स जीटीएस कोल सेल कंपनी व बीसीसीएल के खिलाफ मोरचा खोल दिया है। संतोष ने आरोप लगाया है जीटीएस कोल सेल कंपनी को कि ब्लैक लिस्टेड करने व कंपनी की मदद करने वाले बीसीसीएल अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
धनबाद। AICC मेंबर संतोष कुमार ने सिंह मेसर्स जीटीएस कोल सेल कंपनी व बीसीसीएल के खिलाफ मोरचा खोल दिया है। संतोष ने आरोप लगाया है जीटीएस कोल सेल कंपनी को कि ब्लैक लिस्टेड करने व कंपनी की मदद करने वाले बीसीसीएल अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गोधर सी पैच में 286 करोड़ का आउटसोर्सिग के टेंडर में गड़बड़ी का मामला
संतोष ने सीवीसी को लिखे पत्र में कहा है कि बीसीसीएल कुसुंडा एरिया के गोधर सी पैच में 286 करोड़ का आउटसोर्सिग का वर्क मेसर्स जीटीएस कोल सेल को मिला था। लेकिन बाद में BID REGEND के आरोप में टेंडर को कैंसिल कर दिया गया था। इस धोखाधड़ी व जालसाजी में शामिल दो अन्य आउटसोर्सिंग कंपनी को भी ब्लैक लिस्ट किया गया है। बीसीसीएल कुसुंडा एरिया में आउटसोर्सिंग टेंडर में जाली EXPERIENCE CERTIFICATE दिया गया था। इसकी राशि 69.59 करोड़ जमा किया गया था। जांच में यह गलत पाया गया है।उन्होंने आरोप लगाया है कि बीसीसीएल की विजीलेंस डिपार्टमेंट चुप्पी साधे हुए हैं। जबकि एनआइटी के प्रावधान के अनुसार बीसीसीएल के साथ धोखाधड़ी, जालसाजी करने वाले कंट्रेक्टर मेसर्स जीटीएस कोल सेल पर एक्शन होनी चाहिए थी। कंपनी को ब्लैड लिस्टेड करते हुए मेसर्स जीटीएस कोल सेल की ईएमडी लगभग 50 लाख रुपया जब्त होनी चाहिए थी।
गलत EXPERIENCE CERTIFICATE बनाने का आरोप
संतोष ने कहा है कि दुर्भाग्य है कि बीसीसीएल के अफसरों की स्पेशल मेहरबानी के कारण कार्रवाई के नाम पर लीपापोती किया जा रहा है। उन्होंने कहा है एक्सवेटर शब्द जोड़कर गलत EXPERIENCE CERTIFICATE बनाया गया था। पहले भी इस तरह के मामले में कई ट्रांसपोर्टिंग कपंनी व आउटसर्सिंग कंपनी को फरजीवाड़ा में ब्लैक लिस्ट किया गया है। उन्होंने अपने पत्र में सीवीसी से मेसर्स जीटीएस कोल सेल ब्लैक लिस्टेड करते हुए ईएमडी जब्त करने की मांग की है। मामले में संलिप्त बीसीसीएल अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गयी है। संतोष ने लेटर की कांपी बीसीसीएल के सीएमडी, सीवीओ, जीएम कुसुंडा व एसपी सीबीआइ को भी दी है।