Dhanbad :कतरास में कोल बिजनसमैन का गोली मारकर मर्डर, प्रिंस खान के गुर्गे ने ली जिम्मेवारी
कोयला राजधानी धनबाद के कतरास पुलिस स्टेशन एरिया के छाताबाद कैलूडीह में रविवार की दोपहर बाइक सवार क्रिमिनलों ने मनोज यादव (40) पर अंधाधुंध फायरिंग की। पेट व सिर में गोली लगने से मनोज रोड पर गिर गया। दोस्तों ने आनन-फानन में मनोज को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के कतरास पुलिस स्टेशन एरिया के छाताबाद कैलूडीह में रविवार की दोपहर बाइक सवार क्रिमिनलों ने मनोज यादव (40) पर अंधाधुंध फायरिंग की। पेट व सिर में गोली लगने से मनोज रोड पर गिर गया। दोस्तों ने आनन-फानन में मनोज को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:Bihar : मिनिस्टर के बिगड़े बोल, कहा- 10 परसेंट वाले पहले घंटी बजाते थे, अंग्रेजों की दलाली कर बने जमींदार
प्रिंस खान गैंग ने पर्ची वायरल कर ली घटना की जिम्मेवारी
मनोज की मर्डर के बाद एक पर्ची भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। इसमें गैंग्स्टर प्रिंस खान के शूटर मेजर ने घटना की जिम्मेदारी ली है। मेजर ने पर्ची में लिखा है कि जो घटना मनोज यादव के साथ हुई है। उस घटना की हम जिम्मेदारी लेते हैं। छोटे सरकार जिस जिस का लिस्ट बनाये हैं। वह छोटे सरकार को पैसा दे दो। वरना यही अंजाम होगा। कनोडिया इसके बाद तुम्हारा ही नम्बर है। व्हाट्सएप ऑन कर और छोटे सरकार से बात कर लो।अब धनबाद में वही होगा जो छोटे सरकार के साथ खड़ा होगा। वरना किसी चौराहे पर मुर्दा पड़ा होगा। धमकी का वक्त खत्म अब एक्शन चालू।
हम असली मेजर..
मनोज के साले को भी धमकी
गोली लगने से गंभीर रुप से घायल मनोज को जब एंबलेंस से हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, तब उसके साले को भी फोन कर धमकी दी गई। क्रिमिनल ने कहा कि तुम मनोज के साला हो, तुम्हें 36 गोली मारेंगे। गैंग की ओर से फोन और पर्ची के जरिए मिली धमकी से भी लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
कहा- हीरो बनतो हो व मार दी गोली
बताया जाता है कि दिन के 12.30 बजे मनोज यादव कैलूडीह में रोड के किनारे खड़ा होकर किसी से बात कर रहे थे। इसी बीच कतरास-नावागढ मेन रोड में कैलुडीह स्थित जिन्नत प्रवीण की दुकान के सामने एक बाइक रुकी। दूसरी बाइक धौडा की ओर चली गई। दुकान के सामने खड़ी अपाची बाइक पर सवार ने एक बच्ची से मनोज यादव को बुलवाया। मनोज से कहा कि बहुत हीरो बनता है। इतना कहते ही बाइक सवार क्रिमिनलों ने मनोज के ऊपर चार गोलियां दागी। घटना को अंजाम देने के बाद क्रिमिनल कतरास की ओर भाग गये। लोकल लोगों ने लोगों की मदद से पुलिस ने घायल मनोज को निचितपुर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मनोज की मर्डर से आक्रोशित लोगों ने बॉडी को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत किया। रोड जाम हटवाया गया। पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है। मनोज को किसी का फोन आया था। मोबाइल कॉल डिटेल निकाल पुलिस उसका सत्यापन कर रही है।
रंगदारी या कोल बिजनस में प्रतिद्वंदिता हो सकते हैं मर्डर के का्रण
वहीं इस मर्डर की जिम्मेवारी वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान ने इंटरनेट मीडिया पर एक पर्चा वायरल करके ली है। दूसरी तरफ कहा जाता है कि पांच माह पहले भी अमन सिंह गैंग से जुड़े बदमाशों ने मनोज को रंगदारी को लेकर धमकी दी थी। मनोज का मर्डर रंगदारी या कोल बिजनस में प्रतिद्वंदिता के कारण हुई इसकी सच्चाई पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ सकती है।
नहीं थम रहा गैंगस्टर्स का आतंक
कोयला राजधानी धनबाद में गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर गुर्गों द्वारा लगातार कारोबारियों से रंगदारी की मांग की जा रही है। इसमें प्रिंस खान का मेजर नाम का मेन गुर्गा चर्चा में है। रंगदारी की मांग के लिए मेजर के नाम से पर्चा वायरल किया जा रहा है। इससे पहले शूटर मेजर द्वारा लगातार जान मारने की धमकी दी जा रही थी। हाल ही में पुलिस ने इस गैंग से जुड़े चार क्रिमिनलों को अरेस्ट कर जेल भेजा है। मेजर के नाम रंगदारी के लिए धमकी देकर कई मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया है।