झारखंड: प्राइवेट सेक्टर में 75 परसेंट पोस्ट पर लोकल लोगों को रिजर्वेशन दिलायेंगे: सीएम हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित राजकीय कार्यक्रम में झंडोत्तोलन किया। सीएम ने फिर परेड की सलामी ली। उन्होंने वीर शहीदों को याद करते हुए श्रद्दांजलि दी। 

झारखंड: प्राइवेट सेक्टर में 75 परसेंट पोस्ट पर लोकल लोगों को रिजर्वेशन दिलायेंगे: सीएम हेमंत सोरेन


रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित राजकीय कार्यक्रम में झंडोत्तोलन किया। सीएम ने फिर परेड की सलामी ली। उन्होंने वीर शहीदों को याद करते हुए श्रद्दांजलि दी। 


उन्होंने कहा कि सरकार ने स्थानीय नीति को पुन: परिभाषित करने के लिए समिति का गठन करने का निर्देश दिया है। प्राइवेट सेक्टर में भी लोकल लोगों को 75 परसेंट रिजर्वेशन दिलाने के लिए नियम बनाने पर काम हो रहा है। विभिन्न विभागों में अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों की समस्याओं का निराकरण के लिए उच्च स्तरीय समिति गठन किया जायेगा।। सरकारी नियुक्तियों में पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में भागीदारी बढ़ाने के लिए भी उच्च सतरीय समिति बनेगी। विदेश के प्रतिष्ठित संस्थान में उच्च शिक्षा के लिए सरकार अनुदान देगी और विशेष छात्रवृत्ति योजना लागू की जायेगी।

उन्होंने लोगों के रचनात्मक सहयोग से झारखंड को सशक्त व विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ने का वादा किया। देश की सुरक्षा में समर्पित वीर सैनिकों का नमन और कोरोना वॉरियर्स चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस और स्वच्छता कर्मियों को सलाम किया। कहा कि महिलाओं तथा अवयस्कों के विरुद्ध होने वाले यौन उत्पीड़न एवं अन्य अपराधों पर त्वरित निर्णय के लिए 22 फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन का निर्णय लिया गया है। उन्होंने लद्दाख की गलवान घाटी में देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहीद हुए झारखंड के वीर गणेश हांसदा और कुणाल ओझा तथा कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए कुलदीप उरांव को नमन किया। बताया कि सरकार इनके परिवार को सम्मान देने का काम कर रही है। कहा कि देश की सीमाओं में राज्य के श्रमिक सड़क बनाने में अपना खून-पसीना बहा रहे हैं। लेह-लद्दाख की मिट्टी में भी झारखंड की मिट्टी घुल-मिल गई है।

सीएम  ने कोरोना संक्रमण को मानव जीवन के लिए सबसे गंभीर चुनौती बताते हुए इससे निपटने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे सामाजिक-आर्थिक प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान देश में सबसे पहले तेलंगाना से रांची के लिए स्पेशल ट्रेन चली, लेह-लद्दाख से श्रमिकों को एयरलिफ्ट करके वापस लाया गया। लगभग पांच लाख श्रमिकों की घर वापसी हुई और बेरोजगार हुए श्रमिकों को रोजगार देने के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना और वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना शुरू की गई। इन योजनाओं से अब तक 344.62 लाख मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं।

मनरेगा मजदूरी भुगतान में झारखंड देश में अव्वल :

मनरेगा में ससमय मजदूरी भुगतान में झारखंड देश में अव्वल हो गया है। मनरेगा के अंतर्गत चालू वित्त वर्ष में 10 करोड़ मानव दिवस सृजन के लिए 3578 करोड़ का प्रावधान किया गया है। अब तक 784 करोड़ व्यय करके तीन करोड़ मानव दिवस सृजित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना और मुख्यमंत्री दालभात केंद्र की बदौलत एक भी गरीब की भूख से मौत नहीं हुई। दूसरी ओर बच्चों के वजन में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई। चुनौतियों से निपटने के लिए नई योजनायें भी लांच की और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मिलजुल कर लड़ने का आह्वान किया। तभी इस महामारी से संघर्ष में विजयी होंगे।

कई नई योजनाओं की घोषणा

शहीद निर्मल महतो श्रमिक महासंघ के गठन का निर्णय। श्रमिकों को सुरक्षित और सतत रोजगार उपलब्ध कराने में यह संस्था भूमिका निभायेगी।

शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रत्येक इच्छुक परिवार को साल में 100 दिन रोजगार की गारंटी नहीं तो बेरोजगारी भत्ता का प्रावधान।

दुमका, हजारीबाग, पलामू मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 लैब स्थापित करने का निर्णय। एक वीक में दुमका में शुरू होगी जांच। जिला अस्पतालों में 97 ट्रुनेट मशीन से जांच। अब प्रखंड स्तर पर भी होगी जांच की व्यवस्था।

सोबरन मांझी आदर्श विद्यालय योजना के तहत पांच हजार विद्यालयों को शिक्षक-छात्र अनुपात, प्रशिक्षक सहित खेल का मैदान, पुस्तकालय आदि सभी सुविधायें देने के लिए। डीजी-साथ कार्यक्रम से 14 लाख विद्यार्थी शिक्षा से लाभांवित हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत सूकर, बकरी और मुर्गी पालन से किसानों की आय बढ़ाने की पहल।

हो, कुड़ुख एवं मुंडारी भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव ठोस अनुशंसा के साथ भेजा जायेगा।

सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोत्पाद सहकारी महासंघ का गठन कर वनों से लाह, साल, शहद, इमली, तसर सिल्क, महुआ आदि के संग्रहण और विपणन के का काम। पंचायत स्तर पर प्राथमिक सहकारिता समिति का गठन भी होगा। कृषि उपकरण बैंक का भी संचालन।

नई खेल नीति के तहत सरकार खिलाड़ियों को सम्मानजनक जीवन और विश्व स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करेगी।

सड़कों का जाल : 3384 करोड़ का बजट। 900 किलोमीटर सड़क और 25 पुल निर्माण इस वर्ष का लक्ष्य।

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट विस्तारीकरण : रनवे की लंबाई 900 मीटर से बढ़ाकर 1200 मीटर करने का प्रस्ताव। औद्योगिक नगरी, जमशेदपुर, धालाभूमगढ़ को हवाई यातायात से जोड़ने के अलावा बोकारो से कोलकाता और पटना के लिए सीधी उड़ान की योजना।

3000 मीट्रिकटन कच्चे रेशम उत्पादन का लक्ष्य। 6250 रेशम उत्पादकों को उन्नत कीट पालन का प्रशिक्षण देगी सरकार।

मेडकल कॉलेज का नया नामाकरण

पलामू मेडिकल कॉलेज का नया नाम अब मेदिनीराय मेडिकल कॉलज एवं अस्पताल होगा। 

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज को अब शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाम से जाना जायगा।
दुमका मेडिकल कॉलेज का नाम बदल कर फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल किया गया। 

पाटलिपुत्रा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल धनबाद को  शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कर दिया गया है।