धनबाद: शूटर अमन सिंह गैंग का कुंदन मिर्धा अरेस्ट, गोविंदपुर सिटी फ्यूल्स पेट्रोल पंप फायरिंग मामला का है मुख्य आरोपी
गोविंदपुर पुलिस ने शूटर अमन सिंह गैंग के मेंबर कुंदन मिर्धा (21)को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। डीएसपी हेडक्वार्टर -1 अमर कुमार पांडेय ने गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।
- रंगदारी को लेकर पिछले 30 दिसंबर को हुई फायरिंग मामले में पुलिस पांच आरोपियों को भेज चुकी है जेल
धनबाद। गोविंदपुर पुलिस ने शूटर अमन सिंह गैंग के मेंबर कुंदन मिर्धा (21)को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। डीएसपी हेडक्वार्टर -1 अमर कुमार पांडेय ने गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।
डीएसपी ने बताया आरोपी के पास से घटना में उपयोग किये गये मोबाइल के साथ एक बाइक जब्त किया गया है। कुंदन मिर्धा मैथन ओपी एरिया कालीमाटी का रहनेवाला है। कुंदन के खिलाफ निरसा, गोविंदपुर और गलफरबाड़ी में पहले से क्राइम केस दर्ज हैं।कुंदन वर्ष 30 दिसंबर 2020 को रंगदारी को लेकर गोविंदपुर सिटी फ्यूल्स पेट्रोल पंप में फायरिंग मामले का मुख्य आरोपी है।
अमन सिंह गैंग द्वारा फायरिंग की गयी थी। पुलिस इस मामले में पूर्व में पांच आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। फुलिस उक्त मामले में होटवार जेल में बंद अमन सिंह व धनबाद जेल में बंद सतीश साव उर्फ गांधी को रिमांड कर चुकी है।