बहुत हुआ नेपोटिज्म ! Karan Johar अब लॉन्च करेंगे दो आउटसाइडर्स, 500 ऑडिशन के बाद मिली धर्मा की बड़ी एंट्री
करण जौहर, जिन्हें अक्सर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप झेलने पड़ते हैं, अब 500 ऑडिशन के बाद दो नए आउटसाइडर्स को लॉन्च करने जा रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शंस में शुरू होगी टैलेंट की नई जेनरेशन की कहानी।
मुंबई। करण जौहर का नाम लेते ही लोगों के मन में सबसे पहले नेपोटिज्म की चर्चा शुरू हो जाती है। वजह भी साफ है — उन्होंने अपने करियर में कई स्टारकिड्स को लॉन्च किया है, जिनमें आलिया भट्ट, वरुण धवन और जाह्नवी कपूर जैसे नाम शामिल हैं। इसी कारण करण को ट्रोल्स ने हमेशा “नेपो किंग” कहकर निशाना बनाया। लेकिन इस बार करण जौहर ने सबको चौंका दिया है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand : पुलिस हेडक्वार्टर से विवादित इंस्पेक्टर गणेश सिंह OUT, ‘सिंडिकेट नेटवर्क’ में हड़कंप!
BIGGG DEVELOPMENT... DHARMA PRODUCTIONS TO LAUNCH TWO NEWCOMERS... #DharmaProductions – the production house known for shaping some of #Bollywood's biggest stars – is all set to introduce two fresh faces to the big screen.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 8, 2025
Selected from over 500 auditions, the two newcomers – a… pic.twitter.com/ZXDZQrQi41
500 ऑडिशन के बाद चुने गये दो नये चेहरे
सूत्रों के मुताबिक, करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस अब बॉलीवुड में दो नए चेहरों को लॉन्च करने जा रही है। इनमें एक लड़का और एक लड़की शामिल हैं, जिनका किसी भी फिल्मी परिवार से कोई ताल्लुक नहीं है। बताया जा रहा है कि इन दोनों को 500 से ज्यादा ऑडिशन के बाद चुना गया है।ये दोनों कलाकार पूरी तरह “आउटसाइडर्स” हैं — यानी न फिल्मी बैकग्राउंड, न किसी बड़े नाम से कनेक्शन। सिलेक्शन पूरी तरह से उनके टैलेंट, स्क्रीन प्रेजेंस, और दर्शकों से जुड़ने की नैचुरल क्षमता के आधार पर हुआ है।
करण जौहर का बदलता मूड या नेपोटिज्म से ब्रेक?
करण जौहर का यह कदम इंडस्ट्री के लिए काफी बड़ा माना जा रहा है। जहां एक ओर उन पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं, वहीं अब वे नए और अनजाने टैलेंट को मौका देकर यह साबित करना चाहते हैं कि धर्मा सिर्फ स्टारकिड्स की लॉन्चिंग पैड नहीं है।एक सूत्र के मुताबिक, “करण जौहर खुद इस टैलेंट हंट में शामिल थे और उन्होंने दोनों नए कलाकारों की ऑडिशन क्लिप्स देखकर व्यक्तिगत रूप से हामी भरी।”
तरण आदर्श का खुलासा
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा —“बड़ा डेवलपमेंट... धर्मा प्रोडक्शंस दो नए कलाकारों को लॉन्च करने जा रहा है। 500 से ज्यादा ऑडिशन में से चुने गए ये दो चेहरे पूरी तरह इंडस्ट्री से बाहर के हैं। न कोई फिल्मी बैकग्राउंड, सिर्फ टैलेंट। धर्मा का यह अब तक का सबसे बड़ा टैलेंट हंट रहा है।”
फैंस में बढ़ी उत्सुकता, कौन होंगे ये नए स्टार?
इन दोनों नए चेहरों की पहचान फिलहाल सीक्रेट रखी गयी है। हालांकि धर्मा जल्द ही एक ऑफिशियल वीडियो या पोस्टर लॉन्च कर इन दोनों टैलेंट्स से पर्दा उठाने की योजना में है। इंडस्ट्री में नई प्रतिभाओं की बढ़ती मांग के बीच धर्मा का यह कदम बॉलीवुड के लिए नई दिशा तय कर सकता है। फैंस अब यह देखने को उत्सुक हैं कि क्या करण जौहर इन नये चेहरों के जरिए बॉलीवुड में एक नई लहर ला पायेंगे या नहीं।
निष्कर्ष
नेपोटिज्म के नाम पर अक्सर घिरे रहने वाले करण जौहर अब एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। अगर यह लॉन्च सफल रहा, तो ये दोनों नए चेहरे धर्मा प्रोडक्शंस की नई पहचान बन सकते हैं — और करण जौहर की छवि भी बदल सकती है।






