Gangs of Wasseypur Dhanbad: प्रिंस खान के क्राइम की कमाई से कई लोगों को हुआ लाभ, ED जांच में खुलासा
कोयला राजधानी धनबाद में क्राइम की घटनाओं में वाटेंड दुबई में छुपे गैंग्स ऑफ वासेपुर का गैंगस्टर मो हैदर अली उर्फ प्रिंस खान की मुश्किलें और बढ़ सकती है।धनबाद पुलिस के आग्रह पर इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के बाद ईडी ने प्रिंस खान पर केस दर्ज कर किया है। अब ईडी ने चार्जशीट फाइल करने की तैयारी शुरू कर दी है।
रांची। कोयला राजधानी धनबाद में क्राइम की घटनाओं में वाटेंड दुबई में छुपे गैंग्स ऑफ वासेपुर का गैंगस्टर मो हैदर अल उर्फ प्रिंस खान की मुश्किलें और बढ़ सकती है।धनबाद पुलिस के आग्रह पर इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के बाद ईडी ने प्रिंस खान पर केस दर्ज कर किया है। अब ईडी ने चार्जशीट फाइल करने की तैयारी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: चुनाव आयोग सख्ती का असर, ट्रांसफर किये गये अफसर फिर होंगे ट्रांसफर, गवर्नमेंट ने मांगी मोहलत
ईडी की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि प्रिंस खान के क्राइम की कमाई से गैंग मेंबर्स और परिवार के सदस्यों को लाभ हुआ है। गैंग के साथ ऑपरेट करने वालों में कुछ सफेदपोश नाम भी सामने आ रहे हैं। भारत में इंटरपोल की नोडल एजेंसी सीबीआई होती है। धनबाद पुलिस ने उसी के माध्यम से प्रिंस खान मामले रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था। अब ईडी धनबाद पुलिस के अलावा अलग से रेड कॉर्नर नोटिस के लिए सीबीआई को जल्द ही आग्रह कर सकती है।
प्रिंस को गुर्गों ने नाम दिया है छोटे सरकार
प्रिंस खान आजकल धनबाद में आतंक का पर्याय बना हुआ है। बिजनसमैन, कोल बिजनसमैन, कंट्रेक्टल, डॉक्टर्स व अन्य संपन्न लोगों को रंगदारी के लिए कॉल कर धमकी देना और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करवाना उसका शौक बन गया है। प्रिंस के गुर्गे कभी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर, कभी चिट्ठी लिखकर तो वीडियो वायरल कर फायरिंग की जिम्मेदारी भी लेते हैं। विभिन्न माध्यमों से जारी उनके गुर्गे संदेश देते फिर रहे हैं कि छोटे सरकार की बात मान जाओ, वरना जान से हाथ धो बैठोगे। वह पुलिस को भी खुली चुनौती दे रहे हैं।
प्रिंस खान का बढ़ रहा दबदबा
पुलिस कहती है कि जल्द ही प्रिंस खान को पकड़ लिया जायेगा, उसके ठिकानों की तलाश पूरी हो गयी है। पुलिस के दावे के विपरीत प्रिंस खान का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है। कभी बिजनसमैन को धमकी, तो कहीं घर के बाहर फायरिंग. प्रिंस खान वीडियो जारी कर पुलिस को चुनौती देते भी देखा गया है। प्रिंस की इस हरकत से बिजनस कम्युनिटी में खौफ में हैं। पुलिस के लिए लगभग एक साल से ज्यादा समय से प्रिंस खान सिरदर्द बना हुआ है। हालांकि पुलिस ने उसके पांच दर्जन से अधिक गुर्गों को जेल भेजने में कामयाबी हासिल की है।