Gangs of Wasseypur: धनबाद पुलिस को मिली सफलता, गैंगस्टर प्रिंस खान गैंग के चार क्रिमिनल अरेस्ट

कोयला राजधानी धनबाद की पुलि को एक बड़ी सफलता मिली है।  पुलिस ने Gangs of Wasseypur के गैंगस्टर प्रिंस खान के चार गुर्गों को अरेस्ट किया है। इनमेंएक नाबालिग है। इन क्रिमिनलों के पास से हथियार, मोबाइल और वाई-फाई बरामद किये गये हैं।

Gangs of Wasseypur: धनबाद पुलिस को मिली सफलता, गैंगस्टर प्रिंस खान गैंग के चार क्रिमिनल अरेस्ट

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद की पुलि को एक बड़ी सफलता मिली है।  पुलिस ने Gangs of Wasseypur के गैंगस्टर प्रिंस खान के चार गुर्गों को अरेस्ट किया है। इनमेंएक नाबालिग है। इन क्रिमिनलों के पास से हथियार, मोबाइल और वाई-फाई बरामद किये गये हैं।

यह भी पढ़ें:दुमका :सेंट्रल जेल गेट पर फायरिंग मामले का पुलिस ने किया खुलासा, आर्म्स के साथ चार क्रिमिनल अरेस्ट

एसएसपी संजीव कुमार ने पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस कर उक्त जानकारी दी। मौके पर एसपी रिष्मा रमेशन, डीएशषपी अरविंद कुमार बिन्हा समेत अन्य पुलिस अफसर मौजूद थे। एसएसपी ने बताया पकड़े गये क्रिमिनलों में एक क्रिमिनल गिरिडीह जिले के निमियाघाट पुलिस स्टेशन के इसरी बाजार का विशाल मिश्रा  है।  दूसरा बैंकमोड़ पुलिस स्टेशन एरिया मिट्ठू रोड का रहने वाला मोहम्मद अमन उर्फ राजा है। तीसरा वासेपुर के करीमगंज का रहने वाला मोहम्मद सद्दाम अंसारी है। चौथा नाबालिग है,इसलिए प्रेस कांफ्रेस के दौरान उसे मीडिया के सामने नहीं लाया गया। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये अमन और सद्दाम ही मेजर और मैनेजर के नाम पर दहशत फैलाते थे। यही लोग जम्पिंग वीपीएन का इस्तेमाल कर रंगदारी के लिए फोन किया करते थे। क्लीनिलैब में फायरिंग में भी इनलोगों का ही हाथ था। इन्ही लोगों ने पूरे एरिया की रेकी की थी। इस मामले में दो शूटरों को पकड़ कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है.

व्हाट्सएप एप्पके जरिए धमकी देकर रंगदारी की मांग
पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों के पास से 7.65 MM का एक पिस्तौल ,पांच जिंदा गोली, दो पीस मोबाइल और जिओ वाईफाई का डिवाइस मिला है।गैंगस्टर प्रिंस खान एवं उसके गुर्गों के द्वारा मेजर एवं मैनेजर के नाम पर हीरापुर पार्क मार्केट स्थित अजय इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक अजय चौरसिया और धनबाद के विभिन्न व्यवसायिक संगठनों से लगातार रंगदारी की मांग की जा रही थी। एसएसपी संजीव कुमार और एसपी रेशमा रमेशन ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई शुरू की। डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस टीम ने बिजनसमैन से रंगदारी मांगने वाले प्रॉक्सी कॉल (व्हाट्सएप एप्प)के जरिए धमकी देकर रंगदारी की मांग करने वाले एक नाबालिग समेत चार क्रिमिनलों को दबोच लिया। 

डर व दहशत का  कारोबार नहीं चलने देंगे
एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि प्रिंस खान के जो भी गुर्गे हैं जो छद्म नाम से कभी मेजर ,मैनेजर अमन के नाम से व्यवसायियों को  धमकी देकर रंगदारी मांगते हैं।उसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।र इस मामले में जो भी बिचौलिया भूमिका निभा रहे हैं , उन सभी की भी पुलिस तलाश कर रही है। इसके पूर्व भी बैंक मोड़ में डॉक्टर समीरन बनर्जी के क्लीनिक के पास फायरिंग करने वाले दो शूटर को अरेस्ट कर जेल भेजा गया है। एसएसपी ने मीडिया को बताया कि डर व दहशत का  कारोबार नहीं चलने देंगे जो भी इसमें शामिल है उन सब की गिरफ्तारी की जायेगी।  पुलिस रंगदारी मांगने वाले गिरोह की पकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है।.प्रिंस खान और उसके गुर्गे को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार फॉलो कर रही है।बिजनसमैन  निश्चिंत होकर अपना व्यवसाय करें पुलिस क्रिमिनलों का जीना हराम कर देगी।

धनबाद पुलिस की छापेमारी टीम में बैंकमोड़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ,कतरास थाना प्रभारी रणधीर सिंह, केंदुआडीह प्रभारी सुरेंद्र सिंह,धनबाद थाना प्रभारी विनय कुमार, पुलिस सब इंस्पेक्टर महेश चंद्र ,नीतीश अश्विनी ,विक्की कुमार ,रोहित कुमार , राजीव रंजन मिश्रा ,रोहित कुमार ,घनश्याम गंझू समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

एक आर्म्स से ही दिया कई घटनाओं को अंजाम
पुलिस का दावा है कि प्रिंस कई नाबालिग बच्चों को बहका कर उन्हें क्राइम वर्ल्ड में धकेल रहा है। इन्हीं में से एक यह नाबालिग पकड़ा गया है।  बैंक मोड़ टायर दुकान में गोलीकांड में क्रिमिनलपकड़े गये. लेकिन पिस्टल बरामद नहीं हो सका।हाउसिंग कॉलोनी फायरिंग मामले में पिस्टल नहीं मिल सका था। हमेशानाबालिग के पास ही पिस्टल रहता था। घटनावाली जगह पर वही पिस्टल पहुंचा देता था। नाबालिग होने के कारण पुलिस को शक नहीं होता था। विशाल और अमन के पकड़े जाने पर पता चला कि पिस्टल नाबालिग के पास रहता है। चारों बराबर मुंगेर जाकर वहां कई एंगल से फोट खिंचवा व वीडियो बना कर बिजनसमैन को भेजते थे। पिस्टल भी मुंगेर से लाकर धनबाद में घटना को अंजाम देते थे। इन लोगों के खिलाफ धनबाद व बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन, हजारीबाग के गोरहर पुलिस स्टेशन, गिरिडीह के निमियाघाट पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज है।
पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले डॉक्टर को फोन कर मांगी रंगदारी
पुलिस की ओर से प्रिंस खान के चार गुर्गों को पकड़े जाने को लेकर बुधवार को धनबाद पुलिस ऑफिसमें प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इससे तीन घंटे पहले लगभग 11 बजे क्लिनीलैब के डॉक्टर समीरन बनर्जी के भाई मिहिर बनर्जी को मोबाइल नंबर 9474527752 से फोन कर रंगदारी मांगी गयी। रंगदारी मांगने वाले ने खुद को प्रिंस खान का आदमी बताया। कहा कि डॉक्टर को बोलो फोन उठायेगा और देगा, नहीं तो सब की खोपड़ी खोल देंगे। इससे  डॉ समीरन बनर्जी और उसका पूरा परिवार दहशत में है। डॉ  बनर्जी ने बताया कि हम लोग पिछले 40 साल से लोगों को सेवा गे रहे हैं। अगर यही हाल रहा तो यहां अब इलाज करना संभव नहीं हो पायेगा।

क्लिनीलैब के डॉ समीरन बनर्जी को मिला पुलिस बॉडीगार्ड

प्रिंस खान के चार गुर्गों ने नया बाजार क्लिनीलैब में 25 दिसंबर की शाम फायरिंग किया था। इसके बाद डॉ समीरन बनर्जी का लगातार फोन कर प्रिंस खान द्वारा रंगदारी मांगी जा रही थी। इसे देखते हुए धनबाद पुलिस ने सरकारीबॉडीगार्ड मुहैया करवाया है।