Gangs of Wasseypur: प्रिंस खान गैंग के मेंबर को पिस्टल बेचने आया युवक अरेस्ट, पुलिस ने दो को भेजा जेल
भूली ओपी पुलिस ने जिले में आर्म्स सप्लाई करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है। पुलिस ने आर्म्स के साथ अरेस्ट जियाउद्दीन अंसारी उर्फ पिंकू (जामाडोबा) व अरशद उर्फ पच्चू (वासेपुर आरा मोड़, गुलजारबाग) को जेल भेज दिया है।
- धनबाद जिले में गैंग कर रहा आर्म्स की सप्लाई
धनबाद। भूली ओपी पुलिस ने जिले में आर्म्स सप्लाई करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है। पुलिस ने आर्म्स के साथ अरेस्ट जियाउद्दीन अंसारी उर्फ पिंकू (जामाडोबा) व अरशद उर्फ पच्चू (वासेपुर आरा मोड़, गुलजारबाग) को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: Dhanbad Muthoot Finance Robbery: क्रिमिनलों ने कोर्ट से गुहार, पुलिस मेरा एनकाउंटर करने की कोशिश में
भूली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भारत चौक, पांडरपाला से गांजा पी रहे जियाउद्दीन अंसारी उर्फ पिंकू को पकड़ा। पुलिस का कहना है उसके पास से तलाशी में पिस्टल और चार गोली मिली। यहां वह आरा मोड़, गुलजारबाग निवासी अरशद उर्फ पच्चू को पिस्टल बेचने आया था।जियाउद्दीन अंसारी ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच 25 हजार रुपये में पिस्टल का सौदा तय हुआ था। पुलिस के अनुसार, आर्म्स खरीदने के आरोप में पकड़ा गया अरशद गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान गैंग का एक्टिव मेंबर है। किसी वारदात को अंजाम देने के लिए वह जियाउद्दीन अंसारी से पिस्टल और गोली खरीद रहा था। प्रिंस खान के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में अरशद के खिलाफ पहले से मामला दर्ज है।
पुलिस को जियाउद्दीन ने अपने सहयोगियों के नाम बताये
पुलिस पूछताछ में जियाउद्दीन अंसारी ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में पाइप लाइन का काम करता है।जामाडोबा में रहने वाले दीवान सेनगुप्ता उर्फ धीमन से उसने यह पिस्टल बेचने के लिए लिया था। बीच में उसे कमीशन मिलना था। एफआइआर के अनुसार, दीवान सेनगुप्ता अमन सिंह गैंग का मेबर। दीवान आर्म्स की खरीद बिक्री का काम करता है। सुदामडीह के मधु सिंह पर फायरिंग करने के आरोप में वह जेल भी जा चुका है। इस मामले ने में पुलिस ने जियाउद्दीन और अरशद के अलावा दीवान सेनगुप्ता के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज की है।
चार महीने पहले ही जेल से निकला था अरशद
रंगदारी मांगने व आर्म्स एक्ट के मामले में जेल में बंद प्रिंस खान गैंग का मेंबर अरशद चार महीने पहले ही बाहर आया था। नया बाजार स्थित डब्लू अंसारी के घर पर हुई फायरिंग में भी अरशद शामिल था। जेल में रहते हुए उसने प्रिंस खान को सहयोग किया था। उसने पुलिस को बताया कि जेल में ही डब्लू अंसारी भी बंद था, जहां उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इधर, जेल से छूटने के बाद वह जियाउद्दीन अंसारी से मिला और उससे आर्म्स खरीदने की बात की।