Gangs of wasseypur : गैंगवार के इरादे से प्रिंस खान जमा कर रहा था आर्म्स, गुर्गों व फैमिली मेंबर पर भी कानूनी शिकंजा
वासेपुर गैंगवार में नया बाजार निवासी माहताब आलम उर्फ नन्हे मर्डर केस में पुलिस मुख्य आरोपी प्रिंस खान एंड ब्रदर्स के अलावा गुर्गों व माका-पिता पर भी कानूनी शिकंजा कस रही है।आर्म्स व बम बरामदगी मामले में पुलिस गोपी खान, बंटी खान, गोडवीन खान, प्रिंस खान (चारों भाई), मां नासरिन खातून और पिता नासिर खान समेत अन्य को एक्युज्ड बनाया गया है। पुलिस का दावा है कि प्रिंस खान गैंगवार के इरादे से बम व आर्म्स जमा कर रहा था।
धनबाद। वासेपुर गैंगवार में नया बाजार निवासी माहताब आलम उर्फ नन्हे मर्डर केस में पुलिस मुख्य आरोपी प्रिंस खान एंड ब्रदर्स के अलावा गुर्गों व माका-पिता पर भी कानूनी शिकंजा कस रही है।आर्म्स व बम बरामदगी मामले में पुलिस गोपी खान, बंटी खान, गोडवीन खान, प्रिंस खान (चारों भाई), मां नासरिन खातून और पिता नासिर खान समेत अन्य को एक्युज्ड बनाया गया है। पुलिस का दावा है कि प्रिंस खान गैंगवार के इरादे से बम व आर्म्स जमा कर रहा था।
नन्हें मर्डर केस में आरोपी
पुलिस के अनुसार प्रिंस ने वासेपुर कमर मखदुमी रोड स्थित घर के सामने के ऑफिस में ये आर्म्स पहुंया थे। पुलिस रेड में डबल बोर बंदूक दो पीस, सिंगल बोर बंदूक एक पीस, 12 बोर के 17 जिंदा कारतूस, एक अन्य जिंदा कारतूस, 12 बोर का 11 मिस फायर कारतूस, छह जिंदा देसी सुतली बम बरामद की गयी है। बकौल पुलिस प्रिंस की मां नासरिन खातून व पिता नासिर खान की नन्हे मर्डर की प्लानिंग व षडयंत्र में शामिल है। नन्हें मर्डर केस में वासेपुर कमर मखदुमी रोड नीचे मुहल्ला निवासी अनवर, डिक्की, भोमा राजा, हैदर और आजाद नगर के हीरा पर नन्हें की मर्डर का आरोप है। इन लोगों के साथ मिलकर फहीम खान के भांजे हैदर अली उर्फ प्रिंस खान, उसके भाई जियाउर रहमान उर्फ गोपी खान, शौकत अली उर्फ गोडविन खान और जियाउल हक उर्फ बंटी खान पर मर्डर की साजिश रचने का आरोप है। बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में इनलोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है।
बम व आर्म्स बरामदगी मामले के एक्युज्ड
बम व आर्म्स मिलने के मामले में बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में प्रिंस की मां व पिता सहित 20 लोगों पर एफआइआर दर्ज किया है। पुलिस ने गोपी खान, बंटी खान, गोडवीन खान, प्रिंस खान (चारों भाई), मां नासरिन खातून और पिता नासिर खान, निसार खान, अनवर, डिक्की, भोमा राजा, हीरा ड्राइवर, हैदर खान, शामी, डिम्पी, शकील, टिंकू, साहेब, इरफान, मो आजाद व आदिल खान उर्फ अमन को आरोपी बनाया है।
पुलिस का कहना है कि जानकारी मिली थी कि वासेपुर में अनवर, डिक्की, भोमा राजा, हीरा ड्राइवर, हैदर खान, शामी, गोपी खान, गोडवीन खान, बंटी खान, प्रिंस खान, डिम्पी सहित जेल से छूटे मो आजाद, मो आदिल खान उर्फ अमन और प्राइवेट बॉडीगार्ड ब्रजेश कुमार शर्मा गैंगवार के इरादे इकट्ठा हुए हैं। बैंक मोड़ पुलिस की टीम वासेपुर कमर मकदुमी रोड पहुंची तो सभी लोग बाहर भाग गये। पुलिस ने जब प्रिंस के ऑफिस और घर की तलाशी ली, तो वहां सिर्फ तीन लोग नासरिन खातून, ब्रजेश कुमार शर्मा व मो आदिल खान उर्फ अमन मिले।एक काले रंग के बैग में कई आर्म्स मिले। पुलिस की पूछताछ में नासरिन ने बताया कि उसके चारों बेटे गोपी, बंटी, गोडवीन, प्रिंस के अलावा नासिर खान, अनवर, डिक्की, भोमा राजा, हीरा ड्राइवर, हैदर खान, शामी, डिम्पी, शकील, टिंकू, साहेब, इरफान उसके बेटे की 5550 नंबर की गाड़ी से भागे हैं।
नन्हें मर्डर केस में भी एक्युज्ड बनेंगे नसरीन के माता-पिता, नसरीन को रिमांड करेगी पुलिस
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान नासरिन से नन्हे मर्डर केस में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसे पूरे मामले की जानकारी थी। नसरीन के संरक्षण में घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस अब नन्हे मर्डर केस में नासरिन व नासिर को भी नन एफआइआर एक्युज्ड बनायेगी। नासरिन खान पहली बार जेल गयी है। नसरीन फहीम की सगी बहन है। जबकि गोपी खान, बंटी खान, गोडवीन खान, प्रिंस खान (चारों भाई) फहीम के भांजे हैं।