धनबाद SSP अखिलेश बी वारियार स्टडी लीव पर गये, नये कप्तान की एक-दो दिन में हो सकती है पोस्टिंग
धनबाद के एसएसपी अखिलेश बी वारियार स्टडी लीव पर चले गये हैं। पुलिस सोर्सेज से मिली जानकारी के अनुसार वह दो साल स्टडी लीव में रहेंगे। बारियर USA में रह कर भी स्टडी करेंगे। अखिलेश बी वारियर के स्टडी लीव पर जाने के बाद धनबाद के सिटी एसपी आर रामकुमार को एसएसपी का तत्काल प्रभार मिला है।
धनबाद। धनबाद के एसएसपी अखिलेश बी वारियार स्टडी लीव पर चले गये हैं। पुलिस सोर्सेज से मिली जानकारी के अनुसार वह दो साल स्टडी लीव में रहेंगे। बारियर USA में रह कर भी स्टडी करेंगे। अखिलेश बी वारियर के स्टडी लीव पर जाने के बाद धनबाद के सिटी एसपी आर रामकुमार को एसएसपी का तत्काल प्रभार मिला है। बताया जाता है कि एक-दो दिन में धनबाद में नये कप्तान की पोस्टिंग की जा सकती है। हालांकि इसकी कोई ऑफिसियल पुष्टि नहीं हुई है।
बताया जाता है कि अखिलेश बी वारियर ने मंगलवार से 12 दिन की CL लीव लिया था। इसी बीच डिपार्टमेंट से उनकी स्टडी लीव को भी मंजूरी मिल गयी है। अब वे स्टडी लीव पर जायेंगे।
चतरा एसपी रहते दिया था स्टडी लीव पर जाने का आवेदन
बारियर जब चतरा एसपी थे उसी समय डिपार्टमेंट को आवेदन देकर देकर स्टडी लीव मांगी थी। उल्लेखनीय है कि चतरा एसपी से अखिलेश बी वारियर को 28 अप्रैल को किशोर कौशल की जगह धनबाद का SSP बनाया गया था। 2012 बैच के आइपीएस अखिलेश बी वारियर ने एक मई को धनबाद एसएसपी चार्ज लिया था। चतरा से पहले वारियार गिरिडीह के एसपी थे। अखिलेश बी वारियार पढ़ाई में भी गहरी रुचि रखते हैं. मैकेनिकल ब्रांच से इंजीनियरिंग करने के बाद रिसर्च में उनका लंबा अनुभव रहा है। चाइना की इकोनॉमी, विदेश नीति और पाकिस्तान के साथ इंटरनेशनल जल विवाद पर उन्होंने गहन अध्ययन किया है।