हरियाणा: मेवात में इलिगल माइनिंग रोकने पहुंचे DSP को डंपर से कुचला, मौके पर ही मौत
हरियाणा के मेवात में इलिगल माइनिंग रोकने पहुंचे DSP को सरेंद्र सिंह को माफिया के लोगों डंपर से कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
चंडीगढ़। हरियाणा के मेवात में इलिगल माइनिंग रोकने पहुंचे DSP को सरेंद्र सिंह को माफिया के लोगों डंपर से कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:नई दिल्ली: नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, 10 अगस्त तक गिरफ्तारी पर रोक
नूह पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को इलिगल माइनिंग के बारे में जानकारी मिली थी। वह जांच के लिए मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान इलिगल माइनिंग में शामिल एक ट्रक उन पर चढ़ा दिया गया। आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश जारी है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। आसपास के इलाकों में ड्राइवर की तलाश की जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रकों के पास खनन कर निकाले गए पत्थरों को ढोने की कोई अथॉरिटी नहीं थी। डीएसपी ने जब ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने आगे बढ़ाते हुए उसे उनके ऊपर ही चढ़ा दिया। एक ट्वीट में हरियाणा पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि हत्यारों को जल्दी ही पकड़ा जायेग। सख्त कार्रवाई की जायेगी।
हरियाणा पुलिस का कहना है कि तावड़ू पुलिस स्टेशन को सूचना मिली थी कि पंचगांव की पहाड़ी में बड़े स्तर पर इलिगल माइनिंग चल रहा है। डीएसपी सुरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ पहाड़ी पर रेड मारने पहुंचे। माइनिंग कर रहे माफिया को रोकने का प्रयास किया तो उन लोगों ने पत्थरों से भरा डंपर डीएसपी पर चढ़ा दिया। उस समय डीएसपी सुरेंद्र सिंह अपनी सरकारी गाड़ी के पास खड़े थे। डंपर की टक्कर से वह नीचे गिर गये। डंपर उनके ऊपर से निकल गया।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा, 'DSP तावडू (नूंह) सुरेंद्र सिंह जी की हत्या के मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं। एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।' वहीं होम मिनिस्टर अनिल विज ने सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। अनिल विज ने कहा, 'खनन माफिया को किसी हालत में बख्शा नहीं जायेगा। आसपास के जिलों की फोर्स भी लगानी पड़ी तो लगाई जायेगी।'
अक्तूबर में होने वाले रिटायर
डीएसपी सुरेंद्र सिंह हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव सारंगपुर के रहने वाले थे। सुरेंद्र सिंह 12 अप्रैल 1994 को हरियाणा पुलिस में ASI के पद पर बहाल हुए थे। प्रमोशन पाकर डीएसपी बने थे। वह 31 अक्टूबर को रिटायर होने वाले थे।
छोटे भाई से किया था जल्दी घर आने का वादा
डीएसपी सुरेन्द्र सिंह मंगलवार सुबह ही उन्होंने अपने छोटे भाई से फोन पर बात करते हुए जल्द घर आने का वादा किया था।सुरेन्द्र सिंह की मौत की खबर मिलते ही उनके घर में मातम का माहौल छा गया। सुरेन्द्र के छोटे भाई और ऑपरेटिव बैंक में ऑफिसर अशोक ने बताया कि आज सुबह 8:00 बजे ही बड़े भाई से फोन पर बातचीत हुई थी, उन्होंने बोला था कि जल्दी घर आऊंगा। बता दें कि डीएसपी सुरेंद्र के दो बच्चे हैं। उनकी एक बेटी बेंगलुरु में बैंक में ऑफिसर है और बेटा कनाडा में पढ़ाई कर रहा है।