सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची सीबीआइ टीम
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच के लिए गुरुवार शाम सीबीआइ टीम नई दिल्ली से मुंबई पहुंच गई है। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में दर्ज एफआइआर में सीबीआई ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती समेत कई लोगों को एक्युज्ड बनाया है।
- पुलिस कमिश्नर करेंगे CBI को सहयोग
मुंबई।बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच के लिए गुरुवार शाम सीबीआइ टीम नई दिल्ली से मुंबई पहुंच गई है। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में दर्ज एफआइआर में सीबीआई ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती समेत कई लोगों को एक्युज्ड बनाया है।
मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने सुशांत मामले को लेकर स्टेट के होम मिनिस्टर अनिल देशमुख के साथ मंत्रालय में बैठक की। सीबीआई जांच में मुंबई पुलिस के सहयोग करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कमिश्नर ने कहा कि बिल्कुल, हम सहयोग करेंगे।
सीबीआई की टीम के मुंबई पहुंचने पर बीएमसी के अफसर ने कहा कि उन्हें क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय कि पिछले दिनों जब पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच के लिए बिहार पुलिस के आइपीएस अफसर विनय तिवारी मुंबई पहुंचे थे, तो उन्हें बीएमसी अफसरों ने क्वारंटाइन कर दिया था। इसके बाद, मामले ने तूल पकड़ा और बिहार गवर्नमेंट ने मामले की जांच की सीबीआई की सिफारिश कर दी थी।
ईडी ने रूमी जाफरी का बयान दर्ज किया
सुशांत मौत से संबंधित मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने फिल्मकार रूमी जाफरी का बयान दर्ज किया। जाफरी सुबह करीब 11.30 बजे यहां बल्लार्ड एस्टेट में स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के ऑफिस पहुंचे थे।सोर्सेज के अनुसार जाफरी से सुशांत सिंह को लेकर उनकी आगामी फिल्म की योजना तथा फाइनेंस के बारे में पूछताछ की गई। इसके पहले जाफरी से मुंबई पुलिस ने भी पूछताछ की थी, जो सुशांत मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) की जांच कर रही थी। ईडी इस मामले में रिया व उनकी फैमिली मेंबर समेत कईयों का बयान पहले ही दर्ज कर चुकी है।
फ्लैश बैक
उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले 14 जून को मुंबई के बांद्रा में एक अपार्टमेंट में अपने फ्लैट में फंदे से झूलते पाये गये थे। मुंबई पुलिस मामले को यूडी केस मानकर जांच कर रही है। सुशांत के पिता ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन रिया व उनकी फैमिली मेंबर समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। एफआइआर में अपने बेटे के बैंक अकाउंट से लगभग 15 करो़ड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप भी लगाया है। ईडी इसी एफआइआर के आधार पर मनी लांड्रिंग की जांच कर रहा है। सुशांत मौत की जांच को लेकर मुंबई पुलिस व बिहार पुलिस में विवाद छिड़ गया था। रिया चक्रवर्ती ने अपने खिलाफ पटना में दर्ज केस को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
सुशांत के पिता ने बिहार के सीएम नीतिश कुमार से मामले की सीबीआइ जांच की मांग की। बिहार गवर्नमेंट ने सेंट्रल से मामले की सीबीआइ जांच की सिफारिश कर दी। सेंट्रल ने बिहार की सिफारिश मंजूर कर सीबीआइ जांच के आदेश दे दिये। रिया की याचिका के खिलाफ बिहार गवर्नमेंट व सुशांत के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में कैवियट दायर कर दी थी। रिया के समर्थन में महाराष्ट्र गवर्नमेंट भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गयी। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को जबाव दाखिल करने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सीबीआइ जांच के आदेश दे दिये। इसी आधार पर अब सीबीआइ केस की जांच कर रही है।