IIT ISM Dhanbad Placement: आइआइटी आइएसएम के 73.94 परसेंट स्टूडेंट्स को मिला प्लेसमेंट

प्लेसमेंट के मामले में आइआइटी आइएसएम धनबाद के इंवायरमेंट साइंस एंड इंजीनियरिंग ने कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग को पीछे छोड़ दिया है।

IIT ISM Dhanbad Placement: आइआइटी आइएसएम के 73.94 परसेंट स्टूडेंट्स को मिला प्लेसमेंट
आइआइटी आइएसएम (फाइल फोटो)।
  • 95.65 परसेंट प्लेसमेंट के साथ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने सबको चौंकाया

धनबाद। प्लेसमेंट के मामले में आइआइटी आइएसएम धनबाद के इंवायरमेंट साइंस एंड इंजीनियरिंग ने कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग को पीछे छोड़ दिया है। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में इस विभाग में अभी तक सबसे अधिक 95.65 परसेंट प्लेसमेंट हुआ है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand Liquor Scam:नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह ने IAS विनय चौबे की वाइफ के अकाउंट में 1.26 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया

बीटेक डबल मेजर, बीटेक ड्यूल डिग्री में एनवायरमेंट साइंस के छात्रों का शत प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है। वहीं एमटेक प्रोग्राम में सबसे आगे सिविल इंजीनियरिंग विभाग सबसे से आगे है।सिविल इंजीनियरिंग एमटेक के 90 परसेंट से अधिक स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ है। इस सेशन में अबतक कुल 1389 स्टूडेट्स में से 1027 को विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव (प्री-प्लेसमेंट ऑफर सहित) प्राप्त हुए हैं। इस तरह संस्थान का कुल प्लेसमेंट73.94 परसेंट रहा।
आइआइटी आइएसएम धनबाद के 73.94 परसेंट स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट (नौकरी) मिली है। इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, मिनिरल एंड मेटलर्जी और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 80 परसेंट प्लेसमेंट हुआ है। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में 95.65 परसेंट प्लेसमेंट के साथ एनवायरमेंट साइंस एंड इंजीनियरिंग सबसे आगे है।
कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स टॉप पर
विभागवार संख्या के लिहाज से सबसे अधिक प्लेसमेंट बीटेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के स्टूडेंट्स को हुआ है। अबतक 142 स्टूडेंट्स में से 124 को नौकरी मिली। इससे यह ब्रांच 87.32 परेंसट प्लेसमेंट के साथ सबसे आगे रही। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 112 में से 98 स्टूडेंट्सका सलेक्शन हुआ (87.50 परसेट) रहा है. जबकि एनवायरमेंट साइंस इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने 23 में 22 स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट दिलाकर 95.65 परसेट सफलता प्राप्त की, जो इस साल का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। केमिकल इंजीनियरिंग 58.33,सिविल इंजीनियरिंग 55.32, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 80.77, इंजीनियरिंग फिजिक्स 56.25, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 68.69, माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग 74.36, मिनिरल्स एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग 86.67, माइनिंग इंजीनियरिंग 68.48 और पेट्रोलियम इंजीनियरिंग 77.14 परसेंट प्लेसमेंट रहा है।
कम प्रदर्शन करने वाले ब्रांच
डेटा एनालिटिक्स एमटेक में किसी भी स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट नहीं हो सका है।वहीं माइनिंग इंजीनियरिंग एमटेक में सिर्फ 25 परसेंट और अप्लाइड जियोफिजिक्स एमटेक – अर्थक्वेक साइंस एंड इंजीनियरिंग में भी मात्र 25 परसेंट स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट मिला है।
डबल मेजर और बीटेक एमटेक सबजेक्ट में 100 परसेंट सफलता
डबल मेजर सबजेक्ट के छह में से सभी छह स्टूडेंट्स को नौकरी मिली। इसी प्रकार बीटेक एमटेक के 11 में से 11 स्टूडेंट्स को भी नौकरी मिली. इनमें केमिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स व पर्यावरण इंजीनियरिंग शामिल हैं।
एमएससी कार्यक्रमों में रिजल्ट
एमएससी (भौतिकी) के सभी 13 स्टूडेंट्स को नौकरी मिली (100 परसेंटत), जबकि एमएससी (गणित एवं कम्प्यूटिंग) में 69.44 परसेट और एमएससी (केमिकल) में 81.82 परसेंट स्टूडेट्स का सलेक्शन हुआ है।
लैंगिक भागीदारी
कुल 1027 प्लेस हुए स्टूडेंट्स में 218 छात्राएं और 809 छात्र शामिल हैं। कंप्यूटर साइंस में 23 छात्राओं का चयन हुआ, जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स में 18 छात्राएं प्लेस हुईं है। पर्यावरण इंजीनियरिंग में भी पांच छात्राओं को सफलता मिली. एमबीए (बिजनेस एनालिटिक्स) में 87.50 परसेंट (16 में से 14 छात्र) और एमबीए (जनरल) में 69.23 परसेंट (39 में से 27 छात्र) को नौकरी मिली है।