बिहार: हाजीपुर में HDFC Bank में एक करोड़ 19लाख रुपये की डकैती, बैंक खुलते आये घुसे क्रिमिनल, बोरे और बैग में भर कर ले गये कैश
वैशाली जिले के हाजीपुर में एचडीएफसी बैंक की जरुआ ब्रांच से क्रिमिनलों ने गुरुवाप को एक करोड़ 19 लाख रुपये लूट लिये हैं। बैंक खुलते ही घुसे क्रिमिनलों ने वहां मौजूद स्टाफ व कस्टमर को बंधक बना लिया। बोरे व बैग में कैश डालकर भाग निकले।
पटना। वैशाली जिले के हाजीपुर में एचडीएफसी बैंक की जरुआ ब्रांच से क्रिमिनलों ने गुरुवाप को एक करोड़ 19 लाख रुपये लूट लिये हैं। बैंक खुलते ही घुसे क्रिमिनलों ने वहां मौजूद स्टाफ व कस्टमर को बंधक बना लिया। बोरे व बैग में कैश डालकर भाग निकले। बिहार की इस सबसे बड़ी बैंक लूट से पुलिस हरकत में हैं।
बताया जाता है कि दो बाईक से पांच क्रिमिनल पहुंचे। निर्धारित समय पर बैंक खुलते ही पांचों अंदर इंटर कर गये। बैंक के गेट को अंदर से बंद कर क्रिमिनलों गन प्वा इंट पर बैंककर्मियों और एक कस्टमर को बंधक बना लिया। बैंक से एक करोड़ 19 लाख रुपये बोरे और बैग में भर लिये। एक कस्टमर के पास से 44 हजार रुपए भी लूट लिये। इसके बाद वे पांचों क्रिमिनल फरार हो गये।
क्रिमिनलों के जाने के बाद बैंक स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष कुमार व लोकल पुलिस बैंक पहुंची। सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिली क्रिमिनलों के हुलिया की जानकारी के आधार पर रेड कर रही है।