बेटी हो तो रोहिणी आचार्या जैसी' लालू प्रसाद यादव की किडनी डोनर बिटिया पर BJP लीडर्स को भी हो रहा गर्व
बिहार के एक्स सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट सफलता पूर्वक संपन्न हो गया है। वे सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में एडमिट हैं।लालू की सर्जरी की चर्चा राजनीतिक गलियारों में भी है। आम व खास के साथ-साथ विरोधी दल के नेता भी बेटी रोहिणी आचार्य की तारीफ कर रहे हैं। रोहिणी ने ही अपने पिता को किडनी डोनेट की है।
- बेटियां यूं ही नहीं होतीं पापा की परी
पटना। बिहार के एक्स सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट सफलता पूर्वक संपन्न हो गया है। वे सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में एडमिट हैं।लालू की सर्जरी की चर्चा राजनीतिक गलियारों में भी है। आम व खास के साथ-साथ विरोधी दल के नेता भी बेटी रोहिणी आचार्य की तारीफ कर रहे हैं। रोहिणी ने ही अपने पिता को किडनी डोनेट की है।
यह भी पढ़ें:नई दिल्ली: मेट्रो में टिफिन गिरा तो रुमाल से साफ करने लगा फर्श, वीडियो वायरल
“बेटी हो तो रोहणी आचार्य जैसी” गर्व है आप पर… आप उदाहरण होंगी आने वाले पीढ़ियों के लिए । pic.twitter.com/jzg3CTSmht
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 5, 2022
सेंट्रल मिनिस्टर गिरिराज सिंह नेट्वीट किया, 'बेटी हो तो रोहणी आचार्य जैसी, गर्व है आप पर... आप उदाहरण होंगी आनेवाली पीढ़ियों के लिए।'
मुझे भगवान ने बेटी नहीं दी,आज रोहिणी आचार्य को देखकर सचमुच भगवान से लड़ने का दिल कर रहा है है,मेरी नानी हमेशा कहती थी,बेटा से बेटी भली जो कुलवंती हो pic.twitter.com/j0WSMfckjL
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) December 5, 2022
बीजेपी के गोड्डा के एमपी डॉक्टर निशिकांत दुबेने ट्वीट किया, 'मुझे भगवान ने बेटी नहीं दी, आज रोहिणी आचार्य को देखकर सचमुच भगवान से लड़ने का दिल कर रहा है, मेरी नानी हमेशा कहती थी, बेटा सेबेटी भली जो कुलवंती हो।'
सिंगापुर के हॉस्पिटल में हुए ऑपरेशन में रोहिणी ने अपने पिता को किडनी दी है। लालूके बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पिता के सफल ऑपरेशन की जानकारी सोमवार को दी थी। सफल सर्जरी के बाद लालू और उनकी बेटी दोनों ही हॉस्पिटल में रिकवर हो रहे हैं।
शहर से कस्बे तक रोहिणी आचार्या की चर्चा
रोहिणी आचार्या ने अपने पिता राजनेता लालू प्रसाद यादव को अपनी किडनी दान देकर बता दिया कि बेटियां यूं ही पापा की परी नहीं होतीं। यूं नहीं उन्हें मां का रूप माना जाता। पिता के जीवन के लिए बेटियां अपनी जान तक कुर्बान कर सकती हैं।
रोहिणी का पिता प्रेम की चर्चा शहर से लेकर कस्बाई इलाकों में हो रही है। बेटियां, रोहिणी के इस साहसिक कार्य के कारण खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। अभिभावक अपनी बेटियों पर फख्र कर रहे हैं। रोहिणी के इस उदाहरण से लोग बेटियों को पहाड़ समझने वालों को आइना दिखा रहे हैं। भ्रूण हत्या, जन्म के साथ तिरस्कार के सामाजिक कुविचार पर सुविचार का प्रकाश दिखा रहे हैं।
आरजेडी सुप्रीमो की बड़ी बेटी मीसा भारती ने सर्जरी के बाद कुछ फोट भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तेजस्वी ने लिखा, 'पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होनेके बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद।' उन्होंने भी पिता का एक वीडियो शेयर किया।