PPF पर 7.1 परसेंट और NSC पर 6.8 परसेंट की रेट से Interest मिलना जारी रहेगा, घर बैठे चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस
सेंट्रल गर्वमेंट ने PPF और NSC सहित विभिन्न अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर Interest रेट में जनवरी से मार्च तिमाही के लिए कोई परिवर्तन नहीं किया है। से जुड़ी नोटिफिकेशन जारी करता है। इस Interest रेट पर इनवेस्टर्स को अगली तिमाही में रिटर्न मिलता है।
नई दिल्ली। सेंट्रल गर्वमेंट ने PPF और NSC सहित विभिन्न अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर Interest रेट में जनवरी से मार्च तिमाही के लिए कोई परिवर्तन नहीं किया है। से जुड़ी नोटिफिकेशन जारी करता है। इस Interest रेट पर इनवेस्टर्स को अगली तिमाही में रिटर्न मिलता है।
Fixed deposit पर Interest रेट में कमी के बीच सरकार ने आम लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय छोटी अवधि की बचत योजनाओं पर Interest रेट को यथावत रखा है। गवर्नमेंट के इस फैसले के बाद पीपीएफ पर 7.1 परसेंट और एनएससी पर 6.8 परसेंट की रेट से Interest मिलना जारी रहेगा। फाइनेंस मिनिस्टरी तिमाही आधार पर Short term savings schemes पर Interest रेट से जुड़ी नोटिफिकेशन जारी करता है।
EPFO ने शुरू किया EPF अकाउंट्स में Interest क्रेडिट करना, घर बैठे चेक करें अपना PF Balance,EPFO के छह करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स को मिलेगा लाभ
नई दिल्ली। सेंट्रल लेबर मिनिस्टर संतोष गंगवार ने गुरुवार को कहा कि पीएफ खाताधारकों के प्रोविडेंट फंड खातों में जमा रकम पर वित्त वर्ष 2019-20 का Interest आज से क्रेडिट करने का काम शुरू कर दिया गया है। इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। EPFO के इस फैसले से छह करोड़ से अधिक ईपीएफ सब्सक्राइबर्स को फायदा मिलेगा।
न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार गंगवार ने कहा कि विभाग ने इस तरह के इंतजामात किये हैं, जिससे सब्सक्राइबर्स को गुरुवार से ही लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।गंगवार ने कहा है, ''हम जानते हैं कि 2020 में परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं रहीं। हमने जब 2020 की शुरुआत में कहा था कि हम वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रोविडेंट फंड पर 8.5 परसेंट की रेट से Interest देने की कोशिश करेंगे तो लोगों को आश्चर्य हुआ था। आज मैं उस वादे को पूरा कर रहा हूं।
इससे पहले पीटीआइ की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि मिनिस्टरी ने कर्मचारी भविष्य निधि खातों पर 8.5 परसेंट की रेट से Interest को नोटिफाई करने का निर्णय किया है। इस मामले में वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद श्रम मंत्रालय ने यह फैसला किया है।इस साल मार्च में गंगवार की अध्यक्षता वाले सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ईपीएफ पर 8.5 परसेंट की Interest रेट को अपनी मंजूरी दे दी थी। इससे पहले सितंबर में ईपीएफओ ने Interest की राशि को दो अलग-अलग किस्त में भेजने का निर्णय किया था। बाद में मिनिस्टरी ने 8.5 परसेंट की पूरी रकम सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में एक किस्त में देने का निर्णय किया था।
घर बैठे चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस
पीएफ सब्सक्राइबर्स घर बैठे SMS या मिस्ड कॉल के साथ-साथ उमंग ऐप और यूनिफाइड पोर्टल से पीएफ बैलेंस पता कर सकते हैं। फोन नंबर 011-22901406 पर मिस्ड कॉल के जरिए पीएफ बैलेंस पता कर सकते हैं।फाइनेंस मिनिस्टरी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर Interest रेट को तीसरी तिमाही की नोटिफिकेशन में जारी दर पर यथावत रखा गया है।
सरकार की इस नोटिफिकेशन के अनुसार पांच साल के सीनीयर सिटीजन बचत योजना पर ब्याज की दर को 7.4 परसेंटपर बनाये रखा गया है। सीनीयर सिटीजन्स से जुड़ी इस स्कीम पर तिमाही आधार पर Interest का पेमेंट किया जाता है। सेविंग डिपोजिट पर Interest रेट को सालाना चार परसेंट पर बनाये रखा गया है।
इसी तरह लड़कियों से जुड़ी बचत योजना सुकन्या समृद्धि योजना पर तीसरी तिमाही की तरह चौथी तिमाही में भी 7.6 परसेंट की Interest रेट मिलना जारी रहेगा।सरकार ने इसी प्रकार किसान विकास पत्र (केवीपी) पर ब्याज की सालाना दर को 6.9 परसेंट पर बरकरार रखा है। वहीं, एक से पांच साल के टर्म डिपोजिट पर Interest रेट 5.5-6.7 परसेंट के बीच बनी हुई है। दूसरी ओर पांच साल के रेकरिंग डिपोजिट पर Interest रेट 5.8 परसेंट पर है।