IND vs ENG: सिराज और प्रसिद्ध की घातक गेंदबाजी, भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को पांच रन से हराया, सीरीज ड्रॉ
द ओवल टेस्ट में भारत ने मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार बॉलिंग से इंग्लैंड को हराकरपांच मैंचों की सीरीज दो-दो से ड्रॉ कर दी। रोमांचक मुकाबले में सिराज ने 5 विकेट झटके, प्रसिद्ध ने दबाव बनाया।

- भारत ने द ओवल में परचम लहराया
- जो रूट और हैरी ब्रूक का सेंचुरी बेकार
ओवल( लंदन)। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रोमांचक मोड़ तब आया जब मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड की लगभग तय मानी जा रही जीत को छीन लिया। भारत ने द ओवल में खेले गये पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराकर सीरीज दो-दो से ड्रॉ करा ली है। भारत ने ये मैच छह रनों से जीता और इंग्लैंड को 367 रनों पर ही ढेर कर दिया।
यह भी पढ़ें:Shibu Soren : झारखंड की सबसे बड़ी 'पॉलिटिकल फैमिली', आंदोलन से मिली संजीवनी, बन गयी 'दिशोम गुरु' की छवि
इंग्लैंड को जीतने के लिए 374 रनों की जरूरत थी। टीम जीत के बेहद करीब आ गयी थी। इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 35 रन बनाने थे, जबकि भारत जीत से चार विकेट दूर था। दिन का पहला ओवर करने पहुंचे प्रसिद्ध कृष्णा की पहली दो गेंदों पर चौके लगे। अब इंग्लैंड जीत से महज 27 रन दूर था, लेकिन अगले दो ओवर में सिराज ने जैमी स्मिथ और जेमी ओवर्टन का विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया।
इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को बोल्ड कर दिया। इस वजह से चोटिल क्रिस वोक्स एक हाथ से बैंटिंग करने पहुंचे। इंग्लैंड की पारी फिर संभलती दिखाई दी, जब एटकिंसन ने सिराज की बॉल पर सिक्स मार दिया, लेकिन सिराज ने अगले ओवर में उन्हें बोल्ड करके मैच भारत के नाम कर दिया। रूट और हैरी ब्रूक ने 195 रनों की पार्टनरशीप कर भारत को जीत से दूर कर दिया था। हालांकि, जैसी ही आकाशदीप ने ब्रूक को आउट किया वहां से भारत ने वापसी की। जो रूट को प्रसिद्ध कृष्णा ने पवेलियन भेज भारत को राहत की सांस दी। इसके बाद मैच बराबरी का हो गया था। मैच के चौथे दिन खराब रौशनी के कारण खेल रोक दिया गया था। बारिश आ गयी जिसके चलते स्टम्प्स की घोषणा कर दी गयी। पांचवें दिन भारतीय बॉलर्स ने इंग्लैंड के बाकी बचे चार विकेट गिरा जीत हासिल की।
सिराज-प्रसिद्ध की बॉलिंग ने पलटा मैच
पांचवें दिन इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 339 रनों के साथ की। मोहम्मद सिराज ने जेमी स्मिथ को विकेटकीपर ध्रुव जुरैल को आउट कर भारत को मैच में ला दिया। वह दो रन बनाकर आउट हुए। सिराज ने ही फिर जेमी ओवरटन को अपना शिकार बना इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा दिया। उन्होंने नौ रन बनाये। कृष्णा ने फिर जोश टंग को बिना खाता खोले बोल्ड कर इंग्लैंड का नौंवां विकेट गिरा दिया।
टीम इंडिया ने इतने कम रनों से पहली बार जीती मैच
क्रिस वोक्स टूटे हाथ से बैटिंग करने आये, लेकिन दूसरे छोर पर गस एटकिसंन आउट हो गए। सिराज ने उन्हें बोल्ड कर दिया। वह 17 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने इंग्लैंड के जीत रोक अपनी सबसे करीबी जीत हासिल की। टीम इंडिया ने इतने कम रनों से अभी तक कोई मैच नहीं जीता था।
भारतीय टीम की बैकफुट से वापसी
हैरी ब्रूक ने तूफानी पारी खेल भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था। उनका विकेट भारत को पहले मिल गया होता, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर मोहम्मद सिराज ने फाइन लेग पर उनका कैच लेने के बाद पैर बाउंड्री से टच कर दिया। ये भारत के लिए इस मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और फिर ब्रूक ने तूफानी रफ्तार में रन बना शतक ठोक दिया। उन्होंने 98 बॉलपर 14 चौके और दो छक्कों की मदद से 111 रन बनाये।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने उनका साथ दिया। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 195 रनों की पार्टनरशीप की। रूट ने अपने टेस्ट करियर का 39वां शतक जमाया। उन्होंने 152 गेंदों का सामना कर 12 चौकों की मदद से 105 रन बनाये। इन दोनों की पूरी मेहनत भारतीय गेंदबाजों ने पांचवें दिन पानी फेर दिया।
भारत ने इस मैच की पहली पारी खेल 224 रन बनाये थे। इंग्लैंड के बल्लेबाज पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा चले नहीं थे। पूरी टीम 247 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने अपनी दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के 118, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के 53-53 रनों के दम पर 396 रन बनाए थे और इंग्लैंड को मजबूत स्कोर दिया था जिसे वो हासिल नहीं कर पायी।
सिराज-प्रसिद्ध ने मिलकर 17 विकेट लिए, ओवल टेस्ट के पांच प्लेयर भारत को हारा हुआ मैच जिताया
मोहम्मद सिराज: लास्ट दिन 3 विकेट लिये, मैच में नौ विकेट
लास्ट दिन इंग्लैंड को 35 रन बनाने थे।चार विकेट बाकी थे। जैमी ओवर्टन ने प्रसिद्ध कृष्णा पर लगातार दो चौके लगाकर दबाव बनाया। भारतीय कप्तान गिल ने मोहम्मद सिराज को बॉल थमाई। उन्होंने अपने पहले ओवर में ही जैमी स्मिथ (2 रन) को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करा दिया। अगले ओवर में जैमी ओवर्टन (9 रन) को पवेलियन भेजकर अंग्रेजों को दबाव में डाल दिया। जब इंग्लैंड जीत से मात्र सात रन दूर था, तब सिराज ने आखिरी उम्मीद गस एटकिंसन (17 रन) को यॉर्कर पर बोल्ड करके भारत को जीत दिला दी। उन्होंने ओवल टेस्ट में कुल नौ विकेट झटके। उन्हें पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट मिले। सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वे इस सीरीज के सबसे सफल बॉर रहे जिन्होंने कुल 23 विकेट झटके।
प्रसिद्ध कृष्णा: रूट को आउट करके इंग्लैंड को परेशानी में डाला
जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के कारण प्रसिद्ध कृष्णा को इस मुकाबले में मौका मिला। उन्होंने दोनों पारियों में चार-चार विकेट लेकर अपने सलेक्शन को पूरी तरह जस्टिफाई भी किया। पहली पारी में उन्होंने ओपनर जैक क्रॉली, जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन और गस एटकिंसन के विकेट लिए। वहीं, दूसरी पारी में प्रसिद्ध ने बेन डकेट, जो रूट, जैकब बेथेल और जोश टंक को पवेलियन भेजा। दूसरी पारी में उन्होंने रूट का विकेट तब निकाला जब यह स्टार बल्लेबाज अकेले दम पर इंग्लैंड को जीत दिलाने में लगा था। चौथे दिन के खेल में उन्होंने रूट के बाद युवा बल्लेबाज जैकब बेथल का विकेट भी निकाला और यहां से इंग्लैंड की टीम प्रेशर में आ गयी।पांचवें दिन के खेल में चार में से तीन विकेट मोहम्मद सिराज ने निकाले तो प्रसिद्ध ने भी जोश टंग को आउट कर अहम कामयाबी हासिल की।
वाशिंगटन सुंदर: 39 बॉल में फिफ्टी, इंग्लैंड को 374 का टारगेट
तीसरा दिन:.भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 357 के स्कोर पर आठ विकेट गंवा दिये थे। रवींद्र जडेजा 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसी स्कोर पर जोश टंग ने मोहम्मद सिराज को भी पवेलियन भेज दिया। अब आखिरी विकेट ही बचा था और टीम इंडिया के पास 334 रन की बढ़त थी, जो जीत के लिए काफी नहीं थी। यहां से वाशिंगटन सुंदर ने विस्फोटक बैटिंग शुरू की। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा के साथ आखिरी विकेट के लिए 25 बॉल पर 39 रन की पार्टनरशीप की और टीम का स्कोर 396 रन पहुंचा दिया। इस तरह टीम इंडिया 374 रन का टारगेट सेट करने में कामयाब हुई।
यशस्वी जायसवाल: सेंचुरी से भारत को दिलायी मजबूत शुरुआत
भारत पहली पारी में 23 रन से पिछड़ रहा था। यहां से वापसी करने के लिए टीम को दूसरी पारी में बड़े स्कोर की जरूरत थी, लेकिन ओपनर केएल राहुल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। टीम इंडिया पर दबाव था क्योंकि दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत के दो बैटर पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे में यशस्वी जायसवाल ने 164 बॉल पर 118 रन की शतकीय पारी खेली और पारी को संभाला। उन्होंने नाइट वॉचमैन आकाश दीप के साथ तीसरे विकेट के लिए 150 बॉल पर 107 रन की पार्टनरशीप की। इस साझेदारी ने भारत की वापसी कराई। यशस्वी जायसवाल पहली पारी में मात्र 2 रन पर आउट हो गये थे।
आकाश दीप: दो बड़ी पार्टनरशिप तोड़ी, फिफ्टी बनायी
आकाश दीप ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों मोर्चों पर अहम योगदान दिया। पहला विकेट, बेन डकेट (43 रन): दूसरा दिन...इंग्लिश ओपनर्स पहली पारी में तेजी से रन बना रहे थे। 12 ओवर के बाद इंग्लिश टीम का स्कोर 92 रन पहुंच गया था। यहां आकाश दीप ने बेन डकेट को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। उन्होंने ओपनिंग पार्टनशिप को ब्रेक किया। इससे इंग्लैंड के रन रेट पर अंकुश लगा।
दूसरा विकेट, हैरी ब्रूक (111 रन): चौथा दिन...374 रन का टारगेट चेज कर रही इंग्लैंड का स्कोर 290 पार हो गया था। हैरी ब्रूक और जो रूट चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी कर चुके थे। यहां आकाश दीप ने हैरी ब्रूक (111 रन) को बोल्ड किया और पार्टनरशिप ब्रेक की। इस साझेदारी के टूटने के बाद भारत की मैच में वापसी हुई।
नाइट वॉचमैन बनकर बैटिंग करने उतरे, फिफ्टी लगायी
तीसरे दिन नाइट वॉचमैन के रूप में खेलने उतरे आकाश दीप ने 66 रन बनाये। भारत को दूसरी पारी में बिखरने से बचाया। उन्होंने ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ 107 रन की पार्टनरशीप भी की।