Israel Hamas War : गाजा में रिफ्यूजी कैंप पर हवाई हमला, बमबारी में 50 लोगों की मौत
इजरायल व हमास के बीच लड़ाई दिनोंदिन तेज होती जा रही है। गाजा स्थित रिफ्यूजी कैंप पर इजरायल के हवाई हमले में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी गाजा के हेल्थ मिनिस्टरी की ओर से जारी बयान में दी गई है।
यरुशलम(गाजा)। इजरायल व हमास के बीच लड़ाई दिनोंदिन तेज होती जा रही है। गाजा स्थित रिफ्यूजी कैंप पर इजरायल के हवाई हमले में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी गाजा के हेल्थ मिनिस्टरी की ओर से जारी बयान में दी गई है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: कांग्रेस लीडर रणविजय सिंह के बेटे ने एक्स MLA के बेटा पर पिस्टल चमकाया
बयान के अनुसार उत्तरी गाजा स्ट्रिप पर स्थित रिफ्यूजी कैंप पर इजरायल ने बमबारी की है। इसमें 50 सेज्यादा लोगों की मौत हो गई। लगभग 150 लोग घायल हुए हैं, जबकि दर्जनों मलबे में दबेहुए हैं। रिफ्यूजी कैंप से 47 बॉडी निकाले गये हैं। फोटो में दिख रहा है कि हवाई हमले से एक बड़ा गड्डा बना गया है। आस-पास की इमारतें गिरकर मलबा बन गई हैं। वहीं लोग इधर-उधर भागकर अपनी जान बचा रहे हैं। रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गाजा में हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि यह हवाई हमला इजरायल ने किया है।
हमास कमांडर था असली निशाना
गाजा के इंडोनेशियाई हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अतेफ अल-कहलौत ने सीएनएन को बताया कि सैकड़ों घायल लोग हॉस्पिटल पहुंचे है। कई अभी भी मलबे के नीचे हैं। वहीं, सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इजरायली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने मंगलवार को कहा कि गाजा में रिफ्यूजी कैंप में असली टार्गेट हमास का कमांडर था।
गाजा हजारों मासूम बच्चों का कब्रिस्तान बना
यूनाइटेड नेशंस ने कहा है कि गाजा हजारों मासूम बच्चों का कब्रिस्तान बन गया है। यूएन चिल्ड्रंस एजेंसी यूनिसेफ ने कहा है कि बमबारी के चलते यहां पर बच्चों की जिंदगी खतरे में पड़ गयी है। यूनिसेफ के बयान में कहा गया है कि बमबारी के अंधेरों में बचपन जैसे गुम हो गया है। संस्था के प्रवक्ता जेम्स एल्डर ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी चिंता यह है कि बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हो रही है। पहले दर्जन भर, फिर सैकड़ों और अब हजारों बच्चे मारे जा रहे हैं। गाजा में सात अक्टूबर से शुरू हुए इजरायली हमले के बाद से अभी तक 8525 लेाग मारे जा चुके हैं।
हमास के साथ जंग जारी
इजरायली बलों ने मंगलवार को उत्तरी गाजा में हमास के आतंकवादियों और बुनियादी ढांचे पर जमीनी हमला किया। इजरायली आर्मी लगातार हवाई हमले भी कर रही है। आर्मी का कहना है कि तीन सप्ताह पहले शुरू हुए युद्ध के बाद से उत्तरी गाजा से लगभग आठ लाख लोग पलायन कर चुके हैं। इजराइली आर्मी, इसके टैंक और बख्तरबंद वाहन सोमवार को गाजा के अंदरूनी इलाकों तक पहुंच गये। उन्होंने हमास के आतंकवादियों द्वारा बंदी बनाई गई एक सैनिक को मुक्त करा लिया था।
सात लाख फलस्तीनी स्कूलों में ले रहे आश्रय
इजरायल-हमास युद्ध के कारण पौने सात लाख फलस्तीनी स्कूलों और अन्य सुविधा केंद्रों में आश्रय लिए हुए हैं। इस क्षेत्र से आधे से अधिक 23 लाख फलस्तीनी अपने घरों से भाग गये हैं। इनमें से हजारों ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित स्कूलों में बने आश्रय स्थलों या अस्पतालों में हजारों घायल रोगियों के साथ शरण ली है। इस पर डाक्टरों ने चिंता जताई है।फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए का कहना है कि लगभग 6,72,000 फलस्तीनी इसके स्कूलों और अन्य सुविधा केंद्रों में आश्रय लिए हुए हैं, जो उनकी क्षमता से चार गुना अधिक है। इजरायली घेराबंदी के कारण बुनियादी चीजों की आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे लोगों को भोजन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। सप्ताहांत में हजारों लोग भोजन की तलाश में सहायता गोदामों में घुस गये।