जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी को मार गिराया, पत्थरबाजी,आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़
श्रीनगर के लावेपुरा एरिया में सुरक्षाबलों ने बुधवार को एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया है। दूसरी ओर सुरक्षा बलों ने एलओसी के पास दब्बी गांव में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए आर्म्स, कारतूस और विस्फोटक सामग्री भी बरामद किये हैं।
- LOC के समीप आतंकी ठिकाने से आर्म्स, कारतूस और विस्फोटक बरामद
श्रीनगर। श्रीनगर के लावेपुरा एरिया में सुरक्षाबलों ने बुधवार को एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया है। दूसरी ओर सुरक्षा बलों ने एलओसी के पास दब्बी गांव में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए आर्म्स, कारतूस और विस्फोटक सामग्री भी बरामद किये हैं।
मध्य कश्मीर के जिला श्रीनगर के होकारसर इलाके में लगभग 16 घंटे तक चली एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने मकान में छिपे तीनों आतंकवादियों को मार दिया है। आइजी कश्मीर विजय कुमार ने तीनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। मारे जाने वाले तीनों आतंकी लश्कर के हैं। उनकी पहचान जुबैर निवासी शोपियां, एजाज निवासी मित्तरगाम पुलवामा और अथर मुश्ताक निवासी पुलवामा के तौर पर हुई है। एनकाउंटर स्थल से तीनों आतंकवादियों की बॉडी व भारी मात्रा में आर्म्स व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।
पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान दो से तीन बार आतंकवादियों को सरेंडर करने का मौका दिया गया परंतु उन्होंने इससे इंकार कर दिया।एनकाउंटर में बाधा डालने के लिए कुछ राष्ट्रविरोधी तत्वों ने सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया। राष्ट्रविरोधी तत्व सड़कों पर उतर गये। उन्होंने सुरक्षाबलों का ध्यान मुठभेड़ से भटकाने के लिए उन पर पथराव भी किया। परंतु सुरक्षाबलों के अतिरिक्त दल ने इन राष्ट्र विरोधी तत्वों को एनकाउंटर स्थल से दूर ही रखा।सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद इलाके को खाली कर दिया है। हाईवे पर वाहनों की आवाजाही भी बहाल कर दी गई है।
होकारसर में यह एननकाउंटर मंगलवार शाम से जारी थी। आतंकवादी हाईवे से सटे एक मकान में छिपे हुए थे।सुरक्षाबलों ने मकान को चारों ओर से घेर लिया ताकि आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार न हो जाएं। घेराबंदी मजबूत होने पर सुरक्षाबलों ने जानबूझकर अभियान को धीमा कर दिया ताकि दूसरे लोगों को इसके कारण कोई नुकसान न पहुंचे। हालांकि रातभर दोनों ओर से रूक-रूककर गोलीबारी होती रही।सुबह एक बार फिर आतंकवादियों को सरेंडर करने का मौका दिया गया। जब इस बार भी उन्होंने नहीं माना तो जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने सुबह 11 बजे तक तीनों आतंकियों को मार गिराया।
दूसरी ओर सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास दब्बी गांव में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए आर्म्स, कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद की। पुंछ के एसएसपी रमेश कुमार अंगरल ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने मेंढर सब-डिविजन के बालाकोट सेक्टर के दब्बी गांव में एलओसी के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी गयी दो पिस्तौल, 70 कारतूस और दो ग्रेनेड बरामद किये है। एसएसपी ने बताया कि पाकिस्तान से जुड़े आतंकियों के तीन सहयोगियों की रविवार को पकड़े के बाद किये गये खुलासे के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया गया। उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन पुंछ में धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की ताक में थे लेकिन आर्मीऔर पुलिस ने उनके इरादों को नाकाम कर दिया।